Wednesday 30 August 2017

हरियाणा पुलिस की परीक्षा मे अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन और उत्तर,एक बार जरुर पढ़िये

1. अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं.
ANS. 24

2. भारत का पहला समाचार पत्र कौन सा हैं.
ANS. इंडिया गजट

3. वर्ष का सबसे छोटा दिन कौन सा हैं.
ANS. 22 दिसंबर

4. वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन सा हैं.   
ANS.11 जून

5. विश्व में कुल कितने देश हैं.
ANS.206

6. भारत में कुल कितने राज्य है.
ANS.208

7. भारत में कितने रेडियो स्टेशन हैं.
ANS.96

8. भारत में रोज निकलने वाले अखबार कितने है.
ANS.1013

9. भारत की सबसे पहली फिल्म का नाम बतायें.
ANS.राजा हरिश्चंद्र

10. भारत की पहली बोलती फिल्म कौन सी थी.
ANS.आलम आरा

11. राजीव गांधी के पिता जी का नाम क्या है.
ANS.फिरोज गांधी

12. आईने अकबरी के लेखक कौन है.
ANS.अबुल फजल

13. भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन सी हैं.  
ANS.ताजमहल

14. विश्व की सबसे लंबी बस (76 फीट) कहा पर है.
ANS.अमेरिका

15. ऐसा कौन सा फल जिसमे छिलका बीज नहीं हैं.
ANS.शहतूत

16. भारत के चार नाम बतायें.
ANS.भारत, हिंदुस्तान, आर्यवर्त, इंडिया

17. भारत चीन सीमा निर्धारित करने वाली लाइन का नाम क्या है.
ANS.मैक मोहन रेखा

18. भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र कौन सा हैं.
ANS.उतंड मतंड (30 मई 1826 कोलकाता)

19. सिकंदर के गुरु का नाम क्या था.
ANS.अरस्तु

20. भारत की प्रथम महिला IPS का नाम क्या हैं.
ANS.किरण बेदी

21. भारत के आदिकवि कौन है.
ANS.महर्षि वाल्मीकि

22. दुनिया का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है.  
ANS.महाभारत

23. भारत-पाकिस्तान की सीमा का नाम बतायें.
ANS.रेड क्लिफ लाइन

24. किस देश का लिखित संविधान नहीं हैं.
ANS.इंग्लैंड

25. भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा गया है.
ANS.बिहार और उत्तर प्रदेश

26. भारत में सर्वप्रथम भूमिगत ट्रेन कब और कहां चली.  
ANS.21 अक्टूबर 1984 को कोलकाता में भारत में

27. आपातकाल की घोषणा कब की गयी.  
ANS. 26 जून 1975 को

28. भारत का सबसे बड़ा होटल कहा है.   
ANS. ओबेराय शेरेटन जो समुद्र के किनारे बना है

29. भारत के प्रथम ब्रिटिश गवर्नर कौन था.  
ANS.वारेन हेस्टिंग्स

30. हाथ पर पौधा उगाने वाला कौन था.
ANS. भारतीय डाकोर के रामदास बोधानी

31. भारत का प्रथम भू-उपग्रह कौन सा है.  
ANS.एथल

32. राजीव गाँधी के दादा जी का नाम क्या है.  
ANS.जहांगीर खां

33. भारत की सबसे पवित्र नदी कौन सी हैं.   
ANS.गंगा

34. भारत की नदी जिसमें हीरे पाए जाते है.
ANS.कृष्णा नदी

35. मुंशी प्रेमचंद का अंतिम उपन्यास का नाम क्या है.
ANS. गोदान   

36. भारत की सबसे दुधारू गाय कौन सी है.
ANS.साहीवाल

37. भारत की दंड सहिता की कुल कितनी धाराएं हैं.   
ANS.511

38. भारत के साक्ष्य अधिनियम मे कुल कितनी धराए हैं.  
ANS.167

39. भारत के हवाई अड्डे कितने है.  
ANS. 4 अंतर्राष्ट्रीय, 82 राज्य हवाई अड्डे  

आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके जरुर बतायें अगर अच्छी लगी हो तो इसे अभी दोस्तों के साथ शेयर करे.



200000 रूपए से अधिक का कैश लेन-देन करने वालों के लिए कड़ी चेतावनी

सरकार के द्वारा कालाबाजारी और धन का दुरुपयोग रोकने के लिए सख्त कानून बनाया गया है.अब कोई भी व्यक्ति एक दिन में 2,00,000 रूपए  से अधिक कैश का लेन-देन नहीं कर सकेगा.यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है.तो सरकार उस पर जुर्माना लगाएगी.आयकर विभाग ने 1 दिन में 2,00,000 रूपए से अधिक का कैश लेन-देन करने वालों के लिए कड़ी चेतावनी दी है.एक व्यक्ति एक दिन मे नोटों के रूप मे 2,00,000 रूपए से अधिक का लेंन-देन न करे.ऐसा करने वाले व्यक्ति से सरकार भारी जुर्माना ले सकती है.यह सूचना आयकर विभाग के द्वारा जारी किए गए सार्वजानिक नोटिस में दी गई है. 

अचल संपत्ति के ट्रांसफर के मामले में 20,000 रुपए से ज्यादा की नकदी का कैश लेनदेन कारोबार अथवा पेशावर खर्च के रूप में 10,000 रूपए  का भुगतान भी प्रतिबंधित है. इसमें आम आदमी को कुछ समय के लिए समस्या जरूर होगी.परंतु बाद में इसका अधिक फायदा भी आम आदमी को होगा.
देश के विकास के लिए यह नियम बहुत ही गहन अध्यन के बाद लिया गया है.यह देश कि बिगड़ी हुई आर्थिक प्रणाली को ध्यान मे रखते हुए बनाया गया है.इस से देश मे कुछ हद तक समानता आएगी.क्योंकि धन के असमान वितरण के कारण धन कुछ ही लोगों के हाथ में सिमट कर रह जाता है.जिससे पूंजीपति और अमीर हो जाता है और गरीब और अधिक गरीब होता चला जाता है.देश का आर्थिक विकास तभी सम्भव होगा जब लोगो के बीच धन का समान वितरण होगा.इस नियम के अनुसार सभी लोगो चाहे वह कोई पूंजीपति हो या कोई नौकरी पेशा व्यक्ति एक दिन मे उतना ही रोकड़ का लेन-देन करेगा जो कि आयकर की सीमा के अंतर्गत हैं. इसके द्वारा धन की काला बाजारी कम होगी और समाज में आर्थिक बदलाव आएगा.विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र अधिकार वाले प्रिंसिपल कमिश्नर को ऐसे उल्लंघनों या काला धन वालों की जानकारी दें.

आप सभी लोगो अपनी राय कमेन्ट मे जरुर दे कि यह नियम आपको कितना सही लगा.

Tuesday 29 August 2017

GOVERNMENT JOBS की लिखित परीक्षा मे अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन और उनके उत्तर

1. निम्नलिखित में से किसमें गायत्री मंत्र है.
(A) ऋग्वेद
(B) उपनिषद
(C) यजुर्वेद
(D) आरण्यक

ANS. (A) ऋग्वेद

2. फ्लाइंग सिख के नाम से कौन प्रसिद्ध है.
(A) मिल्खा सिंह
(B) बहादुर सिंह
(C) सुरजीत सिंह
(D) प्रीति पाल सिंह

ANS. (A) मिल्खा सिंह

3. प्लीहा को निकाल देने से होती है.
(A) एंटीबॉडी के उत्पादन में कमी
(B) आरबीसी के उत्पादन में कमी
(C) प्लेटलेट्स के उत्पादन में कमी
(D) प्लाज्मा की मात्रा में कमी

ANS. (A) एंटीबॉडी के उत्पादन में कमी

4. भारतीय थल सेना द्वारा सुदर्शन शक्ति नामक सैन्य अभ्यास राजस्थान के किस स्थान में आयोजित किया गया.
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) झालावाड़
(D) झुंझुनू

ANS. (A) बाड़मेर

5. किस देश के नागरिकों को राइट टू रिकॉल अधिकार देने का फैसला किया है.
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) स्वीडन

ANS. (C) ब्रिटेन


6. स्वतंत्र नाम से वित्तीय जागरूकता अभियान किसके द्वारा शुरू किया गया है.
(A) यूटीआई म्यूचुअल फंड
(B) एलआईसी
(C) सेबी  
(D) एसबीआई

ANS. (A) यूटीआई म्यूचुअल फंड

7. ROM का पूरा रूप है.
(A) Read Only Memory
(B) Radom Open Memory
(C) Read Open Memory
(D) Random Open Memory

ANS. (A) Read Only Memory

 8. नागरिक समता का आशय है.
(A) कानून के समक्ष समानता
(B) अवसर की समानता
(C) धन का समान वितरण
(D) राज्यों के मामलों में भागीदारी का सामान अधिकार

ANS. (A) कानून के समक्ष समानता

8. जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है.
(A) वह थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है
(B) वह थोड़ा सा नीचे चला जाता है
(C) वह उसी स्तर पर रहता है
(D) वह जिस द्रव्य से बना है उस के आधार पर ऊपर उठता है या नीचे जाता है

ANS. (A) वह थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है

9. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है.
(A) 7 अप्रैल
(B) 9 अप्रैल
(C) 18 अप्रैल
(D) 20 अप्रैल

ANS. (A) 7 अप्रैल




10. विश्व बैंक सामान्यता क्या देता है.
(A) मध्यकालीन ऋण
(B) दीर्घकालीन ऋण
(C) अल्पकालिक ऋण
(D) मध्य एवं दीर्घकालीन ऋण

ANS. (D) मध्य एवं दीर्घकालीन ऋण

11. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध तबला वादक है.
(A) अल्ला रखा
(B) उस्ताद फैयाज खान
(C) बी.जी. जोग
(D) अमजद अली खान

ANS. (A) अल्ला रखा

12. दि बेंडिट कविन फिल्म मे प्रमुख नारी का पात्र किसने निभाया था.
(A) प्रतिभा सिन्हा
(B) शबाना आजमी
(C) रूपा गांगुली
(D) सीमा विश्वास

ANS. (D) सीमा विश्वास

13. तकनीकी शिक्षा संस्थान, चिकित्सा शिक्षा संस्थान एवं विश्वविद्यालय में अनाचरण प्रतिबंधित करने संबंधी विधेयक 2010 का नाम क्या है.
(A) शिक्षा विधेयक, 2011
(B) शिक्षा संस्थान विधेयक, 2011
(C) उच्च शिक्षा संस्थान विधेयक, 2011
(D) विश्वविद्यालय शिक्षा संस्थान विधेयक

ANS. (C) उच्च शिक्षा संस्थान विधेयक, 2011

14. असमान द्रव्यमान वाले दो पत्थर समान वेग से उर्धवार्धर ऊपर फेंके गए हैं, निम्नलिखित में से क्या घटित होगा.
(A) भारी द्रव्यमान अधिक ऊंचाई तक जाएगा
(B) हल्का द्रव्यमान अधिक ऊंचाई तक जाएगा
(C) दोनों बराबर उचाई तक जाएंगे
(D) इनमें से कोई भी अधिक ऊंचाई तक जा सकता है

ANS. (C) दोनों बराबर उचाई तक जाएंगे

15. चंद्रमा की सतह पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था.
(A) यूरी गागरिन
(B) बैलेंटिना तेरेश्कोवा
(C) नील आर्मस्ट्रांग
(D) स्टीवन स्पीलबर्ग

ANS. (C) नील आर्मस्ट्रांग

How to reconcile party ledger in excel