Thursday 24 September 2020

लक्ष्य से आगे ना जाए सीखे, जीतने के बाद कहां रुकना है

                                                                 

दोस्तो इस दुनिया मे हर कोई सफलता पाना चाहता है। हर एक इंसान चाहता है कि उसे हर काम मे जीत हासिल हो। कुछ लोग लाइफ मे कामयाबी हासिल कर भी लेते है। लेकिन कुछ समय बाद ही अपनी कमाई हुई शोहरत को गवा बैठते है और दोबारा से वही आ जाते है जहा से उन्होने शुरू किया था। आज का विडियो इसी टॉपिक पर है। आप जिस समय जीत हासिल करते है उस समय आपको खुद पर काबू रखना चाहिए। क्योंकि जीत का फल अक्सर सबसे खतरनाक फल होता है. अपनी जीत की गर्मी में कई बार आपको अहंकार और OVER CONFIDENCE हो जाता है . जिससे आप अपने लक्षय से भटक जाते है। आपको एक बात कभी नही भूलनी चाहिए कि जीत हासिल करने और ज्यादा आगे निकलने के चक्कर में आप जितने शत्रुओ को पराजित करते हैं उससे ज्यादा शत्रु बना लेते हैं। इसलिए सफलता को अपने दिमाग पर ना चढ़ने दे। 

जीत हासिल करने के लिए योजनाये जरूर बनाये और जब आपको जीत हासिल हो तो कुछ समय के लिए रुक जाएं। इस बात को एक कहानी से समझते है। एक बार 2 मुर्गे कचरे के ढेर पर लड़ रहे थे। उनमें से एक ज्यादा शक्तिशाली था। उसने दूसरे मुर्गे को हराकर कचरे के ढेर से दूर भगा दिया। सारी मुर्गियां विजयी मुर्गे के पास खडी होकर उसकी तारीफ करने लगी। विजयी मुर्गा चाहता था कि अगले अखाड़े में भी उसकी ताकत और शोहरत का डंका बज जाए। इसलिए वह अगले अखाड़े में चला गया। वह खलियान के ऊपर उड कर बैठ गया और अपने पंख लहरा का तेज आवाज में बोला तुम सब मेरी तरफ देखो मैं जीतने वाला मुर्गा हूं। दुनिया में किसी और मुर्गे में मेरी जितनी ताकत नहीं है। अभी मुर्गे की बात पूरी भी नहीं हो पाई थी कि एक बाज ने उस पर झपट्टा मारा और उसे अपने पंजों में दबाया और अपने घोंसले में ले गया। इस कहानी का सबक आसान है। शक्तिशाली लोग अपने तरीके बदलते रहते हैं, दिशा बदलते रहते हैं। परिस्थितियों के अनुसार ढ़लते रहते हैं और नया काम सीखते रहते हैं। वे नाचते हुए कदमों के साथ आगे जाने की बजाय पीछे हटते हैं और यह देखते हैं कि वह कहां जा रहे हैं। उन्हे देखकर ऐसा लगता है जैसे उनके खून की धार में ही विजय रची हुई है। वे हमेशा अपनी भावनाओं को नियंत्रण मे रखते हैं और सफलता हासिल करने के बाद एक तरह के मानसिक ठहराव की स्थिति में आ जाते हैं। वे खुद को संभालते हैं और थोड़ा ठहर कर घटनाओं पर विचार करते हैं। वे अपनी सफलता में परिस्थिति और भाग्य की भूमिका की जांच करते हैं। शक्ति पाने में किस्मत और परिस्थिति की हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन आप चाहे जो भी सोचे खुशकिस्मती, बदकिस्मती से ज्यादा खतरनाक होती है। क्योंकि खुशकिस्मती कई बार आपको उल्टी दिशा में ले जाती है और आप यह सोचने लगते हैं कि आप अपनी प्रतिभा के कारण ही सफल हुए हैं। जबकि आपकी कामयाबी मे आपकी मेहनत के साथ किस्मत का भी योगदान होता है। लेकिन कामयाबी हासिल होने पर हम खुशी से नाचते है और हम ये सोचते है कि सब कुछ हमने ही किया है। हम यह भूल जाते है कि मेहनत के साथ अच्छी किस्मत का भी योगदान होता है और समय सदा एक सा नही रहता है। 

 आपकी किस्मत हमेशा पलटेगी और जब ऐसा होगा तो आप इसके लिए जरा भी तैयार नहीं होंगे। जो खुशकिस्मती आपको ऊपर उठाती है, आपकी सफलता पर मुहर लगाती है। वही आपकी आंखें खोलने का पल भी लाती है। किस्मत का पहिया आपको इतनी आसानी से नीचे फेंक देगा जितनी आसानी से आपने अपने आपको ऊपर उठाया है। अगर आप गिरने की तैयारी कर लेते हैं तो आपकी बर्बादी की संभावना कम से कम हो जाएगी। बुरा समय जब भी आता है आपको दुर्घटनाओं से निपटने की तैयारी की जरूरत के बारे में मूल्यवान सबक सिखाता है। इसलिए अपनी शक्ति को बनाए रखने के लिए समय के साथ खुद को ढालते रहे। यदि आज आप शक्तिशाली है तो ताकत का बहुत ज्यादा दिखावा न करे। क्योंकि जब आप अपनी ताकत का जरूरत से अधिक इस्तेमाल करते है तो दूसरों के सामने आप एक घमंडी और छोटे इंसान नजर आते है। जिससे आपके नये शत्रु पैदा होते है जो आपकी तरक्की मे रुकावट पैदा करते है। इसलिए आप चाहे कितने भी बिजी इंसान हो लेकिन जमीन पर ही रहे। जिससे आपके नये दोस्त बनते है। ऐसा करके आप और अधिक कामयाबी हासिल कर सकते है।

गरीबों के पास पैसे क्यों नहीं आते ,Why don't the poor get money (Secret of millionaire mind book )

 

Friday 18 September 2020

अमीर बनना है तो अमीरों की तरह सोचें

                                                                 

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगो के दैनिक जीवन मे समस्या आने पर वे बुरी तरह से घबरा जाते है. उनकी ये समस्या पैसे को लेकर या हेल्थ को लेकर आपसी रिलेशन को लेकर या किसी और बात को लेकर भी हो सकती है और उस परेशानी की हालत मे वे दूसरो की तरफ इस उम्मीद से देखते है कि कोई उनकी परेशानी को दूर कर दे. लेकिन जब उन्हें कही से भी मदद नही मिलती तो वे खुद को हारा हुआ महसूस करते है. कुछ लोग तो अपने जीवन का अंत भी कर लेते है. 

आज इस पोस्ट मे आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे कि मुश्किल परिस्तिथियों मे आप खुद को कैसे सम्भाल सकते है और एक खुशहाल जीवन कैसे जी सकतें है. दोस्तों जब भी आपके जीवन मे कोई परेशानी आए तो उस परेशानी से घबराये नही बल्कि ये सोचे कि परेशानी से निकला कैसे जाये. मै ऐसा क्या कर सकता हूँ जिससे मै इस परेशानी से बच सकता हूँ. आप हमेशा एक बात याद रखना कि इंसान का दिमाग एक समय मे केवल एक ही चीज पर फोकस करता है. आप अपने दिमाग को जैसे सिग्नल देते हो वो वैसे ही ideas आपको देने लगता है. यदि आप समस्या पर अधिक ध्यान देते है तो आपके दिमाग मे उस समस्या से होने वाले नुकसान की तस्वीरे घुमने लगती है. आप बुरी तरह से घबरा जाते है और आपकी हिम्मत टूटने लगती है. आपके माथे से पसीना छुटने लगता है. उस समय आपकी छोटी सी समस्या भी और अधिक बड़ी लगने लगती है. लेकिन जब आप यह कहते है कि मै इस समस्या से लड़ सकता हूँ तो आपके दिमाग को यह सिग्नल मिलता है कि वो आपको ऐसे ideas दे जिससे कि आप इस बुरी स्तिथि से बाहर निकल सके.

आपके दिमाग मे उन कामो या उन लोगो की तस्वीर आ जाती है जहा से आपको मदद मिल सकती है और आपके अन्दर एक उम्मीद जाग जातीं है कि आपके लिए यह कोई मुश्किल काम नही है. अब मै आपको एक प्रैक्टिकल तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप किसी भी समस्या का समाधान बड़ी आसानी से खोज सकतें है. आपको सबसे पहला काम यह करना है कि मुश्किल परिस्तिथि मे घबराने की बजाए खुद से यह कहे मै एक शक्तिशाली इंसान हूँ और इस समस्या से निपट सकता हूँ. उसके बाद एक कागज पर एक साइड मे समस्या के बारे मे लिखे. अब दूसरी साइड दस ऐसे कामो के बारे मे लिखे जिन्हें करने से आप इस समस्या से निजात पा सकते है. इससे आपका ध्यान समस्या की बजाय समाधान की तरफ चला जाता है. इससे होगा यह है कि आप समस्या को सुलझा लेंगे और दूसरी बात आप काफी बेहतर महसूस करने लगेंगे. जब भी आपको महसूस हो कि आपके सामने कोई बड़ी समस्या है तो खुद की तरफ इशारा करके चिल्लाए छोटा मैं छोटा. इससे आप अचानक जाग जाएंगे और अपने ध्यान को वहां केंद्रित कर लेंगे जहां इसकी जरूरत है. उसके बाद एक गहरी सांस लें और उसी समय फैसला कर लें कि आप ज्यादा बड़े व्यक्ति बनेंगे और किसी भी समस्या या रूकावट को अपनी खुशियां या सफलता छिनने की इजाजत नहीं देंगे. 

 एक बात हमेशा ध्यान रखे कि आप जितनी बड़ी समस्याओं से निपट सकते हैं उतने ही बड़े बिजनेस को संभाल सकते हैं. आप जितनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं उतने ही ज्यादा कर्मचारियों को संभाल सकते हैं. आप जितने ज्यादा ग्राहकों को संभाल सकते हैं उतने ही ज्यादा पैसे और उतनी ही ज्यादा दौलत भी संभाल सकते हैं. अमीर लोग अपनी समस्याओं से ज्यादा बड़े होते हैं. वे समस्या पर नहीं अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हैं. मै एक बार फिर कहूंगा कि इन्सान का मस्तिष्क आमतौर पर एक समय में सिर्फ एक ही प्रबल चीज पर ध्यान केंद्रित करता है. इसका मतलब यह है कि या तो आप अपनी समस्या का दुखड़ा रो रहे हैं या फिर आप समाधान पर मेहनत कर रहे हैं. अमीर और सफल लोग समाधान पर फोकस करते हैं. जब चुनौतियां आती हैं तो है वे जवाबी रणनीति और योजना बनाने में अपना समय लगाते हैं. वे लोग वैसे सिस्टम बनाते हैं ताकि वह समस्या दोबारा पैदा ही ना हो. जबकि गरीब और असफल लोग समस्या पर फोकस करते हैं. ये लोग अपना समय और ऊर्जा शिकायत करने या रोने-धोने में लगा देते हैं. इसी कारण ये लोग समस्या खत्म करने के लिए शायद ही कभी कोई समाधान खोज पाये. समस्या दोबारा पैदा होने से रोकने की बात तो रहने ही दे. जबकि अमीर लोग अपनी समस्याओं से पीछे नहीं हटते हैं. वे समस्याओं से बचते नहीं है और न ही समस्याओं के बारे में शिकायत करते हैं. 

अगर आप समस्याओं से निपटने और रूकावटो से उबरने में निपुण बन जाते हैं तो आपको सफलता पाने से कौन रोक सकता है जवाब है कोई नहीं और अगर आपको कोई नहीं रोक सकता है तो आप अजय बन जाते हैं अजय मतलब ऐसे व्यक्ति जिसे कोई भी समस्या हरा न सके और अगर आप अजय बन जाते हैं तो आपके पास अपने जीवन में कितने विकल्प होते हैं. जवाब है आपके पास ढेर सारे विकल्प होते हैं. अगर आप आ अजय बन चुके हैं तो आपके लिए हर चीज उपलब्ध है. आप बस उसे चुन लें और वो आपकी हो जाएगी. 

 ब्राह्ममाण यानी उच्चतर शक्ति एक बड़े मेल ऑर्डर डिपार्टमेंट जैसा है. भगवान लगातार आपकी ओर लोगो,घटनाओ और चीजों को भेज रहा है. आप अपने जीवन मे जो भी करना चाहते है. आपको वैसे ही लोग मिलने लगते है. आप अपने सच्चे दिल और दिमाग से संदेश ब्राह्मण की ओर भेजकर आर्डर देते हैं. आकर्षण के नियम के आधार पर ब्राह्मण आपके ऑर्डर को पूरा करने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेगा. लेकिन अगर आपकी फाइल में मिले-जुले संदेश हैं तो ब्रह्माण यह समझ ही नहीं पाता है कि आप चाहते क्या हो. 1 मिनट ब्रह्मांड सुनता है कि आप अमीर बनना चाहते हैं. इसलिए यह आपकी ओर दौलत के अवसर भेजने लगता है. लेकिन फिर यह आपको ये कहते हुए सुनता है कि अमीर लोग लालची होते हैं. इसलिए ब्रह्मांड आपकी बात मान कर ऐसी व्यवस्था करने लगता है ताकि आपके पास ज्यादा पैसा ना रहे. लेकिन फिर आप सोचते हैं ज्यादा पैसा होने पर जिंदगी बहुत मजेदार बन जाएगी तो बेचारा ब्रह्मांड दुविधा में दोबारा आपकी और ज्यादा पैसे कमाने के अवसर भेजने लगता है. अगले दिन आप कुछ परेशान मुंड मे रहते हैं. इसलिए आप सोचते हैं पैसा इतना महत्वपूर्ण नहीं है. हैरान परेशान ब्रह्मांड आखिरकार चींख उठता है कि पहले फैसला कर लो तुम जो चाहते हो, वह मैं तुम्हें दे दूंगा, बस मुझे इतना बता दो कि तुम चाहते क्या हो. 

ज्यादातर लोगों को अपनी मनचाही चीज इस प्रमुख कारण से नहीं मिलती है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता है कि वह क्या चाहते हैं. अमीर लोग पूरी तरह से स्पष्ट होते हैं कि वह दौलत चाहते हैं उनकी इच्छा अटल होती है. वे दौलत कमाने के लिए पूरी तरह समर्पित रहते हैं, जब तक तरीका कानूनी नैतिक और सही हो. वह दौलत कमाने के लिए हर काम करने को तैयार रहते हैं. अमीर लोग ब्रह्मांड को मिले-जुले संदेश नहीं भेजते हैं. जबकि गरीब लोग भेजते हैं. गरीब लोगों के पास बहुत से बहाने होते हैं कि सच में अमीर बनने में कितनी समस्याएं हो सकती है. परिणाम स्वरूप उन्हें शत प्रतिशत यकीन नहीं होता है कि वह सचमुच अमीर बनना चाहते हैं. वह ब्रह्मांड को जो संदेश भेजते हैं वह दुविधापूर्ण होता है. दूसरों के प्रति भी उनका संदेश दुविधापूर्ण होता है और यह सारी दुविधा क्यों होती है ? क्योंकि खुद के प्रति उनका सन्देश भी दुविधापूर्ण ही होता है. वास्तव मे उनको ये दुविधा रहती है कि आखिर करे तो क्या करे. किसी भी काम की शुरुआत से पहले ही उसके नुकसानों के बारे मे सोचने लगते है. अमीर लोग अवसरों को देखते है. गरीब लोग मुश्किलों को देखते है. अमीर लोग विकास की सम्भावनाये देखते है.गरीब लोग हानि की आशंकाए देखते है.

अमीर लोग पुरस्कारों पर ध्यान लगाते है.गरीब लोग जोखिमो पर ध्यान लगाते है .अमीर लोग सफलता की उम्मीद करते है.उन्हें अपनी काबिलियत पर भरोसा होता है.उन्हें यकीं होता है कि अगर वे कामयाब न हुए तो भी वे सफल होने का कोई दूसरा तरीका खोज सकते है. आमतौर पर लाभ जितना ज्यादा बड़ा होता है ,जोखिम भी उतना ही ज्यादा होता है.चूँकि अमीर लोग लगातार फायदा देखते है ,इसलिए वे जोखिम लेने के लिए तैयार रहते है.अमीरों को हमेशा यकीन होता है कि बुरे से बुरा भी हो जाए ,तो भी वे हमेशा अपनी दौलत पा सकते है. दूसरी तरफ गरीब लोग अपनी हार के बारे मे सोचकर डरते है. उन्हें खुद पर और अपनी योगयेताओ पर भरोसा ही नही होता है .गरीब लोग मानते है कि अगर सितिथि गड़बड़ हो गई, तो वे तबाह हो जायेंगे.क्योंकि वे लगातार मुश्किलों को देखते है. इसलिए वे आमतौर पर जोखिम लेने के लिए तैयार नही होते है और बिज़नस का नियम होता है जोखिम नही तो लाभ नही. 

 हो सकता आप मे से कुछ लोगो को मेरी बाते चुभ रही हो. लेकिन यहाँ पर मे एक बात क्लियर कर देना चाहता हूँ कि मै गरीबो के विरोध मे नही हूँ और न ही मे किसी गरीब से नफरत करता हूँ. क्योंकि इस विडियो मे मैं केवल उन लोगो की ही बात कर रहा हूँ जो पैसे की बजाये दिल से गरीब होते है. जिनकी जेब मे तो पैसे होते है लेकिन ख़र्च करने से डरते है. जो लाखो रूपए तो कमाना चाहते है लेकिन जेब मे रखी चवन्निया भी सालो तक इसलिए बचा के रखते है ताकि उन्हें अपनी यादगार निशानी के रूप मे दुसरो को दिखा सके.

How to change gst mobile number and email id II जीएसटी मे मोबाईल नंबर और Email id कैसे बदले

अमीर बनना है तो अमीरो की तरह सोचो, Rich v/s Poor mindset, Secret of millionaire mind book

How to achieve your goals II सफलता के सूत्र (48 Laws of power Book)

How to reconcile party ledger in excel