Sunday 28 June 2020

मतलबी लोगो की पहचान कैसे करे और धोखे से कैसे बचें (48 Laws of power Book)


This video related to book 48 laws of power. Mr. Robert Greene Author of this book.He wrote 48 powerful laws in this book which is used by the clever people to do work from others. This is most effected rules in this modern time. He tells us how to do work from others and how to win from our Enemies. Many people use this rules carefully.

Monday 22 June 2020

गुस्सैल और खतरनाक लोगो से कैसे निपटे

गुस्सैल और खतरनाक लोगो से कैसे निपटे

दोस्तो इंसान के शरीर की रचना इस प्रकार से हुई है कि उसे अच्छी बातों पर खुशी होती है और गलत बातों पर दुख और गुस्सा भी आता है। लेकिन आपने अपने आस पास देखा होगा की कई लोगो को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और गुस्सा करने वाला आपका विरोधी हो तो कई बार आपको बहुत परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। दोस्तो इस विडियो मे हम यह सीखेंगे कि हम किस प्रकार से अपने विरोधियो के गुस्से से होने वाले नुकसान से बच सकते है बल्कि उनके गुस्से लाभ उठाकर उन्हे हरा सकते है और उनसे अपना मनचाहा काम करा सकते है।    

1  

11. ज्यादा गुस्सा करना - गुस्सेलोग आमतौर पर मूर्ख नजर आते हैं. क्योंकि वह छोटे से कारण पर बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया करते हैं. वह चीजों को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लेते हैं और अपनी छोटी सी चोट या अपमान को बढ़ा चढ़ाकर महसूस करते हैं. वह अपमान के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं और आपने अक्सर देखा होगा कि वह हर चीज को व्यक्तिगत मान लेते हैं. इससे भी मजेदार बात यह है कि वह यह मानते हैं कि उनका गुस्सा शक्ति का प्रतीक है. सच्चाई इसके विपरीत है चिड़चिड़ापन शक्ति की नहीं कमजोरी की निशानी है।

 

हो सकता है कभी कभार लोग आपके गर्म स्वभाव से सहजाए लेकिन उनके मन में आपके प्रति सम्मान नहीं रहेगा। वह यह भी समझ लेते हैं कि जिस व्यक्ति का खुद पर इतना कम  नियंत्रण है उसे आसानी से नष्ट किया जा सकता हैं। बहरहाल इसका समाधान यही है कि हम अपने गुस्से या उत्त्जेजित प्रतिक्रियाओं पर कंट्रोल करेगुस्सा हमारी मानसिक ऊर्जा को कम  कर देता है और हमारे व्यवहार को अजीब बना देता है। इसलिए हमें अपने व्यवहार मे बदलाव लाना चाहिए। हमें यह हसास होना चाहिए कि दैनिक जीवन मे होने वाली घटनाए आम बाते है इसमे हमारा व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है।  


यहा पर Author Robert Greene एक घटना का उधारण देते हुए बताते है। एक बार अमेरिका और रूस मे एक भयंकर युद्ध हुआ। उसी समय साहू नाम के सेनापति के सलाहकारों के हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज लग गए जिनसे यह पता चला कि जनरल ने दुश्मन के साथ षड्यंत्र किया था। जब राजा को इस बात का पता चला तो उन्होंने सेनापति को आदेश दिया कि वह जनरल को गिरफ्तार करके सजा दे। लेकिन सेनापति ने ऐसा नहीं किया। इसके बजाय उसने राजा को दस्तावेजों को जलाने और मामले को भूल जाने की सलाह दीक्योंकि उस समय युद्ध अत्यंत भयंकर स्थिति मे था। उस समय जरा सा भी विचलित होने से जीतना मुश्किल हो जाता। राजा के गुस्से भरे आदेश का पालन करने से लोगों का ध्यान जनरल की गद्दारी की तरफ जाता और जिससे सैनिकों का मनोबल कम हो जाता। न्याय तो बाद में भी हो सकता था। गद्दार जनरल को सजा तो बाद में भी दी जा सकती है। सेनापति ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके सही निर्णय लिया और और उस संकट की स्तिथि मे देश को बचाया


गुस्सा सिर्फ आपकी इछाशक्ति को कम करता है और शक्तिशाली व्यक्ति इछाशक्ति के बिना फल फूल नहीं सकता। जब आप यह सीख जाते हैं कि मामलों को व्यक्तिगत नहीं मानना है और अपनी भावनापर काबू रखना है तो आप में जबरदस्त शक्ति आ जाती है और आप हर मुश्किल परिस्तिथि मे सही निर्णय ले पाते है। 

 

2. सामने वाले के स्वभाव को पहचाने- जब आप दूसरों के स्वभाव को परखना सीख लेते है तो आप उनसे जैसे चाहे खेल सकते हैं। खतरनाक लोगों से काम कराने के लिए आपको पहले उन्हे उकसाने   की जरुरत होती है और उन्हे उकसाने का तरीका यह है कि आप उनकी मर्दानगी को ललकारे और उनके सामने ऐसा दिखाये कि यदि वे ऐसा करेंगे तो वे बड़ी आसानी से जीत जाएंगे । 


गुस्सेल दुश्मन से निपटने के सबसे अच्छी प्रतिक्रिया यही है कि कोई प्रतिक्रिया ही ना की जाए। जब सामने वाले का दिमाग गरम हो रहा है तो अपना दिमाग ठंडा रखे। क्योंकि उस समय उसके लिए ठंडे दिमाग वाले व्यक्ति से ज्यादा गुस्सा दिलाने वाली कोई चीज नहीं होतीऐसा करने पर सामने वाला एकदम से विचलित हो जाएगा। लोगों को विचलित करने से आपको लाभ होता है। उनके सामने ऐसा व्यवहार करे जैसे उनके गुस्से से आपको कोई फर्क ही नही पड़ता। ऐसा दिखने पर वे गुस्से मे एकदम बौखला जाएंगे । कई बार उनकी इस बौखलाहट के कारण उन्हे दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है और आप जीत हासिल करेंगे। क्योंकि सभी को ऐसा दिखता है कि उसके बचपने के बावजूद आपने शांति कायम रखी है।


हर बात के लिए क्रोध और भावुकता रणनीति की दृष्टि से आपको नुकसान पहुंचाती है। आपको हमेशा शांत और ठंडे दिमाग वाला होना चाहिए। स्वयं शांत रहते हुए अगर आप शत्रु हो गुस्सा दिला सके तो आपको निश्चित रूप से लाभ होता है। अपने शत्रुओं को विचलित कर दें। उनकी कोई कमजोर नस खोजें जिसके द्वारा आप उन्हे हिला सके अगर आप ऐसा करेंगे तो उनकी बागडोर आपके हाथ में होगी।


उद्धारण के लिए मछलियों से भरा तालाब का पानी स्वच्छ व शांत होता है और मछलियां सतह के काफी नीचे होती हैं। आप पानी को हिलाएं तो वे ऊपर आ जाएंगी, पानी को कुछ और ज्यादा ही हिलाएंगे तो उन्हें गुस्सा आ जाएगा और वह सतह पर आकर सबसे पास वाली चीज को काटने लगेंगी। इसमें ताजा दाना लगा हुक भी शामिल होगा और उसको काटते ही वे फँस जाएँगी

यही रणनीति यदि अपने विरोधियो पर अपनाते है तो आप उन्हे बड़ी आसानी से काबू करके अपनी बात मानने के लिए मजबूर कर सकते है।    


लेकिन सबसे अच्छा यही होगा कि अगर संभव हो तो किसी के प्रति शत्रुता ही न रखे। किसी से गुस्से में बोलना, गलत शब्दों या हाव-भाव से नफरत का प्रदर्शन करना गलत तो है ही, खतरनाक मूर्खतापूर्ण और घटिया भी है। आपको सीधे सीधे किसी पर गुस्सा या नफरत कभी भी नहीं दिखाना चाहिए। आपको जो कुछ भी दिखाना हो अपने काम से दिखाएं। क्योंकि कर्म करते समय आपकी मानसिक ऊर्जा अधिक प्रभावी होंगी। क्योंकि आपने किसी और तरीके से उनका प्रदर्शन नहीं किया है। कर्म करने से आपकी मानसिक ऊर्जा को सही दिशा मिल जाती है और आप एक बेहतर इंसान बनते है।    

 


Friday 5 June 2020

गुस्सैल और खतरनाक लोगो को कैसे कंट्रोल करे (how to control angry person)


This video related to book 48 laws of power. Mr. Robert Greene Author of this book.He wrote 48 powerful laws in this book which is used by the clever people to do work from others. This is most effected rules in this modern time. He tells us how to do work from others and how to win from our Enemies. Many people use this rules carefully.

How to reconcile party ledger in excel