Saturday 31 March 2018

आईएस इंटरव्यू मे कैंडिडेट से पूछा गया कंप्यूटर को हिंदी मे क्या कहते है

भारत में लाखों लोग आईएएस परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन उनमें से बहुत कम लोग ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं.क्योंकि आईएस परीक्षा बहुत कठिन होती है.आईएएस परीक्षा पास करने के लिए लोगों को दिन रात मेहनत करनी पड़ती है.जब कोई विद्यार्थी इस परीक्षाको पास कर लेता है तो उसको आईएएस इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.जिस प्रकार आईएस परीक्षा को पास करना बहुत कठिन काम होता है.उसी प्रकार आईएस इंटरव्यू को पास करना भी बहुत कठिन होता है.क्योंकि आईएएस इंटरव्यू में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं है.
आईएएस इंटरव्यू में ऐसे अटपटे प्रश्न किए जाते हैं जिनको सुनकर कैंडिड आश्चर्यचकित हो जाते हैं और सोचते हैं कि यह उनसे क्या पूछा जा रहा है.ऐसी परिस्थिति में कुछ कैंडिडेट गलत जवाब देकर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं.तो आइए जानते हैंआईएस इंटरव्यू  में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं जिससे आपको IAS इंटरव्यू पास करने में मदद मिलेगी.
1.पद्मश्री का सम्मान पाने वाली सबसे पहली अभिनेत्री कौन थी.
उत्तर. नरगिस दत्त
2.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहां पर स्थित है.
उत्तर. रायबरेली में
3.अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय अमेरिकी महिला कौन है.
उत्तर. डॉक्टर कल्पना चावला
4.चंडीगढ़ शहर का डिजाइन किसने बनाया था.
उत्तर. ली कार्बूजियार ने
5.सांडों की लड़ाई किस देश का राष्ट्रीय खेल है.
उत्तर. स्पेन
6.लोहे का शुद्धतम रूप कौन सा है.
उत्तर. पिटवा लोहा
7.बल्ब का अविष्कार किस वैज्ञानिक ने किया था.
उत्तर.मार्क एडिसन ने
8.संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्यों की संख्या कितनी है.
उत्तर.5
9.राज्य हडप नीति किसने लागु की थी.
उत्तर.डलहौजी ने         
10.कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं.
उत्तर.कलनित्र अथवा गणक यंत्र
दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को लाइक जरुर करें. आप को इस प्रकार की जानकारी मिलती रहे इसके लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं और आप हमारे यूट्यूब चैनल ज्ञान गुरु टेक को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं अथवा हमारी ज्ञान गुरु टेक वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं. आर्टिकल पढ़ने हेतु अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

Thursday 29 March 2018

Secret of earning from Website ll How to earn from website


This Video about Howto earn from Website. It is about that What should be write on your website so that people like your article and visit again website. If you any problem to create website you can contact me.

Wednesday 28 March 2018

आईएस इंटरव्यू में लड़की से पूछा गया वह क्या है जो कभी एकदम कड़क और कभी एकदम नरम होता है

ias interview questions
ias interview questions hindi

भारत में आईएस की परीक्षा पास करने के लिए लाखों विद्यार्थी तैयारी करते हैं. लेकिन उनमें से कुछ विद्यार्थी ही परीक्षा को पास कर पाते हैं. क्योंकि IAS की परीक्षा पास करना बहुत मुश्किल होता है. IAS की परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थी को कड़ी मेहनत करनी होती है.जब विद्यार्थी आईएएस परीक्षा पास कर लेते हैं तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.इंटरव्यू में उनसे ऐसे प्रश्न किए जाते हैं जो कि बहुत मुश्किल होते हैं. उनका जवाब देना टेढ़ी खीर के समान होता है.
कई बार तो ऑफिसर कैंडिडेट से ऐसे अटपटे प्रश्न पूछ लेते हैं जिनको सुनकर कैंडिडेट गुस्से में आ जाता है और गलत जवाब देकर इंटरव्यू में फेल हो जाता है. ऑफिसर इस प्रकार के सवाल इसलिए पूछते हैं ताकि वह उसकी बुद्धि और तर्क क्षमता को समझ सके. जब कैंडिडेट उनके सवालों का जवाब दे रहा होता है तो वह उसके जवाब देने के तरीके और शरीर के हाव भाव को भी नोटिस करते हैं. जो विद्यार्थी उनके सवालों का सही जवाब बड़ी सहजता के साथ देता है और उनको ऐसा लगता है कि यह कैंडिडेट कठिन परिस्थितियों में भी सही निर्णय ले सकता है तो ही वे उसको IAS पद के लिए चुनते हैं. तो आइए जानते हैं कि आईएस इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
1.आईएस इंटरव्यू में कैंडिडेट से पूछा गया यदि तुम्हारी बहन मेरे साथ भाग जाती तो तुम क्या करते.
उत्तर.इस प्रकार के प्रश्न को सुनकर किसी को भी गुस्सा आ सकता है.लेकिन कैंडिडेट ने बड़ी सहजता के साथ इसका जवाब देते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी होती कि मेरी बहन आप जैसे ऑफिसर के साथ भाग जाती क्योंकि किसी भी लड़की के लिए एक योग्य वर मिलना बहुत मुश्किल बात होती है.जब आप जैसे IAS ऑफिसर मेरी बहन को अपने साथ भगाकर ले जाते उसके साथ शादी कर लेते तो मेरी बहन का जीवन नहीं सुधर जाता.
2.आईएस इंटरव्यू में पूछा गया वह क्या है जो कभी एकदम नरम और कभी कड़क होता है.
उत्तर.इंसान का स्वभाव, जब इंसान को गुस्सा आता है तो वह एकदम कड़क हो जाता है और जब वह खुश होता है तो एकदम नरम हो जाता है.
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को लाइक जरुर करें और आप हमारे यूट्यूब चैनल ज्ञान गुरु  टैक को भी सब्सक्राइब करें ताकि आपको ऐसी जानकारी और भी मिल सके. ताजा खबरें और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

Monday 26 March 2018

आईएएस इंटरव्यू में कैंडिडेट से पूछा ऐसा कौन सा जानवर है जिसके अंदर इंसान का खून पाया जाता है


भारत में IAS की परीक्षा पास करने के लिए लाखों विद्यार्थी तैयारी करते हैं. उन सभी विद्यार्थियों में से कुछ विद्यार्थी ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. क्योंकि आईएएस परीक्षा बहुत कठिन होती है इसको पास करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. जो विद्यार्थी आईएएस परीक्षा पास कर लेते हैं.उन्हें आईएएस इंटरव्यू से भी गुजरना पड़ता है. जिस प्रकार आईएएस परीक्षा पास करना बहुत मुश्किल होता है. उसी प्रकार आईएएस इंटरव्यू को पास करना भी टेढ़ी खीर के समान होता है. क्योंकि IAS इंटरव्यू में ऐसे अटपटे प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है.
कुछ लोग इन प्रश्नों का जवाब देते समय गुस्से में आ जाते हैं और गलत जवाब देकर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. इस प्रकार के प्रश्न ऑफिसर कैंडिडेट से इसलिए पूछते हैं ताकि उसकी बुद्धि और तर्क क्षमता को मापा जा सके. क्योंकि IAS का पद एक महत्वपूर्ण पद होता है और इस पद पर बड़े कठिन कामो को करना होता है और मुश्किल परिस्थितियों में भी सही निर्णय लेकर लोगों की भलाई करनी होती है. तो आइए जानते हैं आईएएस इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
  1. भारत का उप-राष्ट्रपति क्या होता है.
उत्तर. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष
2.भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था.
उत्तर. 1948 मे
3.विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है.
उत्तर. 1 दिसंबर को
4.उस देश का नाम बताओ जो अभी तक गुलाम नहीं हुआ है.
उत्तर. नेपाल
5.नागरिक समता का क्या आशय है.
उत्तर. कानून के समक्ष समता
6.भारत की राजधानी का नाम क्या है.
उत्तर. दिल्ली
7.इलाहाबाद का किला किसने बनवाया था.
उत्तर. अकबर ने       
8.ऐसा कौन सा जानवर है जिसके अंदर इंसान का खून पाया जाता है.
उत्तर. मच्छर एक ऐसा जीव जिसका सबसे प्रिय भोजन इन्सान का खून है.  
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक जरुर करें. अगर आपको आईएएस इंटरव्यू से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप हमारे यूट्यूब चैनल ज्ञान गुरु टेक को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं. आर्टिकल पढ़ने हेतु अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

Sunday 25 March 2018

PHOTOSHOP MAI PHOTO KO CUT KARNA SIKHE


दोस्तों एस विडियो मे यह बताया गया है कि किस प्रकार से आप अपनी फोटो को फोटोशॉप आसानी से काटकर उसके पीछे का Background बदल सकते है.

आईएएस इंटरव्यू में लड़की से पूछा गया ऐसा क्या है जिसे कोई चोर चुरा नहीं सकता है

आईएएस इंटरव्यू भारत का सबसे कठिन इंटरव्यू है.भारत में प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. परीक्षा के अंदर काफी कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जिस प्रकार आईएएस परीक्षा को पास करना टेढ़ी खीर के समान है.उसी प्रकार आईएएस इंटरव्यू को पास करना भी लोहे के चने चबाने के समान है.इस इंटरव्यू के अंदर इतने अटपटे प्रश्न किए जाते हैं कि जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे प्रश्न कैंडिडेट की बुद्धि और तर्क क्षमता को देखने के लिए पूछे जाते हैं.जब कैंडिडेट इन सवालों का जवाब देता है तो ऑफिसर उसके शरीर के हाव भाव और उसके जवाब देने के स्टाइल पर भी नोटिस करते हैं.कुछ विद्यार्थी इंटरव्यू के सवाल सुनकर घबरा जाते हैं और गलत जवाब देने से इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताते हैं जोकि आईएएस इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं.
  1. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है.
उत्तर. 7 अप्रैल
2.भारत में प्रसिद्ध तबला वादक का नाम क्या है.
उत्तर. अल्ला रखा
3.फ्लाइंग सिख के नाम से कौन प्रसिद्ध है.
उत्तर. मिल्खा सिंह
4.चंद्रमा की सतह पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था.
उत्तर. नील आर्मस्ट्रांग
5.री डिस्कवरी ऑफ इंडिया किसने लिखी है.
उत्तर. मेघनाद देसाई ने
6.भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल कौन था.
उत्तर. सी. राजगोपालाचारी
7.तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में कब स्वीकार किया गया था.
उत्तर. लाहौर कांग्रेस के समय में
8.ऐसी कौन सी वस्तु है जिसे कोई भी चोर चुरा नहीं सकता है.
उत्तर विद्या धन को कोई भी चोर चुरा नहीं सकता है.
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक जरुर करें और यदि आप चाहते हैं इस प्रकार की जानकारी आपको मिलती रहे तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं. आप हमारे यूट्यूब चैनल ज्ञान गुरु टैक को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. जहां पर हमने बहुत सी अच्छी जानकारी से संबंधित वीडियो बना रखे हैं. इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

Friday 23 March 2018

जानिए एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपए कैसे कमाते हैं



आज के समय में हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है क्योंकि पैसा हर इंसान की जरूरत भी है और उसके जीने के लिए आवश्यक भी है.सभी लोग बहुत मेहनत करते हैं तब जाकर वह अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन कुछ लोग बड़ी आसानी से ही 1 दिन में लाखों रुपए कमा लेते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग भी एक ऐसा ही व्यवसाय है जिसमें आप घर बैठकर अपने कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से लाखों रुपए कमा सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग को हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं जिस प्रकार यदि एक दुकानदार को अपना सामान बेचने के लिए ग्राहकों की आवश्यकता होती है और यदि कोई व्यक्ति दुकानदार से यह कहता है कि मैं तुम्हें बहुत से ग्राहक लाकर दे सकता हूं जो तुम्हारा माल खरीदेंगे और यदि कोई भी व्यक्ति दुकानदार को ग्राहक ला कर देता है तो दुकानदार भी उस व्यक्ति को ग्राहक के बदले कमीशन देता है. उसी प्रकार हमारा एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस भी होता है. इसमें भी हमें दूसरों का सामान बेचना होता है. लेकिन इसमें हमें किसी दुकानदार के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती है. हम यह बिजनेस घर बैठकर ही ऑनलाइन कर सकते हैं.
इसके लिए हमारे पास एक ऐसी वेबसाइट या  ऐसा चैनल होना चाहिए जिससे आपके साथ बहुत सारे लोग जुड़े हैं और वे लोग आपके चैनल पर भरोसा करते हैं. जब आपके साथ बहुत सारे लोग जुड़ जाते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में जाकर अपना अकाउंट बना लें. उसके बाद आपका अकाउंट 2 से 3 दिन के अंदर वेरीफाई हो जाता है. आजकल बहुत सी ऐसी वेबसाइट जैसे Snapdeal ,Amazon, Flipkart,अलीबाबा इत्यादि हैं जो अपने सामान को ऑनलाइन बेचती हैं. आप इन साइट्स पर जाकर इनके एफिलिएट प्रोग्राम पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं. जब आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है तो इनकी साइट पर दिए गए प्रोडक्ट्स के लिंक आपको अपनी वेबसाइट पर शेयर करने होते हैं. जब लोग आपकी वेबसाइट अथवा आपके चैनल पर आते हैं तो आप उन्हें यह प्रोडक्ट खरीदने के लिए उनसे कहते हैं. यदि वे लोग उन प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं तो आपको वेबसाइट के द्वारा अच्छा खासा कमीशन मिलता है.
जिन लोगों के पास ऐसी वेबसाइट होती हैं वे लोग घर बैठे लाखों रुपए 1 दिन में कमा लेते हैं. एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सेदार बनने से पहले आपको एक वेबसाइट अथवा चैनल की जरूरत होती है. ताकि आप उनके प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकें.यदि आपको एफिलिएट प्रोग्राम  के बारे मे अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारे यूट्यूब चैनल ज्ञान गुरु टेक को सब्सक्राइब कर सकते हैं और अपने प्रश्नों को कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप हमारी ज्ञान गुरु टेक की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके अपनी राय जरुर दे और पोस्ट को लाइक कर दें जिससे हम आपके लिए इस प्रकार की पोस्ट लाते रहें अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

Thursday 22 March 2018

अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो जानिए पैन कार्ड से जुड़ी कुछ अहम जानकारी



भारत सरकार ने सभी नागरिकों के लिए जिस प्रकार आधार कार्ड को बनवाना आवश्यक कर दिया है. यदि किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं होता है तो उसे सरकार के द्वारा दी गई बहुत सी सुविधाएं का लाभ नहीं मिलता है. इसी प्रकार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है.जिस भी नागरिक का बैंक के अंदर खाता है वहां पर उसे एक केवाईसी करवानी जरूरी हो गई है.केवाईसी करवाने के लिए उसे अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को बैंक में लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है.यदि जो व्यक्ति अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड को 31 मार्च तक बैंक से लिंक नहीं करवाता है तो ऐसे व्यक्ति का बैंक के द्वारा खाता बंद कर दिया जाएगा.
यदि आप बैंक के अन्दर 50 हजार रूपए एक साथ जमा करते है तो उस समय आपको बैंक मे पैन कार्ड दिखाना होता है.यदि उस समय आपके पास पैन कार्ड नही होगा तो बैंक के द्वारा आपके खाते से 2 प्रतिशत टीडीएस काट लिया जाता है. पैन कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी पैन कार्ड संबंधी सुविधा केंद्र में जाकर उसे अप्लाई कर दें. पैन कार्ड बनने की अवधि 15 से 20 दिन की होती है. जिन लोगों ने अपना पैन कार्ड बनवा रखा है वे लोग अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक जरूर करवा लें.
भारत में सभी व्यक्ति जिनकी आयु 18 साल की हो चुकी है या इससे अधिक है पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के आयकर विभाग की साइट पर जाएं और वहां पर अपने पैन कार्ड का रजिस्ट्रेशन करें. उसके बाद रजिस्ट्रेशन के समय अपना आधार नंबर भरकर उसे सबमिट कर दें. यदि आपको पैन कार्ड अप्लाई करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप नजदीकी सुविधा केंद्र पर जाकर अप्लाई करें. पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको आधार कार्ड और दो पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता होती है. इसके ऑनलाइन फीस मात्र ₹110 है. यदि आपको इस प्रकार की जानकारी और अधिक चाहिए तो आप हमें फॉलो कर सकते है.
इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिलती रहे आप हमारे यूट्यूब चैनल ज्ञान गुरु टेक  को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं. जिसमें आपको इस प्रकार की सारी जानकारी वीडियो के द्वारा समझाए गई है.अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

Tuesday 20 March 2018

How to earm from News Dog ll Difference between Uc News and News Dog


This video about How to Earn News Dog and Uc News. If you want write on News dog firstly you have to create account on this site.When your acccount is verified afterthat you will be able to write on this site.If you want to any help you can contact me.

Sunday 18 March 2018

चेक बाउंस होने पर घबराइए नहीं आपके पैसे आपको बड़ी आसानी से मिल जाएंगे

कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपना चेक बैंक में डालते हैं. लेकिन हमारा चेक बाउंस हो जाता है. ऐसी परिस्थिति में हम अक्सर परेशान हो जाते हैं कि हमारा पैसा अब हमें नहीं मिलेगा. लेकिन ऐसी परिस्थिति में आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है. क्योंकि चेक बाउंस होने पर आपका पैसा बड़ी आसानी से आपको मिल सकता है. उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं.
1.जब कभी आपका चेक बाउंस हो जाए तो सबसे पहले आप अपने चेक पर लिखी हुई तारीख को देखें क्योंकि यदि आपके चैक पर लिखी हुई तारीख 3 महीने से अधिक पुरानी है तो ऐसी परिस्थिति में आपके चेक को बैंक रिजेक्ट कर सकता है. क्योंकि बैंक के द्वारा 3 महीने पुराने चेक को स्वीकार नहीं किया जाता है. लेकिन यदि आपके चैक पर लिखी हुई तारीख बिल्कुल सही है तो आप का चेक आप बैंक में डाल सकते हैं.
2.जब कभी आपका चेक बैंक के द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है तो बैंक के द्वारा आपको एक स्लिप दी जाती है. जिस पर आपका चेक रिजेक्ट होने के कारण लिखे होते हैं. कभी कभी आपके चेक पर साइन गलत होने की वजह से अथवा उस पर लिखी हुई राशि या नाम में कुछ गलती होने की वजह से अथवा अकाउंट नंबर गलत होने की वजह से भी आपका चेक बाउंस हो जाता है. ऐसी परिस्थिति में आप सबसे पहले उस व्यक्ति से बात करें जिसने आपको वह चेक दिया है. यदि वह व्यक्ति आपको दूसरा चेक दे देता है अथवा उस चेक की राशि आपको कैश दे देता तो आपको कोई कार्यवाही करने की आवश्यकता नहीं है.लेकिन यदि आपका देनदार आपको पैसा नहीं देता है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.
3.चेक बाउंस का केस सेक्शन 138 के अंतर्गत होता है जब कभी आप को कानूनी कार्रवाई करनी हो तो आपको उस चेक और आपने उस चेक के लिए जो कार्य किया है. उसके बिल अथवा उसकी सूची और बैंक के द्वारा जारी की गई स्लिप जिसमें उसके रिजेक्ट होने के कारणों के बारे में लिखा है उसे वकील के पास लेकर जाना है. यदि देनदार जानबूझकर आपको परेशान कर रहा है तो आपको जरूर न्याय मिलेगा. इस प्रकार के केस सिविल कोर्ट के अंदर चलते हैं. जब कभी आप का केस का फैसला सुनाया जाता है तो आपको चेक की राशि के साथ उसका ब्याज भी मिलता है और देनदार को 2 साल की सजा भी हो सकती है. इसलिए जब कभी आपका चेक बाउंस हो तो आप बिल्कुल भी न घबराए. पहले देनदार से बात करें उसके बाद आप कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. सेक्शन 138 ग्राहक की सुविधा के लिए बनाया गया है. इसमें आपका पैसा पूरा रिकवर हो जाता है.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और आपको इस प्रकार की जानकारी और चाहिए तो आप हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक को यू टयूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं और पोस्ट को लाइक जरूर कर दें. जिससे हम आपको इस प्रकार की जानकारी देते रहें. अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

Saturday 17 March 2018

99 rs. के Domain से लाखोँ रूपए कैसे कमाते है


जब भी हमें कभी कोई वेबसाइट बनानी होती है तो हमें उसके लिए डोमेन की आवश्यकता होती है.क्योंकि जब तक हम अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नहीं खरीदते हैं. हमारी वेबसाइट गूगल सर्च में जल्दी से नहीं आती है और हमारी वेबसाइट गूगल एडसेंस भी नहीं जोड़ पाते हैं.इसलिए डोमेन खरीदना अनिवार्य हो गया है. जब हम कोई वेबसाइट बनाते हैं तो हमें डोमेन खरीदने के लिए उस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है जहाँ से डोमिन मिलता है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद हम डोमेन की कीमत अदा करके अपनी इच्छा अनुसार डोमेन खरीद सकते हैं. बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो डोमेन खरीदने और बेचने का व्यवसाय करते हैं. ऐसे लोग कुछ चुनिंदा डोमेन खरीद कर रखते हैं. जब कोई व्यक्ति डोमेन खरीदने के लिए वेबसाइट पर सर्च करता है तो उसे दिखता है कि यह डोमेन पहले से ही किसी ने खरीद रखा है. 

अब यदि उसे उस डोमिन की आवश्यकता है तो उसे डोमिन के मालिक से बात करनी पड़ेगी. इसके लिए वह उस डोमेन की ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजेगा कि वह डोमेन को खरीदना चाहता है. जब डोमेन का मालिक उस रिक्वेस्ट को देखता है तो वह उसे बताता है कि उसे उस डोमेन का कितना मूल्य चाहिए. ऐसी परिस्थिति में डोमिन का मालिक अपनी इच्छा अनुसार कितना भी मूल्य मांग सकता है. इस प्रकार कई लोग सस्ते से सस्ते डोमेन को लाखों रुपए में बेच कर अच्छा पैसा कमाते हैं. 

यदि आप किसी डोमिन को खरीदते हैं तो खरीदने के बाद आपको उसे ऑनलाइन बेचने के लिए नीलामी के लिए रजिस्टर करना होता है.नीलामी के लिए रजिस्टर करने की फीस 250 से 300 रूपए के बीच में होती है.इसके बाद आपका डोमेन यदि कोई सर्च करता है तो वह उसको वहां पर पहले से ही बुक हुआ दिखाई देगा और उसे उस डोमेन का प्राइस भी दिखाई देगा. यदि वह उससे अधिक प्राइस पर बोली लगाता है तो आप अपना डोमेन उसे बेच सकते हैं अन्यथा यदि आप चाहते हैं कि और अधिक कीमत आपको डोमिन की मिले तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. जब आपको आपकी इच्छा अनुसार अच्छी कीमत मिल जाए तो आप अपने डोमेन को बेच सकते हैं. अगर आपको इस प्रकार की जानकारी और अधिक चाहिए तो आप हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक को सब्सक्राइब कर सकते हैं और इस पोस्ट को लाइक जरूर कर दें ताकि हम आपको जानकरी देते रहे
 

Tuesday 13 March 2018

जानिए RD अकाउंट में पैसा जमा करके करके आप दुगना लाभ पा सकते हैं


RD अकाउंट को हम RECCURING DEPOSIT भी कहते है. क्योंकि इसमें हम अपनी इच्छानुसार पैसा और समय सीमा तय करते है. RD अकाउंट में हमें एक निश्चित समय तक पैसा जमा करवाना होता है और यह मासिक क़िस्त हर महीने देनी होती है. जब RD अकाउंट की अविधि पूरी हो जाती है तो हमें काफी अच्छी राशि मिलती है. RD अकाउंट सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा लाभ देता है क्योंकि इसमें मिलने वाले ब्याज की दर सेविंग अकाउंट की ब्याज दर से अधिक होती है. परन्तु इसमें यह ध्यान रखना होता है कि हमें RD अकाउंट की तय किस्त हर महीने समय पर देनी होती है. यदि हम किसी महीने किस्त नहीं दे पाते तो हमारा अकाउंट बंद नही हो जाएगा परंतु हमें मिलने वाला ब्याज कुछ कम हो जाएगा. इसलिए हम जो भी समय सीमा तय करते हैं उसके अनुसार ही हमें अपनी किस्त समय पर देनी होती है.

बच्चों की एजुकेशन, शादी या किसी अन्य मकसद से हम यह अकाउंट खोलते हैं तो बाद में हमें बहुत लाभ होता है. उदाहरण के तौर पर यदि हम सेविंग अकाउंट में ₹7000 महीना 5 साल तक जमा करते हैं तो हमें कुल 4.65 लाख रुपए मिलते हैं. जबकि हम ₹7000 महीना RD अकाउंट में जमा करते हैं तो हमें भी 5.50 लाख रूपए मिलते हैं. क्योंकि RD अकाउंट मे हमे पैसा चक्रविधि ब्याज दर से मिलता है. यदि आपने अभी तक RD अकाउंट नहीं खुलवाया है तो इसे तुरंत खुलवा लें. यह आपको सेविंग अकाउंट की तुलना मे ज्यादा लाभ देगा.

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें और पोस्ट को लाइक जरूर कर दें.

Saturday 10 March 2018

अगर आप बैंक में FD करवाने जा रहे हैं तो एक बार इस विडियो को जरूर देख लें


आज आज के समय में हमें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम कदम पर पैसे की जरूरत पड़ती है और इस महंगाई के समय में पैसा कमाना सबसे मुश्किल काम है. आदमी बड़ी मुश्किल से अपने लिए पैसा कमाता है और उस पैसे से अपना घर चलाता है. उसके बाद बच्चों की एजुकेशन के ऊपर खर्च होता है. घर के दूसरे खर्चों पर भी ध्यान देना पड़ता है. इतना सब करने के बाद पैसे को बचाना उससे भी ज्यादा कठिन काम होता है.जब आदमी अपने पैसे को बैंक में जमा करता है तो हर आदमी यह सोचता है कि बैंक में जमा करने पर बैंक उसे कुछ ब्याज देगा. लेकिन जब उस आदमी को पता चले कि उसने जो पैसा बैंक में जमा किया है. उसके ऊपर बैंक ने जो उसे ब्याज दिया है उस ब्याज पर बैंक ने TDS काट लिया है और उसका पैसा उसे टीडीएस काटकर दिया जा रहा है तो उसे बड़ा दुख होता है. 

TDS गवर्नमेंट की तरफ से लिया जाने वाला एक प्रकार का टैक्स है जो कि हमारे इनकम पर ही काट लिया जाता है. यानी कि हमें जहां से भी इनकम मिलती है या कहीं से कोई आमदनी होती है.वहां पर हमारा टीडीएस काट लिया जाता है. बैंक के द्वारा जो हमें ब्याज मिलता है यदि उस ब्याज की रकम 10000 रूपए तक होती है अथवा ₹10000 से 1 रूपए भी अधिक हो जाती है तो बैंक पूरे ब्याज पर टीडीएस काटकर हमें हमारी रकम वापस करता है. जब हमें हमारा पैसा टीडीएस काटकर मिलता है तो हमें बहुत दुख होता है. अगर हमारी इनकम इतनी नहीं है कि हम सरकार को कर देने के लायक नहीं है और हमारे पैसे से जबरदस्ती टैक्स काट लिया जाता है तो आपकी इसी समस्या को हमने इस वीडियो में समझाया है कि आप किस प्रकार अपने पैसे को एक जगह इकट्ठा जमा ना करवा कर अलग अलग खातों में जमा करवाएं जिससे आपको मिलने वाला ब्याज 10000 रूपए से कम होगा और आपका टीडीएस नहीं कटेगा अथवा आप बैंक में फार्म 15 जमा करवा दें जिसका मतलब है कि आप गवर्नमेंट को कर देने योग्य नहीं है. आपका टीडीएस ना काटा जाए इस फार्म के जमा करवाने से बैंक को यह पता चल जाता है कि आपकी आय इतनी नहीं है कि आप सरकार को कर दे सकें. 

जो लोग इस फार्म को FD करवाते समय बैंक में जमा करवा देते हैं. उन लोगों से बैंक टीडीएस नहीं लेता है. लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि आप सरकार को समय-समय पर अपनी इनकम का विवरण आईटीआर के द्वारा देते रहें. जिससे सरकार को यह पता चले कि आपकी आय क्या है या फिर आप अपने पैसे को अपने बच्चों अथवा पत्नी के खातों में अलग अलग जमा करवाएं जिससे आपका ब्याज इतना अधिक नहीं होगा कि आप टीडीएस की रेंज में आ जाएं. यदि आप की इनकम टैक्सेबल रेंज के अंदर नहीं आती है तो फार्म 15 के द्वारा आप अपने खाते में पैसा जमा करवाने पर आप का टीडीएस नहीं काटा जाएगा. दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें वह अपने सभी दोस्तों को इसके बारे में जानकारी दें

Thursday 8 March 2018

BULLET BRIDE II MARRIAGE CERAMONY ENJOYING TIME


MY VLOG This is my enjoying time in cousin sister marriage. Watch video====== LIKE===== SHARE ===COMMENT Like===== Share=== ============ Comment ===========Subscribe

Monday 5 March 2018

How to apply Pan Card II पैन कार्ड की जानकारी


This video tutorial about how to apply pan card. Pan card is must for every person. It is apply by two types which is online and offline. I recommend you to apply online. It is the best way to get pan in short time. It is make by income tax department. When you get your pan card after that you can file your income tax return and use this many more works. how to apply pan card website link:- https://www.onlineservices.nsdl.com/p... Karvy Branch Tracker- https://www.karvy.com/locate-us

Sunday 4 March 2018

GST RETURN CYCLE, GSTR 1, GSTR 2, GSTR 3 II GST RETURN PROCESS AND FILING SYSTEM IN HINDI VIDEO


This video tutorial about Gst return filiing system.If you want to submit Gst return then watch this video.First of all you have to file Gst R1 after that you have verified Gst R2 and submit online before 15 th date of every month. when your Gst1 and Gst 2 is verified after that you have to submit Gst R3 before every month 20th date till end.Please watch this video if you want to know about Gst return process.

Saturday 3 March 2018

JIO HOLI OFFER 10GB DATA FREE


Jio has given 10gb data free to customers. if you want to know that you have got this offer then you can dial 1299 to your mobile after that you will receive a message from jio which the detaIL OF YOUR PLAN.. you can also check in my jio app . This apps also show that your offer.

How to write post on Uc News, News Dog or Website


This Video tutorial about How to write on Uc news,News dog or Blog.If you want to write on these sites please watch this video carefully. I have told full describe about this process.watch this video till end after that you can easily write on these site and earn .

Friday 2 March 2018

जानिए मिथ्या साक्ष्य अथवा झूठा बयान देने पर कानून के अंतर्गत क्या कार्यवाही की जाती है

भारतीय दंड संहिता की धारा 191 में मिथ्या साक्ष्य देने के संबंध में यह प्रावधान किया गया है. जब कोई व्यक्ति शपथपूर्वक या कानून द्वारा किसी स्पष्ट उपबंध द्वारा सत्य कथन के लिए कानूनी तौर पर होते हुए भी या किसी मामले पर घोषणा करने के लिए कानून द्वारा बाध्य होते हुए भी ऐसा कथन करता है जो झूठा है और उसके झूठ होने का उनको ज्ञान या विश्वास नहीं है या जिसकी सत्यता पर उसे विश्वास नहीं है. तो यह कहा जाता है कि उसने झूठा साक्ष्य दिया है.
1.कोई कथन चाहे मौखिक हो या अन्यथा किया गया हो इस धारा के अंतर्गत आता है.
2.अनुप्रमाणित करने वाले व्यक्ति के अपने विश्वास के बारे में मिथ्या कथन इस धारा के अंतर्गत आता है और कोई व्यक्ति यह कहने से कि उसे इस बात का विश्वास है जिस बात का उसे विश्वास नहीं था यह कहने से कि वह उस बात को जानता है जिस बात को वह जानता नहीं ,मिथ्या साक्ष्य देने का दोषी हो सकेगा.
मिथ्या साक्ष्य अथवा झूठी गवाही के आवश्यक तत्व
1.किसी व्यक्ति का शपथ पर या अन्यथा सत्य कथन करने के लिए बाध्य होना- मिथ्या साक्ष्य देने का अपराध कारित होने के लिए किसी व्यक्ति का शपथ पर या विधि के किसी अभिव्यक्त उपबंध द्वारा सत्य कथन करने के लिए या किसी विषय पर घोषणा करने के लिए आबद्ध  होना आवश्यक है.
2.मिथ्या कथन करना- इसका दूसरा आवश्यक तत्व मिथ्या कथन करना है. यह आवश्यक नहीं है कि जिस मामले में वह साक्ष्य दिया जाए उस मामले के लिए वह मिथ्या साक्ष्य महत्वपूर्ण हो. इस धारा के शब्द के अत्यंत सामान्य है और उन्हें किसी प्रकार की सीमा निर्धारित नहीं की गई है कि दिया हुआ मिथ्या साक्ष्य प्रस्तुत मामले में प्रभावकारी होना चाहिए. \
उदाहरण 1.राम यह जानते हुए कि कोई विशेष हस्ताक्षर मोहन के नहीं है अपने कथन के मिथ्या होने का विश्वास करते हुए भी उन्हें मोहन के हस्ताक्षर बताता है राम मिथ्या कथन का दोषी है.
2. राम शपथ द्वारा सत्य कथन करने के लिए आबद्ध होते हुए यह कथन करता है कि वह यह जानता है कि एक विशिष्ट दिन एक विशिष्ट स्थान में था जब तक कि वह उस विषय में कुछ नहीं जानता राम मिथ्या साक्ष्य देता है.
मिथ्या साक्ष्य के लिए दंड - धारा 193 के अंतर्गत जो कोई किसी न्यायिक कार्यवाही के किसी प्रक्रम से साक्ष्य मिथ्या साक्ष्य देगा या किसी न्यायिक कार्यवाही के किसी प्रक्रम में उपयोग में लाए जाने के प्रयोजन से साक्ष्य मिथ्या साक्ष्य करेगा. वह 7 साल के लिए कठिन कारावास से दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडित होगा और जो कोई किसी अन्य मामले में मिथ्या साक्ष्य देगा या मिथ्या साक्ष्य करेगा वह 3 वर्ष के सादा या कठिन कारावास से दंडित किया जाएगा और जुर्माने से दंडित होगा.

How to search government jobs II Apply government jobs


This video tutorial about apply online government jobs.If you want to apply government jobs then you can easily find and apply government jobs by this video.please watch carefully and apply for government jobs. CLICK ON THIS LINK FOR GOVT JOB. http://www.sarkariresult.com/

How to reconcile party ledger in excel