Wednesday 28 November 2018

What to do when money transfer to wrong bank account


दोस्तों यदि आपका पैसा किसी गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए तो बैंक के अनुसार गलती आपकी है. क्योंकि आपकी गलती से ही पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर हुआ. लेकिन फिर भी आपके पास कुछ ऑप्शन है. जिसके द्वारा आप अपना पैसा प्राप्त कर सकते है. मैंने इस वीडियो में इस बात की जानकारी दी है वीडियो अच्छा लगे तो वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें. ताकि दूसरों को भी इसकी जानकारी मिल सके.

Monday 26 November 2018

ऑनलाइन ट्रान्सफर करते समय पैसा गलत अकाउंट मे चला गया है तो जानिए अब क्या करना है


online transaction,online payment,online mobile wallets,wrong transaction,,transaction wrong account number

ऑनलाइन ट्रान्सफर करते समय पैसा गलत अकाउंट मे चला गया है तो जानिए अब क्या करना है

आज के डिजिटल समय में सभी लोग ऑनलाइन सेवाओं का अधिक उपयोग करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए लोग कई प्रकार के मोबाइल वालेट और नेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।  जब हम किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो उसके लिए हमें उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर और उसके बैंक का आरटीजीएस कोड भरना होता है। ऑनलाइन पेमेंट करते समय जरा सी भी गलती होने पर हमारा ट्रांजैक्शन किसी अन्य के खाते में हो सकता है। यदि हम किसी व्यक्ति को पेमेंट करते समय गलत अकाउंट नंबर भर देते हैं तो कुछ समय बाद हमारे पैसे खाते में दोबारा रिटर्न हो जाते हैं। लेकिन यदि हमारे द्वारा भरा गया अकाउंट नंबर बैंक के अंदर मौजूद है तो स्ंभ्व्ता हमारा पैसा गलती से किसी दूसरे अकाउंट मे भी जा सकता हैऐसी स्थिति में हमें एक बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।  

लेकिन यदि हमारा पैसा किसी गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है तो उसके लिए भी हमारे पास कुछ ऑप्शन हैं। जिन्हें फॉलो करके हम अपना पैसा दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं। जब भी कभी आपका पैसा किसी गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए तो जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसा गलती से ट्रांसफर हो गया है। उसके बैंक में जाकर तुरंत बात करें। बैंक में जाकर आप नेट बैंकिंग के जरिए बैंक स्टेटमेंट उन्हें दिखाएं। जिसमे यह दिखे कि आप उस व्यक्ति को पेमेंट कर चुके है। हो सके तो आपके द्वारा की गई पेमेंट का स्क्रीनशॉट भी ले। यदि आप बैंक में जाकर स्क्रीनशॉट अथवा स्टेटमेंट दिखाते है तो बैंक को यह विश्वास हो जाता है कि आपका पैसा ट्रान्सफर हुआ है। इसके बाद बैंक का मैनेजर उस व्यक्ति से संपर्क करेगा जिसके अकाउंट में गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है। उसके बाद वह व्यक्ति बैंक मे जाकर मैनेजर से मिलेगा और आपका पैसा वापस करेगा। यदि वह व्यक्ति आपका पैसा वापस नहीं कर रहा है तो बैंक न्यायालय के जरिए उस पर क़ानूनी कार्यवाही भी कर सकता है। जिससे आपको आपका पैसा वापिस मिल सकता है। 

लेकिन आपको ऐसी समस्या को ना भुगतना पड़े इसके लिए अच्छा तो यही होगा कि आप पेमेंट करते समय ध्यान पूर्वक अकाउंट नंबर और आरटीजीएस कोड डाले। ताकि आपका पैसा सही  अकाउंट में ही जाए।

Friday 23 November 2018

What is MIS ll MONTHLY INCOME SCHEME KNOWLEDGE IN HINDI


दोस्तों इस वीडियो में मैंने आपको MIS के बारे में बताया है. MIS को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं. वीडियो अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरूर करें. वीडियो देखने के बाद चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें.

What is KVP II KISAN VIKAS PATRA KNOWLEDGE IN HINDI


दोस्तों इस वीडियो में मैंने आपको किसान विकास पत्र के बारे में बताया है. किसान विकास पत्र को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं. वीडियो अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरूर करें. वीडियो देखने के बाद चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें.

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम मे पैसा इन्वेस्ट करने पर आपको हर महीने इनकम मिलती रहेगी

MIS,monthly income scheme,मंथली इनकम स्कीम,post office scheme,mis scheme kya hai
MIS

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम मे पैसा इन्वेस्ट करने पर आपको हर महीने इनकम मिलती रहेगी

दोस्तों आज के समय में हर इंसान को पैसे की जरूरत होती है. कई बार कुछ लोगों के पास कोई नौकरी नहीं होती है. लेकिन उनके पास इकट्ठा पैसा होता है. ऐसी स्थिति वह सोचते हैं कि इस पैसे को किसी ऐसी जगह पर लगाया जाए जहां से उन्हें हर महीने इनकम मिलती रहे। आज हम आपको इस पोस्ट में पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे। जिसमें पैसा इन्वेस्ट करके आप हर महीने इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
इस स्कीम का नाम MIS यानि MONTHLY INCOME SECHME है । इस स्कीम को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए ले सकते हैं।  इसमे  आप 1500 से लेकर 4.5 लाख रुपए तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।  इस स्कीम में इस समय 7.6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम को आप अपने तथा अपने बच्चे के नाम से भी ले सकते हैं।
एक उदाहरण के द्वारा आपको समझाते हैं।  मान लीजिए आपने 400000 रूपये 5 साल के लिए इन्वेस्ट किए और आपको 7.6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है।  इस हिसाब से 30400 रूपये आपको हर साल दिए जाएंगे। यदि आप हर महीने के हिसाब से कैलकुलेट करे तो आपको प्रत्येक महीने 2533 रूपये मिलेंगे।लेकिन आपको इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करने के बाद यह बात ध्यान में रखनी है कि इसमे प्राप्त होने वाला ब्याज टैक्स फ्री नहीं है। जब आप अपनी इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं तो आपको यह ब्याज उसमें दिखाना होता है।

यदि इस समय आपका बच्चा 10 साल से कम आयु का है और आपने उसके नाम से MIS लिया हुआ है। जब आपका बच्चा 10 साल से बड़ा हो जाता है तो वह पोस्ट ऑफिस में जाकर अपने खाते का संचालन करने के लिए आवेदन करके खुद भी खाते का संचालन कर सकता है। इस स्कीम को आप किसी दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसको खुलवाने के लिए आप ज्वाइंट अकाउंट भी रख सकते हैं।  
इसमें पैसा इन्वेस्ट करने के बाद आपको पैसा बीच में नहीं निकालना चाहिए। यदि आप 1 से 3 साल के बीच में पैसे निकलवाते हैं तो आपको 3 प्रतिशत काट कर आमाउंट दिया जाता है। यदि आप 3 से 5 साल के बीच में पैसा निकलवाते हैं तो आपको 2 प्रतिशत काट कर दिया जाता है। इसलिए कोशिश करें कि आप पैसा बीच में ना ही निकलवाए।  
यदि आप MIS खाता खुलवा लेते हैं लेकिन आपके पास इनकम का कोई दूसरा सोर्स भी है। इस समय आपको मंथली इनकम की जरूरत नहीं है।  तो ऐसी स्थिति में आप पोस्ट ऑफिस में रिक्वायरिंग डिपॉजिट खाता भी खुलवा सकते हैं और MIS को रिक्वायरिंग डिपॉजिट से लिंक करवा सकते हैं। जब आपकी मंथली इनकम होगी तो वह ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग डिपाजिट में ट्रांसफर हो जाएगी और आपको उस मंथली इनकम पर रिक्वायरिंग डिपॉजिट के हिसाब से ब्याज मिलता रहेगा।  यानी कि आप एमआईएस के ब्याज पर रिकरिंग डिपॉजिट मे पैसा ले जाकर ब्याज के ऊपर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।  
इस स्कीम की अवधि 5 साल की है।  5 साल के बाद यदि आप चाहें तो आगे अवधि बढ़ा सकते हैं।  इस स्कीम के अंदर एक व्यक्ति को 4.5 लाख से अधिक निवेश करने की अनुमति नहीं है।  यदि एक व्यक्ति के एक से अधिक MIS खाते भी होते हैं तो भी उन सभी खातों का योग 4.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। इसमे आपकी जमा पूंजी ज्यो की त्यों बनी रहती है। 5 साल बाद आपकी जमा पूँजी आपको वापिस दे दी जाती है।   
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।  कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Wednesday 21 November 2018

बैंक मे पैसे फिक्स करने जा रहे है तो जाने किसान विकास पत्र क्या है

kvp,kisan vikas patra,किसान विकास पत्र क्या है,किसान विकास पत्र टैक्स बेनिफिट,किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस
kvp

बैंक मे पैसे फिक्स करने जा रहे है तो जाने किसान विकास पत्र क्या है

दोस्तों अगर आप अपने पैसे को फिक्स कराने के लिए बैंक जा रहे हैं तो आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी स्कीम के अंदर पैसा इन्वेस्ट करूँ जिससे मुझे ज्यादा मुनाफा मिल सके। आम आदमी की बड़ी समस्या यह होती है कि उसको सरकार की सभी स्कीम के बारे में पता ही नहीं होता है। यही कारण कि  वह गलत स्कीम में पैसा लगाकर अपना नुकसान कर बैठता है। हम हमेशा यह कोशिश करते हैं कि आपको अच्छी नॉलेज दे जिससे आपका फायदा हो सके।  

आज हम आपको किसान विकास पत्र के बारे में बताएंगे। किसान विकास पत्र आप किसी भी पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक से खरीद सकते हैं। यह एक बॉन्ड होता है। इसकी समय अवधि 5 साल से लेकर 10 साल तक होती है।  इस समय इस पर 7.3 प्रतिशत के हिसाब से वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। यदि आप आपने पैसे को 9 साल 8 महीने तक किसान विकास पत्र के अंतर्गत रखते हैं तो आपका पैसा करीब डबल ही हो जाता है। किसान विकास पत्र को आप अपने नाम अथवा अपने बच्चे के नाम से भी खरीद सकते हैं। यदि भविष्य में आप इसे किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो इसको स्थानांतरित भी किया जा सकता है। इस पत्र के जरिए आप लोन भी ले सकते है। किसान विकास पत्र को खरीदने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।  

किसान विकास पत्र खरीदने के बाद आपको एक बात ध्यान मे रखनी है कि किसान विकास पत्र पर मिलने वाला ब्याज आपके लिए टैक्स फ्री नहीं है। इसलिए आपको अपनी आयकर रिटर्न में इसे दिखाना अनिवार्य होता है। जब आप अपनी आयकर रिटर्न भरते हैं तो इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेस मे इस ब्याज को दिखा सकते हैं।  
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Sunday 18 November 2018

बैंक मे पैसे फिक्स कराने जा रहे है तो इस योजना मे निवेश करे

national saving certificate,नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
NSC


बैंक मे पैसे फिक्स कराने जा रहे है तो इस योजना मे निवेश करे

दोस्तों आज के समय में पैसा हमारे लिए बहुत आवश्यक वस्तु है। हमें कदम कदम पर पैसे की जरूरत पड़ती है। यदि हमारे पास पैसा कहीं से आ भी जाता है तो हम सोचते हैं कि इस पैसे को डबल कैसे किया जाए. आज मार्केट में बहुत से ऐसे प्लान है।  जिसमें पैसा इन्वेस्ट करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। लेकिन कई बार सही जानकारी न होने के कारण लोग गलत प्लान लेकर फँस जाते हैं।  

आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें पैसा इन्वेस्ट करने पर आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा और यह स्कीम बिलकुल सेफ है। स्कीम का नाम NSC  मतलब नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट है।  इस स्कीम के अंदर आपको पैसा इन्वेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है।  इस समय इस पर 7.6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है।  NSC के अंदर पैसे मेच्योरिटी का समय 5 साल से लेकर 9.4 साल तक है।  यदि आपको अपने पैसे डबल करने हैं तो आपको 9.5 साल तक अपने पैसे एनएससी में रखने होंगे।  इसमें यह बात ध्यान देने योग्य है कि NSC के अंदर आप जो पैसा इन्वेस्ट करते हैं । आप उस पैसे को बीच में नही निकलवा सकते हैं। जब आपके NSC की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है।  तब आपको आपका सारा पैसा इंटरेस्ट के साथ दे दिया जाता है।  

एनएससी को लेने का एक फायदा यह भी है कि आप इसे किसी दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर कर सकते हैं।  यदि भविष्य में आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप एनएससी के ऊपर लोन भी ले सकते हैं। जब आपकी लोन की सभी क़िस्ते पूरी हो जाती हैं तो आपकी एनएससी का सारा अमाउंट इंटरेस्ट के साथ आपको दे दिया जाता है। एनएससी का दूसरा फायदा यह भी है कि इस पर लगने वाले ब्याज पर टीडीएस नहीं कटता है। एनएससी का इंटरेस्ट धारा 80c के अंतर्गत कर मुक्त माना गया है।  इसलिए यदि आप आयकर रिटर्न भरते हैं तो धारा 80c के अंतर्गत 150000 रुपये तक के NSC राशि पर छूट पा सकते हैं।  

NSC को लेने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस अथवा सरकारी बैंक में जाकर अपने पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि को दिखाना होता है। उसके बाद एनएसी फॉर्म को भरकर जमा करना होता है।
इसे आप अपने अथवा अपने बच्चो के नाम से भी खरीद सकते है। NSC को आप 100 रुपये से लेकर इच्छानुसार  अधिक से अधिक राशि पर ले सकते है।       

What is NSC II National Saving Certificate


इस वीडियो में मैंने NSC के बारे में जानकारी दी है. एनएससी भारत सरकार के द्वारा जारी की गई योजना है. यह आपको सरकारी पोस्ट ऑफिस अथवा सरकारी बैंक में मिल सकती है. वीडियो अच्छा लगे तो वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करना. यदि आप इस चैनल पर नए है तो चैनल को अभी सब्सक्राइब कर ले ताकि मेरी सभी विडियो आप तक पहुँचती रहे.

Sunday 11 November 2018

How to earn money II Money Attraction Rule


दोस्तों इस वीडियो में मैंने आपको यह बताया है कि आप किस प्रकार अपने जीवन में अधिक पैसे कमा सकते हैं. यदि आपको वीडियो अच्छा लगे तो वीडियो को लाइक और शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें.

पैसे कमाना चाहते हैं तो इस फ़ॉर्मूले को याद कर ले


money earning,money attraction,पैसा कैसे कमाए,money earn online,how to earn money online,money motivation

पैसे कमाना चाहते हैं तो इस फ़ॉर्मूले को याद कर ले


दोस्तों आज के समय मे पैसा हमारी जिंदगी में बहुत महत्व रखता है. पैसे से हम अपनी सभी दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं. अपने जीवन में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम कदम पर पैसे की जरूरत पड़ती है. लेकिन यह पैसा हमारे पास बड़ी मुश्किल से आता है. आज हम इस पोस्ट में यह जानेंगे कि यदि हमें पैसे को अपनी तरफ आकर्षित करना है तो उसके लिए क्या करना होगा.


वास्तविकता तो यह है कि जो इंसान जितना अधिक बुद्धिमान होता है.उसके पास उतना अधिक धन होता है. यदि हम शास्त्रों के हिसाब से भी देखें तो पैसा यानी लक्ष्मी का वास वही होता है. जहां पर सरस्वती होती है.क्योंकि लक्ष्मी और सरस्वती दोनों बहने है. यदि किसी स्थान पर सरस्वती होती है तो लक्ष्मी अपने आप वहा चली आती है. इसलिए यदि दुनिया में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो लक्ष्मी के पीछे भागने से कोई फायदा नही होने वाला है. क्योंकि लक्ष्मी कभी भी किसी एक इंसान के पास नही टिकती है.यदि आप चाहते है कि लक्ष्मी आपके पास टिके तो पहले सरस्वती को घर मे लाए. सरस्वती से अभिप्राय विद्या, कौशल और हुनर से है. यदि आप अपने आसपास के लोगों के दैनिक जीवन को ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे जिस इंसान के अंदर जितना अधिक हुनर अथवा विद्या का वास होता है. वह व्यक्ति उतना ही अधिक पैसा कमाता है. जिस व्यक्ति के पास कोई भी हुनर नहीं होता है या हम यह कहें कि व्यक्ति के अंदर किसी भी प्रकार की कोई विशेष क्षमता नहीं होती है. उस व्यक्ति के पास पैसा जल्दी नहीं आता है. यदि पैसा कहीं से आ भी जाता है तो उसकी जेब में टिकता नहीं है.


आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाते हैं. मान लीजिए लता मंगेशकर कहीं पर गाना गाती है तो लोग उसकी मधुर आवाज के कारण उसको सुनना पसंद करते हैं. जिससे उसको पैसे मिलते हैं. यदि एक डॉक्टर अपनी विशेष सेवा के कारण लोगों को ठीक कर देता है तो लोग उसको पैसे देते हैं. यदि एक नाई बाल काट कर लोगो को सुंदर बनाता है तो उसके पास पैसा आता है. इसलिए दोस्तों यदि आपको भी पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले अपने अंदर किसी हुनर को पैदा  कीजिए. हमेशा कुछ न कुछ नया सिखने की कोशिश करते है.यदि हम अपने ज्ञान से दुसरो को सिखाते है तो उससे भी हमारा ज्ञान डबल हो जाता है.क्योंकि जब हम किसी एक टॉपिक को बार बार दोहराते है तो वह टॉपिक हमारे दिमाग मे अच्छी तरह बैठ जाता है और जब हम दुसरो को सिखाते है तो हमे भी कई बार सामने वाले से कुछ नया सिखने को मिलता है. इसलिए जिन्दगी मे एक बात याद रखना कि सीखना कभी बंद मत करना. क्योंकि जिस दिन आप सीखना बंद कर देते है. आपकी नॉलेज कम होने लगती है. जिससे आपकी इनकम भी सीमित हो जाती है. इस फ़ॉर्मूले को हमेशा याद रखना जहां पर सरस्वती होती है,लक्ष्मी वही पर आती है.



Friday 9 November 2018

How to earn money II Money Attraction rules


दोस्तों इस वीडियो में मैंने डॉ. डेविड शॉर्टेज की बुक THE MAGIC OF BIG THINKING से आपको यह बताया है कि आप किस प्रकार अपने जीवन में अधिक पैसे कमा सकते हैं. यदि आपको वीडियो अच्छा लगे तो वीडियो को लाइक और शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें.

Thursday 8 November 2018

पैसे कमाना चाहते है तो इस नियम को जीवन मे अपनाए


MONEY MOTIVATION,money earning,motivation for money,attraction of money,how to make money,salary बढ़ाने के तरीके,promotion,success money,money earn ways


पैसे कमाना चाहते है तो इस नियम को जीवन मे अपनाए

दोस्तों आज दुनिया में हर एक इंसान पैसा कमाना चाहता हैक्योंकि पैसा ही वह ताकत है जो आपके परिवार को शक्ति देती है और आपके जीवन के लाइफ़स्टाइल को बदलती हैपैसा ही वह ताकत है जिसकी मदद से आप बदकिस्मत लोगों की मदद कर सकते हैं. पैसा वह साधन है जिसके सहारे आप जीवन को पूरी तरह से जी सकते हैं. लेकिन पैसा कमाने के लिए समय लोग सीधे तरीके की बजाय उल्टे तरीके का उपयोग करते हैं. हर कहीं आप देखते हैं कि लोगों का रवैया पहले पैसा होता है. परंतु इन्हीं लोगों के पास सबसे कम पैसा होता है. ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि जिन लोगों का रवैया पहले पैसा होता है. वह पैसे के बारे में दीवाने हो जाते वह यह भूल जाते हैं कि पैसे की फसल तब तक नहीं काटी जा सकती जब तक कि आप पैसे के बीज को ना बोए और पैसे का बीज है सेवा. इसलिए पहले सेवा कीजिए और पैसा अपने आप आपके पास आ जाएगा.

इस बात को डॉक्टर डेविड अपनी किताब द मैजिक ऑफ बिग थिंकिंग मे एक उदाहरण के द्वारा सिद्ध करते हैं. वह कहते हैं कि वह एक बार वह किसी हिल स्टेशन की यात्रा के लिए जा रहे थे. रास्ते में उन्हें पेट्रोल भरवाना था. वह एक साधारण से परंतु बेहद व्यस्त पेट्रोल पंप पर जाकर रुके. मात्र 4 मिनट बाद ही वह जान गए कि वह पेट्रोल पंप इतना लोकप्रिय क्यों था. वह कहते हैं कि मेरी कार में पेट्रोल भरने के बाद गाड़ी में बिना कहे हवा चेक कर दी गई और बाहर का शीशा साफ करने के लिए एक असिस्टैंट मेरे पास आया और कहा सर आज काफी धूल भरा दिन था. क्या मैं आपकी गाड़ी के शीशे साफ कर दूं. उसने जल्दी ही और बड़े अच्छे तरीके से गाड़ी के सारे शीशों की सफाई कर दी. इस प्रकार की सर्विस किसी अन्य पेट्रोल पंप पर नहीं दी जाती थी. उस असिस्टैंट की छोटी सी विशेष सेवा के कारण ना सिर्फ मुझे रात में अच्छा दिखने लगा बल्कि मुझे यह स्टेशन याद रहा. इत्तेफाक से मैं अगले 3 महीने में 8 बार यात्रा पर जाते समय उस पेट्रोल पंप पर गया और मैंने यहां से पेट्रोल भरवाया और हर बार मुझे जितनी सर्विस की उम्मीद थी. मुझे उससे ज्यादा सर्विस मिली और यह भी रोचक था कि जब मैं वहां पहुंचता था तो वहां बहुत सारी कारें खड़ी मिलती थी. कई बार मै सुबह 4 बजे भी वहां पहुंचा कुल मिलाकर मैंने स्टेशन से लगभग 10000 का पेट्रोल खरीदा होगा. 

ध्यान देने वाली बात यह है कि जब डॉ डेविड उस स्टेशन पर आए थे तो वह असिस्टैंट यह सोच सकता था कि यह आदमी बाहर का है. शायद यह दोबारा यहां नहीं आएगा. इसलिए इनकी तरफ विशेष ध्यान देने से क्या फायदा. यह तो सिर्फ एक बार का ही ग्राहक है.परंतु उस सर्विस स्टेशन के असिस्टैंट ने इस तरह से नहीं सोचा. वहां पर पहले सेवा की जाती थी और यही कारण था कि उन्हें पेट्रोल भरने से फुर्सत ही नहीं मिलती थी. जबकि उनके आसपास के पेट्रोल पंप विरान पड़े रहते थे. डॉक्टर डेविड कहते हैं अगर पेट्रोल की क्वालिटी में कोई फर्क हो तो सच कहूं मैंने उस तरफ ध्यान ही नहीं दिया और कीमत भी वाजिब थी. फर्क सिर्फ सेवा भाव का था और यह भी साफ था कि सेवा भाव के कारण उन्हें काफी फायदा भी हो रहा था. जब मैं पहली बार यात्रा के लिए उसे स्टेशन पर आया तभी उन्होंने पैसे का एक बीज बो दिया. इसलिए सेवा को महत्व दो और पैसा अपने आप आपके पास आ जाएगा.

एक दूसरे उदहारण के द्वारा डॉक्टर डेविड समझाते हैं कि यह सोचिए कि कौन सा निर्माता फिल्मों में ज्यादा पैसे कमाता है. फटाफट अमीर बनने वाले निर्माता एक फिल्म बनाता है. वह पैसे को मनोरंजन से ज्यादा महत्व देता है. वह खराब स्क्रिप्ट खरीदता है और घटिया लेखकों से इसकी कहानी लिखवाता है. अभिनेताओं, सेट बनाने और रिकॉर्डिंग में भी वह पैसे को पहले नंबर पर रखता है. यह निर्माता सोचता है कि फिल्म देखने वाली जनता मुर्ख होती है और वह अच्छे बुरे के फर्क को नहीं समझ पाएगी. अमीर बनने वाला निर्माता शायद ही कभी जल्दी अमीर बन पाएगा. जनता कभी इतनी मूर्ख नहीं होती की घटिया माल को खरीदे और वह भी ऊंचे दामों पर. निर्माताओं में सबसे ज्यादा मुनाफा उसे होता है जो  मनोरंजन को पैसे के ऊपर रखता है.जो अपने दर्शकों को मूर्ख बनाने के बजाय वह उन्हें ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन देने की कोशिश करता है. बाद में रिजल्ट यह होता है कि लोग उसके फिल्म को पसंद करते हैं उसकी तारीफ होती है अखबारों में उसके बढ़िया रिव्यू छपते हैं और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई होती है. इसलिए एक बार फिर ध्यान रखें कि पहले सेवा करें और पैसा अपने आप आपके पास आ जाएगा.

एक अन्य उदहारण के द्वारा डॉक्टर डेविड समझाते हैं कि वह वेटर जो अपने ग्राहक को सबसे अच्छी सर्विस देने की कोशिश करता है. उसे टिप के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. टीप तो उसे जरूर मिलेगी और अच्छी मिलेगी. परंतु उसी का साथ का वेटर जो कॉफ़ी के खाली कपो को अनदेखा कर देता है और यह सोचता है कि मैं इन्हें क्यों भरूं. वैसे भी यह लोग ज्यादा टिप देने वाले तो नहीं दिख रहे हैं. ऐसे वेटर को ज्यादा टिप कौन देगा.
जो सेक्टरी फैक्ट्री मे अपने बॉस की उम्मीद से बेहतर लेटर टाइप करके दिखाती है. उसकी भविष्य की सैलरी अच्छी ही होगी. परंतु जो सेक्टरी सोचेगी कि थोड़ी बहुत गलतियों के बारे में चिंता क्यों करूं. आखिर 15000 रूपए प्रति महीने में आप मुझसे क्या उम्मीद करते हैं. उसे आगे भी जीवन में 15000 रूपए प्रति महीने ही मिलते रहेंगे. इसी प्रकार जो सेल्समैन अपने ग्राहक की मन लगाकर सेवा करता है. उसे अपने ग्राहक के खोने या छीन जाने का कोई डर नहीं होना चाहिए.

यह एक बहुत आसान परंतु बहुत शक्तिशाली नियम है जो आपको बताता है कि आप किस तरह पहले सेवा का रवैया रखें. लोग आपसे जितनी उम्मीद करते हैं. लोगों को हमेशा उससे ज्यादा दें. थोड़ा अतिरिक्त देने से आप पैसे का बीज बो देते हैं. देर तक रुक कर इच्छा से काम करना और डिपार्टमेंट के सामने आई किसी मुश्किल समस्या को दूर करना भी पैसे का बीज बोना है. ग्राहक को अतिरिक्त सेवा देना भी पैसे का बीज बोना है. क्योंकि इससे ग्राहक आपके पास बार-बार आता है. कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए नए विचार बताना भी पैसे का बीज बोना है. पैसे के बीज से पैसे का पेड़ होता है और पैसे के फल लगते हैं, परंतु पैसे के इस बीज का नाम है सेवा. इसलिए सेवा को बो दीजिए और पैसे की फसल काटिए.


Sunday 4 November 2018

How to increase your salary and grow in office


दोस्तों मैंने इस वीडियो में मैंने यह बताया है कि आप किस प्रकार अपनी सैलरी बढ़ा सकते हैं. सैलरी बढवाने के लिए आपको ऑफिस के अंदर अच्छी परफॉर्मेंस देनी होती है. यदि आप अच्छा काम करते हैं तो आप अपनी सैलरी आसानी से बढ़वा सकते हैं. यदि आपको यह वीडियो अच्छा लगे तो वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें. यदि आप चाहते हैं कि आपको ऐसे मोटिवेशन वीडियो मिलते रहे तो इस चैनल को सबस्क्राइब करें.

How to reconcile party ledger in excel