Wednesday 21 November 2018

बैंक मे पैसे फिक्स करने जा रहे है तो जाने किसान विकास पत्र क्या है

kvp,kisan vikas patra,किसान विकास पत्र क्या है,किसान विकास पत्र टैक्स बेनिफिट,किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस
kvp

बैंक मे पैसे फिक्स करने जा रहे है तो जाने किसान विकास पत्र क्या है

दोस्तों अगर आप अपने पैसे को फिक्स कराने के लिए बैंक जा रहे हैं तो आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी स्कीम के अंदर पैसा इन्वेस्ट करूँ जिससे मुझे ज्यादा मुनाफा मिल सके। आम आदमी की बड़ी समस्या यह होती है कि उसको सरकार की सभी स्कीम के बारे में पता ही नहीं होता है। यही कारण कि  वह गलत स्कीम में पैसा लगाकर अपना नुकसान कर बैठता है। हम हमेशा यह कोशिश करते हैं कि आपको अच्छी नॉलेज दे जिससे आपका फायदा हो सके।  

आज हम आपको किसान विकास पत्र के बारे में बताएंगे। किसान विकास पत्र आप किसी भी पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक से खरीद सकते हैं। यह एक बॉन्ड होता है। इसकी समय अवधि 5 साल से लेकर 10 साल तक होती है।  इस समय इस पर 7.3 प्रतिशत के हिसाब से वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। यदि आप आपने पैसे को 9 साल 8 महीने तक किसान विकास पत्र के अंतर्गत रखते हैं तो आपका पैसा करीब डबल ही हो जाता है। किसान विकास पत्र को आप अपने नाम अथवा अपने बच्चे के नाम से भी खरीद सकते हैं। यदि भविष्य में आप इसे किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो इसको स्थानांतरित भी किया जा सकता है। इस पत्र के जरिए आप लोन भी ले सकते है। किसान विकास पत्र को खरीदने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।  

किसान विकास पत्र खरीदने के बाद आपको एक बात ध्यान मे रखनी है कि किसान विकास पत्र पर मिलने वाला ब्याज आपके लिए टैक्स फ्री नहीं है। इसलिए आपको अपनी आयकर रिटर्न में इसे दिखाना अनिवार्य होता है। जब आप अपनी आयकर रिटर्न भरते हैं तो इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेस मे इस ब्याज को दिखा सकते हैं।  
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel