Thursday 31 January 2019

Google AdSense pin verification process in Hindi


This video about Google AdSense pin verification. when you have completed 10 Dollars in your AdSense account. After that this pin has sent to you by google on your address. In this video described that how to verify google pin in AdSense account. If you want to ask any question related to AdSense verification so that you can comment me.

Sunday 27 January 2019

How mind works ! Motivation video by Suresh Kumar


This is a motivation video. In which video tells how to works our mind. This is related to notational book The magic of Big thinking. Writer of this Book is Dr.Devid Schwartz.

Monday 21 January 2019

सिर में दर्द रहता है तो अपनाये यह उपाय



sir-dard-ke karan,sar-dard-ka-desi-nuskha,headache-pain

सिर में दर्द रहता है तो अपनाये यह उपाय

दोस्तों कभी कभी हमारे सिर में इतना अधिक दर्द होता है कि हमें कुछ भी सूझता नही है। कई बार तो हम सिर दर्द के कारण रात को ठीक से सो भी नही पाते है। सिर दर्द होने के कई कारण होते हैं जैसे अत्यधिक थकान, टेंशन, अनिद्रा और गैस, क़ब्ज इत्यादि। टेंशन और अनिद्रा से सिर दर्द होना तो एक आम बात है। जब आप किसी काम में अधिक दिमाग लगाते हैं अथवा रात को टाइम से नही सोते है तो आपका सिर दर्द होने लगता है।

लेकिन इससे भी अधिक भयानक स्थिति जब होती है। जब आपका सिर दर्द पेट गैस के कारण होने लगता है। जब हमारे पेट में अत्यधिक गैस बनती है और यह गैस कहीं से भी पास नहीं हो पाती हैं। तो यह हमारे दिल और दिमाग में चढ़ती है। उस समय यह हमारे लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकती है।  कई बार इस गैस के कारण हमारे सीने मे तेज़ जलन होने लगती है। कई बार तो हार्टअटैक जैसी समस्याएं भी उत्पन्न होती है। जब यह गैस उपर की ओर बढ़ती है तो सिर में अत्यधिक दर्द होने लगता है और आँखों मे जलन होने लगती है। जिससे किसी भी काम में मन नहीं लगता।  

आइये जानते है कि पेट में होने वाले गैस से किस प्रकार निजात पा सकते हैं-

1. यदि आपके पेट में गैस बनती है तो अपने भोजन में मूली के सलाद का उपयोग करें। मूली का सलाद खाने से हम पेट गैस की समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं। पेट गैस और पीलिया जैसे रोगो के लिए मूली रामबाण के समान है। यदि आप रोज़ाना खाने मे मूली के सलाद का सेवन करते हैं तो आप जिंदगी में कभी भी पेट गैस और पीलिया जैसे रोगों के शिकार नहीं हो सकते हैं।  

2. पेट में गैस होने पर आप जीरा और अजवाइन को गर्म करके पानी के साथ में भी ले सकते हैं।  लेकिन सबसे बेहतरीन उपाय यह है कि आप अपने भोजन में मूली का सेवन करते रहे। इससे आपका पेट हमेशा साफ रहेगा और आप पेट गैस और क़ब्ज जैसी समस्याओं से हमेशा बचे रहेंगे।  


Sunday 20 January 2019

How to prevent Bank Accounts from hacking and frauds


Friends this video about how we can safe our personal information. Because many peoples are robbed by cyber criminal. If you want to safe your bank account then you should not share personal information with any stranger. Because If you tell any information to unknown persons after that that they can easily hack your bank account. Follow these important things to safe your banking.

Sunday 13 January 2019

4 पार्ट टाइम काम जिनसे आप घर बैठे कमा सकते हैं


This video about part time works. If you want to earn by part time.so that you should watch this video. After watching this video you can anything ask about this jobs in comment box.

इनकम टैक्स रिटर्न किसी भरनी चाहिए II Who is liable to file Income Tax Return


This video about who shall be file to income tax return.income tax return file is must to every taxable payer. Because government wants to know income of every citizen. If your income is not taxable then you should also file return. Because you can get many advantages in future by income tax return. So please file your income tax return for your annual income.

Thursday 10 January 2019

क्या आपकी Wife के अकाउंट में भी है पैसा , तो आपको मुसीबत में डाल सकती है यह गलती


THIS VIDEO ABOUT INCOME TAX RETURN CALCULATION IF YOU FILE INCOME TAX RETURN THEN DECLARE ALL INCOME IN RETURN. BECAUSE INCOME TAX DEPARTMENT WANTS TO KNOW ABOUT ALL CLEARFICATION OF EVERY TAXABLE PAYER INCOME.

Wednesday 9 January 2019

जानिए इनकम टैक्स फॉर्म 16 क्या होता है और आपको इसकी कब जरूरत पड़ती है


form 16 income tax,income tax,16a form,फॉर्म 16 क्या होता है,form 16 in hindi,form 16 in bank

जानिए इनकम टैक्स फॉर्म 16 क्या होता है और आपको इसकी कब जरूरत पड़ती है  

दोस्तों यदि आपका कहीं पर टीडीएस कटा हुआ है तो आपको उस टीडीएस का रिफ़ंड लेने के लिए फॉर्म 16 की आवश्यकता पड़ती है। फॉर्म 16 के अंदर आपके कटे हुए टीडीएस की सारी जानकारी होती है।  इसके अंदर आपको अपने पूरे कटे हुए की टीडीएस की जानकारी अथवा जिस व्यक्ति ने टीडीएस काटा हुआ है। उस व्यक्ति का नाम और पैन नंबर इत्यादि की जानकारी मिलती है।  

मान लीजिए आप कही जॉब करते हैं और आपकी इनकम टैक्सेबल रेंज के अंदर आती है। ऐसी स्थिति में कंपनी अपने एम्पलाई की सैलेरी से टीडीएस काटकर गवर्नमेंट के खाते में जमा कर देती है। साल के आखिर में जब आप अपनी इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं। तो उस समय आपको फॉर्म 16 की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि फॉर्म 16 के अंतर्गत कटे हुए टीडीएस की सारी जानकारी होती है। जब आप ऑनलाइन  इनकम टैक्स की रिटर्न में सारे टीडीएस की जानकारी भरकर सबमिट कर देते हैं तो 1 या 2 महीने के अंदर आप का रिफंड आपके खाते में क्रेडिट हो जाता है।  

फॉर्म 16 लेना क्यों आवश्यक होता है  
यदि आप कहीं जॉब करते हैं और वहां पर आपका टीडीएस कट रहा है। लेकिन आप उस अपनी को छोड  रहे हैं तो आपको पुरानी कंपनी से फॉर्म 16 लेना अति आवश्यक होता है और उसे अपनी नयी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में सबमिट करना जरूरी होता है। ताकि आप पुराने फॉर्म 16 मे कटे हुए टीडीएस को रिटर्न मे क्लेम कर सके। कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था जब आपका टीडीएस काटती है तो उनकी यह जिम्मेदारी होती है कि वह आपको फॉर्म 16 दे।  यदि किसी कारणवश आपको फॉर्म 16 नहीं मिल पा रहा है तो आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म 26एस के अंदर भी अपने टीडीएस की जानकारी को देखकर अपनी आयकर रिटर्न में सबमिट कर सकते हैं। फॉर्म 26 एस के अंदर आपके कटे हुए टीडीएस की सारी जानकारी होती है। आपका जहां जहां पर टीडीएस कटा होता है। वह सारा उसके अंदर आपको दिख जाएगा। एक प्रकार से वह हमारी टैक्स पासबुक ही होती है।  

जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर करें।

Monday 7 January 2019

बैंक में फिक्स डिपॉजिट टीडीएस काट लिया है तो जाने कैसे रिफंड मिलेगा

fixed deposit,fixed deposit account,fixed deposit rates,tds on fixed deposit,tds,how to get income tax refund


बैंक में फिक्स डिपॉजिट पर टीडीएस काट लिया है तो जाने कैसे रिफंड मिलेगा

दोस्तों आप जब भी बैंक में फिक्स डिपॉजिट कराने जाते हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि पूरी होने के पश्चात आपको अमाउंट दिया जाता है। उस राशि मे इंटरेस्ट जोड़कर आपको पेमेंट कर दी जाती जाती है। कभी कभी बैंक वाले आपके फिक्स डिपॉजिट से टीडीएस काटकर आपको पेमेंट करते हैं। उस समय आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि बैंक का यह नियम होता है कि यदि आपके फ़िक्स्ड डिपॉज़िट पर 1 साल के अंदर 10000 रूपए  से अधिक इंटरेस्ट बनता है तो वह आपका टीडीएस काटने के लिए बाध्य हैं।  


यदि आप अपना कटा हुआ पैसा वापस प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करनी होगी। जब बैंक आपका टीडीएस काट लेता है तो आपको बैंक से फॉर्म 16 की डिमांड करनी चाहिए। फॉर्म 16 के अंदर आपके TDS की सारी डिटेल्स होती है। जब आप अपनी इनकम टैक्स रिटर्न भरेंगे तो आपको अपनी इनकम टैक्स रिटर्न में कटे हुए टीडीएस की जानकारी भरनी होगी। आपको यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर करनी होगी। जब आप अपनी रिटर्न मे  टीडीएस की जानकारी भरकर सबमिट कर देते हैं तो रिटर्न भरने के 2 या 3 महीने के अंदर आपका पैसा आपको रिफंड के रूप में प्राप्त हो जाता है। यदि इस बारे में आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Friday 4 January 2019

जानिए फॉर्म 15G और 15H जमा करके आप टैक्स भरने से कैसे बच सकते हैं


form-15gh-kya-hai,form-15g,income-tax-form-15g,income-tax-form-15,income-tax-15g-form

जानिए फॉर्म 15G और 15H जमा करके आप टैक्स भरने से कैसे बच सकते हैं

दोस्तों यदि आप बैंक में फ़िक्स्ड डिपॉज़िट करवाते हैं और वहाँ पर यदि आपका इंटरेस्ट 1 साल में 10000 रूपए से अधिक हो जाता है तो आपका टीडीएस काट लिया जाता है। जो लोग बैंक में अपना पैन कार्ड जमा करवा देते हैं।  उनका टीडीएस 10 प्रतिशत काटा जाता है और जो लोग बैंक में अपना पैन कार्ड नहीं जमा करवाते हैं अथवा जिनके पास पैन कार्ड नहीं होता है। ऐसे लोगों का 20 प्रतिशत टीडीएस काट लिया जाता है।  यदि आप बैंक में कटने वाले टीडीएस से बचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक में फॉर्म 15 जमा करवाना होगा।  

आइए जानते हैं कि फॉर्म 15G और 15H क्या होता है। 

फॉर्म 15G उन लोगों के लिए बनाया गया है जो इनकम टैक्स सिलेब के अनुसार अभी आयकर सीमा से कर मुक्त हैं।वित्त बर्ष 2018-2019 के अनुसार जिन लोगों की आय 250000 रुपए तक है। उन्हें टैक्स भरने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग यदि बैंक में फॉर्म 15G जमा करते हैं तो वह फ़िक्स्ड डिपॉज़िट पर कटने वाले टीडीएस से बच सकते हैं। फॉर्म 15G 60 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्तियों,एचयूएफ अथवा ट्रस्ट के लिए होता है। यदि आपकी सालाना आय ढाई लाख रुपए अथवा उससे कम है तो आप फॉर्म 15G जमा कर सकते हैं।  

जिन लोगों की आयु 60 वर्ष की हो चुकी है अथवा 60 वर्ष से अधिक हैं और उनकी सालाना आय वित्त बर्ष 2018- 2019 मे 300000 रुपए तक है तो वह फॉर्म 15H जमा कर सकते हैं। जिन लोगों की आयु 80 वर्ष अथवा 80 वर्ष से अधिक है और यदि उनकी आय 500000 रूपए तक है तो वह फॉर्म 15H जमा करके टीडीएस से बच सकते हैं।

फॉर्म 15 जमा करने की शर्तें

यदि आपकी आय इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्सेबल नहीं है। तब ही आप इस फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं। यदि आप टैक्सेबल रेन्ज के अंदर आते हैं और फिर भी आप इस फॉर्म को जमा करते हैं तो आप सरकार को गुमराह करने के जुर्म में सजा के हकदार भी होंगे। जो लोग टैक्सेबल रेंज के अंदर आते हैं। लेकिन फिर भी फॉर्म 15 भरकर देते हैं तो उन्हें सेक्शन 277 के अंतर्गत 3 महीने से लेकर 7 साल तक की सजा हो सकती है।  इसलिए फॉर्म 15 जमा करते समय ध्यान रखे कि आपकी इनकम टैक्सेबल रेंज के अंदर न आती हो। फॉर्म 15 केवल उन्हीं लोगों के लिए जो अभी आयकर सीमा से कर मुक्त हैं।


बंद हो जाएगी आपके मोबाइल नंबर की इनकमिंग और आउटगोइंग यदि नहीं कराया रीचार्ज


minimum 35 recharge rule,35 recharge,35 recharge vodafone validity,telecom news 35 recharge,airtel vodafone idea,airtel vodafone idea recharge 35 RUPEES

बंद हो जाएगी आपके मोबाइल नंबर  की इनकमिंग और आउटगोइंग यदि नहीं कराया रीचार्ज

मोबाइल कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते हुए एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया को काफी घाटा हुआ है।जब से मार्केट में जियो टेलीकॉम यी है अन्य टेलीकॉम कंपनियों को लगातार नुकसान हो रहा है। अपने नुकसान की भरपाई को ध्यान में रखते हुए एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने एक सूचना जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी ग्राहक जो हमारे टेलीकॉम से जुड़े हुए हैं। यदि वह अपने सिम कार्ड को केवल इनकमिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें कभी रिचार्ज नहीं करवाते हैं। तो अब उन्हें अपने सिम कार्ड को रिचार्ज करवाना आवश्यक होगा।  

इसके लिए उन्हें मिनिमम 35 रुपये का रिचार्ज हर महीने करवाना आवश्यक होगा। यदि वह 35 रुपये का रिचार्ज नहीं करवाएंगे तो उनकी इनकमिंग सेवा बंद हो जाएगी और कुछ समय बाद आउटगोइंग सेवा भी बंद हो जाएगी। अक्सर लोग एक पर्सनल सिम कार्ड को इनकमिंग के लिए उपयोग करते हैं और दूसरे सिम कार्ड को आउटगोइंग के लिए रखते हैं। इसलिए इन कंपनियों ने अपने सभी ग्राहकों के लिए यह निर्देश जारी किया है कि वह अपने सिम कार्ड को महीने में एक बार 35 रूपए से जरूर रिचार्ज करवाएं। टेलीकॉम कंपनीयो का यह फैसला सभी लोगों के लिए चौंकाने वाला है। क्योंकि बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो कि हर महीने रिचार्ज करवाने में सक्षम होते हैं। आने वाले समय में टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हो सकता है कि कोई अन्य निर्देश जारी करें। लेकिन इस समय 35 रुपए का रिचार्ज सभी लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है।  

दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।

Delhi Sadar Bazar Market Vlog


How to check Account Balance in SBI by Miss call


Income Tax Department not get notified by Bank or Post office till amount of Fixed Deposit


Wednesday 2 January 2019

जानिए मिस कॉल से एसबीआई अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करते हैं


how to check sbi balance by miss call,मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी,sms balance check,sms balance check in sbi,sms banking sbi

जानिए मिस कॉल से एसबीआई अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करते हैं

दोस्तों अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप किस प्रकार मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। यदि आप मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवाए। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो ठीक है। यदि नहीं जुड़ा है तो आप बैंक जाइए और बोलिए कि हमें अपने अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है। बैंक में जाकर आप अपना केवाईसी अपडेट कराएं। जिससे आपका मोबाइल नंबर, आधार नंबर और पैन नंबर अपडेट हो जाएगा। जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाए तो आपको उस नंबर से एक एसएमएस सेंड करना है। अब आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।  

सबसे पहले आप एसएस में REG अकाउंट नंबर टाइप कीजिए। फिर आपको यह एसएमएस 9223488888 पर भेजना है। 1 मिनट के भीतर ही आपके मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा कि आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेस हो चुका है। अब आप जब चाहे 09223766666 पर मिस कॉल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। जभी आप इस नंबर म कॉल करेंगे तो आपका अकाउंट बैलेंस मैसेज में बता दिया जाएगा। यदि आप दिन में 5 बार भी मिस कॉल करते हैं तो आपको 5 बार एसएमएस के जरिए आपके अकाउंट का बैलेंस बताया जाएगा।  



Tuesday 1 January 2019

जानिए कितने रुपए तक के फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट को इनकम टैक्स आपसे नहीं पूछता

fdr,fixed deposit,fixed deposit of 10 lakhs,fnb flexi fixed deposit,fixed deposit kya hota hai,fdr in bank

जानिए कितने रुपए तक के फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट को इनकम टैक्स आपसे नहीं पूछता

दोस्तों यदि आप बैंक में पैसे फिक्स कराना चाहते हैं तो बैंक में अपने पैसे को फिक्स कराने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए. यदि आप बैंक में पैसे फिक्स कराने जा रहे हैं तो आपको यह देखना होगा कि आपने 1 साल के अंदर 1000000 से अधिक तो फिक्स नहीं कराए हैं. यदि आप बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में 1 साल के भीतर 1000000 से ज्यादा फिक्स कराते हैं तो बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस अपने ऐसे सभी ग्राहकों की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेजता है. जिनके खाते में 1000000 का 1 साल के भीतर ट्रांजैक्शन हुआ है. ऐसी स्थिति में इनकम टैक्स विभाग आपके पास नोटिस भेजकर आपसे इन रुपयों की जानकारी पूछ सकता है कि आपने यह रुपए कहां से कमाए हैं. आपकी इनकम का स्त्रोत क्या है.

लेकिन यदि आपने पिछले साल में कोई 1000000 रुपए की FD कराई हुई है और इस साल आप उसे रिन्यू करवा रहे हैं. जब आपने पिछले साल उसे बैंक में फिक्स कराया था तो आपने अपनी आयकर रिटर्न में भरकर यह सारी जानकारी दी थी कि आपने 1000000 रुपए कहां से कमाए हैं. तो ऐसी स्थिति में इनकम टैक्स विभाग आपके FD को रिन्यू करवाने पर आपसे इस बात की जानकारी नहीं पूछेगा. इसलिए जब भी कभी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में 1000000 रूपए फ़िक्स  कराने जाए तो फिक्स कराते समय यह सारी जानकारी अपने पास रखें कि आपने यह पैसे कहां से कमाए हैं. आपके पास यह सारी जानकारी एक फाइल के अंदर मौजूद होनी चाहिए. ताकि आप इनकम टैक्स के नोटिस भेजने पर रिप्लाई कर सकें. यदि आपके पास जानकारी मौजूद नहीं होगी तो आपको भारी पेनल्टी भरनी पड़ सकती है.      




बॉलीवुड के इस दिग्गज कलाकार ने साल 2018 के आखिर में दुनिया को कह दिया अलविदा


kader khan dead,kader khan,kader khan death date,kader khan death news

बॉलीवुड के इस दिग्गज कलाकार कादर खान ने साल 2018 के आखिर में दुनिया को कह दिया अलविदा

1 जनवरी साल 2019 के उपलक्ष में सभी लोग मौज मस्ती कर रहे हैं. लेकिन इसी साल की शुरुआत में एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. जिसके मुताबिक बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता कादर खान का कल 31 दिसंबर को शाम 6 बजे निधन हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कादर खान पिछले कई वर्षों से कनेडा में रह रहे थे. पिछले 4 हफ्तों से वह अस्पताल में भर्ती थे. उनकी आयु इस समय 81 वर्ष की हो चुकी थी और वह मानसिक बीमारी से पीड़ित थे. पिछले हफ्ते उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके बाद से ही उन्होंने बातचीत करना बिल्कुल बंद कर दिया था. उनके बेटे सरफराज खान और उनकी बहू हॉस्पिटल में उनकी देखरेख कर रहे थे. डॉक्टरों ने भी यह कह दिया था कि अब इनका बचना मुश्किल है. लेकिन बेटे और बहू को एक उम्मीद थी कि शायद यह बच जाए . क्योंकि कहते हैं कि जब तक साँस है तब तक आस है. लेकिन कल शाम 6 बजे इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. कादर खान एक बहुत अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे राइटर भी थे. यह अपने डायलॉग्स लिखकर डायरेक्टर को दिया करते थे.

कादर खान ने सन 1973 में फिल्म दाग से बतौर एक्टर के रूप में अपना अभिनय शुरू किया था. इनको अमिताभ बच्चन और गोविंदा के साथ फिल्में करने के लिए बहुत अधिक जाना जाता था. यह गोविंदा के साथ अक्सर कॉमेडी फिल्मों में काम करते थे. जबकि अमिताभ बच्चन के साथ इन्होंने बहुत ही सीरियस किरदार निभाए हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दुख प्रकट करते हुए कहा है कि कादर खान का हमारे बीच ना रहना एक बहुत दुख की बात है. फिल्मों के अंदर यह अक्सर भ्रष्टाचार के खिलाफ डायलॉग्स बोलते नजर आते थे. इनके डायलॉग्स दर्शकों के दिल को छू लेते थे. कादर खान एक ऐसे अभिनेता थे. जो फिल्म में किरदार निभाते समय खुद के द्वारा लिखे हुए डायलॉग ही बोला करते थे. कादर खान वास्तव में प्रतिभा के धनी थे. ऐसे दिग्गज अभिनेता का दुनिया से अलविदा कहना हम सभी के लिए बहुत शोकनीय है.

How to reconcile party ledger in excel