Sunday 31 December 2017

आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें


Wish you Very Happy New Year 2018


नया सवेरा नयी किरण के साथ, 
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, 
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओ के साथ

Best regards
Suresh Kumar

Saturday 30 December 2017

IPS परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इन प्रश्नों के जवाब एक बार जरुर पढ़ ले


नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक में आपका स्वागत है. दोस्तों अगर आप IPS की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मेहनत बहुत करनी पड़ेगी. क्योंकि IPS की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है.इसमें बहुत कम लोग ही पास हो पाते हैं.आपकी इसी समस्या को सुलझाने के लिए हमने यह पोस्ट बनाई हैं.आप हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए क्योंकि इसमें IPS से संबंधित प्रश्न दिए जा रहे हैं.
 1.अर्थशास्त्र में आर्थिक लगान से क्या अभिप्राय है.
उत्तर .भूमि के उपयोग के बदले में किया गया भुगतान
2.जलवाष्प में भंडारित ऊष्मा क्या है.
उत्तर .गुप्त ऊष्मा
3.पृथ्वी पर दूरस्थ वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त उपकरण कौन सा है.
उत्तर. पार्थिव दूरदर्शक
4.क्विक सिल्वर का रासायनिक नाम क्या है.
उत्तर.पारा
5.रजिया सुल्तान किस की बेटी थी.
उत्तर. अल्तमश की
6. भारत में गेहूं का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला कौन सा राज्य है.
उत्तर.उत्तरप्रदेश  
7.भारत के किस राज्य ने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिए हैं.
उत्तर. गुजरात ने
8.इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से पूछा गया एक तालाब के अंदर एक फूल है और वह प्रतिदिन अपने आकार का दुगुना होता है यदि वह दिन के अंदर आधे तालाब को घेर लेता है तो पूरे तालाब को घेरने में कितना समय लेगा.
उत्तर .ऐसे प्रश्न के जवाब में अक्सर लोग 18 दिन बोलते हैं. लेकिन इसका सही जवाब 10 दिन है. क्योंकि वह फूल प्रतिदिन अपने आकार का डबल हो रहा है.
9 .यदि धूप में एक कमीज को सूखने में 1 घंटा लगता है तो वैसी ही 10 कमीजो को सूखने में कितना समय लगेगा.
उत्तर. एक घंटा
10.बल्ब का आविष्कार किसने किया था.
उत्तर. थॉमस अल्वा एडिसन ने
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और नीचे देख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक करके लाइक जरूर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसी आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. ताजा खबरों और रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें.

IAS इंटरव्यू मे कैंडिडेट से पूछा करो या मरो का नारा किसने शुरू किया था

नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक में आपका स्वागत है. दोस्तों अगर आप IAS की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मेहनत बहुत करनी पड़ेगी. लेकिन साथ में आपका GK भी अच्छा होना चाहिए. क्योंकि आईएस परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं. जिन प्रश्नों का जवाब आपको किताबों में बहुत कम मिलेगा. ऐसे प्रश्न कैंडिडेट के दिमाग की क्षमता को देखने के लिए किए जाते हैं. IAS की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है.इसमें बहुत कम लोग ही पास हो पाते हैं.आपकी इसी समस्या को सुलझाने के लिए हमने यह पोस्ट बनाई हैं.आप हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए इसमें IAS से संबंधित प्रश्न दिए जा रहे हैं.
1.भारत का उपराष्ट्रपति कौन होता है .
उत्तर.राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष.
2. भारत के संविधान में संवैधानिक उपचार का अधिकार निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में दिया गया है.
 उत्तर. 32  
3. नारा जस्ट डू इट किस ब्रांड या उत्पाद से संबंधित है.
 उतर.  नाइक
4. किस वाद्ययंत्र के साथ पंडित रविशंकर का नाम जुड़ा हुआ है
उत्तर. सितार
.5आर के लक्ष्मण किस रूप में प्रसिद्ध हैं.
उत्तर. कार्टूनिस्ट के रूप में
.6करो या मरो का नारा किसने दिया था.
उत्तर. महात्मा गांधी ने
.7हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट किन शहरों के बीच प्रस्तावित है.
उत्तर. दिल्ली से मेरठ
.8हाल ही में आए भूकंप के कारण चर्चित स्थान तबनली किस देश में अवस्थित है.
 उत्तर. तुर्की
 .9अदामि नते माकन आबू किस भाषा की फिल्म है
उत्तर. मलयालम भाषा
.10संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुने जाने वाला एकमात्र भारतीय कौन था.
उत्तर. विजयलक्ष्मी पंडित
11.18 मार्च को किस रूप में मनाते हैं
उत्तर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
12. संयुक्त राष्ट्र का पहला महासचिव कौन था.
उत्तर. त्रिग्वेदी
13. अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय अमेरिकी महिला कौन है.
उत्तर. डॉ. कल्पना चावला
14. पुष्प के किस भाग द्वारा प्रकाश संश्लेषण किया जाता है.
 उत्तर. बाहरी दलपुंज द्वारा
15. किस वृक्ष से निकाली गई औषधि से मलेरिया रोग से छुटकारा पाया जा सकता है.
 उत्तर .सिनकोना वृक्ष.
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और नीचे देख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक करके लाइक जरूर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसी आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. ताजा खबरों और रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें. हमे आपकी सहायता करने मे खुशी होगी.

Friday 29 December 2017

IAS इंटरव्यू मे कैंडिडेट से पूछा पीलिया रोग किस अंग के संक्रमण से होता है

IAS की परीक्षा के लिए प्रति वर्ष लाखों विद्यार्थी तैयारी करते है. क्योंकि यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है. आईएस परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.उस दौरान कैंडिडेट से बहुत ही अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना मुश्किल होता है. इसलिए कुछ कैंडिडेट घबराकर गलत जवाब देकर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. उनकी इसी समस्या का समाधान हेतु यह पोस्ट बनाई है. तो आइए जानते हैं कि IAS इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
1.भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल कौन था.
उत्तर. सी.राजगोपालचारी
2. मार्ले मिंटो रिफॉर्म को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था.
उत्तर.1909 में
3.पड़ोसन री डिस्कवरी ऑफ इंडिया किसने लिखी थी.
उत्तर .मेघनाद देसाई ने
4. किंग्सले किस क्षेत्र के साथ जुड़ा हुआ है.
उत्तर. चलचित्र
5.कौन सा राजनीतिक दल राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं है .
उत्तर. तृणमूल कांग्रेस
6.भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर किससे संदर्भित है
उत्तर. अप्सरा
7.कांग्रेस के समय में निप्पन जापान को दिया गया नाम है जिसका अर्थ होता है
उत्तर. सूर्योदय का देश
8.चंडीगढ़ का रॉक गार्डन किसने बनाया हुआ है
उत्तर. नेक चंद ने
9.पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल ने किस राज्य में पैलेस ऑन व्हील्स गाड़ी चलाई है.
उत्तर. राजस्थान में
10.मानव सेवा पुरस्कार किसकी याद में शुरू किया गया था.
उत्तर. राजीव गांधी की याद में
11.माल ओटावा कॉकटेल क्या  है.
उत्तर. यह एक ग्रेनेड है
12.दिलवाड़ा का जैन मंदिर कहाँ  पर स्थित है.
उत्तर. माउंट आबू पर्वत
13. पीलिया रोग किस अंग के संक्रमण के कारण होता है.
उत्तर. यकृत संक्रमण के कारण पीलिया रोग होता है.
14. जाकिर हुसैन किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं.
उत्तर. तबला
15. भारत के किस देश के साथ राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट से संबंधित एक करार किया गया है.
उत्तर. उक्रेन
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए.ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होती है.आपका दिन मंगलमय हो.

IAS इंटरव्यू मे कैंडिडेट से पूछा सांडो की लड़ाई किस देश मे राष्ट्रीय खेल माना जाता है

ias question
नमस्कार दोस्तों ज्ञान गुरु टैक चैनल में आपका हार्दिक अभिनन्दन है. दोस्तों इस पोस्ट के अंदर हमने ऐसे प्रश्न प्रकाशित किए हैं. जो अक्सर IAS की परीक्षा में पूछे जाते हैं. IAS की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है.आईएस परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.उस दौरान कैंडिडेट से बहुत ही अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना मुश्किल होता है. इसलिए कुछ कैंडिडेट घबराकर गलत जवाब देकर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. उनकी इसी समस्या का समाधान हेतु यह पोस्ट बनाई है. तो आइए जानते हैं कि IAS इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
1. लोहे का शुद्धतम रूप कौन सा है
उत्तर .लोहे का शुद्धतम रूप पिटवा लोहा है.
3. धनिया में उपयोगी अंश कौन से होते हैं.
उत्तर. धनिया में उपयोगी अंश पत्ते और सूखे फल होते हैं.
4. प्रकाशिक तंतु का उपयोग किसके लिए किया जाता है.
उत्तर. इसका उपयोग संचार सेवा के लिए किया जाता है.
5. डी.एन.ए संरचना का सही मॉडल किसने बनाया .
उत्तर. वाटसन और क्रिक ने
6.अर्थशास्त्र में से किसके अंतर्गत पूरे बाजार में एक समान कीमत प्रचलित होती है.
उतर .पूर्ण प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत  
7. डाक वितरण में तीव्रता लाने हेतु भारत में पिन कोड प्रणाली की शुरुआत कब हुई .
उत्तर.15 अगस्त 1972 को
8. बड़ा इमामबाड़ा कहां स्थित है.
उत्तर. लखनऊ में
9 . किस शासक ने राज्य अपहरण नीति को क्रियांवित किया था.
उत्तर. लार्ड डलहौजी ने
10. किस भारतीय वैज्ञानिक को ना केवल नोबेल पुरस्कार बल्कि भारत रतन भी प्राप्त करने का गौरव मिला था.
उत्तर. डॉ. सी. वी. रमन
11. सांडो की लड़ाई किस देश का राष्ट्रीय खेल है.
उत्तर.स्पेन
12. प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थे.
उत्तर. रवींद्रनाथ टैगोर
13. तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में कहा स्वीकार किया गया था.
उत्तर. लाहौर मे
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए.ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होती है.

Thursday 28 December 2017

IAS इंटरव्यू मे कैंडिडेट पूछा कि आकाश नीला क्यों दिखाई देता है

ias question paper with answer
ias question paper with answer


नमस्कार दोस्तों ज्ञान गुरु टैक चैनल में आपका स्वागत है. यदि आपIAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत फायदेमंद साबित होगी क्योंकि इस पोस्ट के अंदर हमने ऐसे प्रश्न प्रकाशित किए हैं. जो अक्सर IAS की परीक्षा में पूछे जाते हैं.IAS की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.उस दौरान कैंडिडेट से बहुत ही अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना मुश्किल होता है. इसलिए कुछ कैंडिडेट घबराकर गलत जवाब देकर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि IAS इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
1. राधा को याद है कि उसके पिताजी की जन्मतिथि 16 अप्रैल के बाद लेकिन 21 अप्रैल के पहले हैं.जबकि उसके भाई मंगेश को याद है कि उसके पिताजी का जन्मदिन 22 अप्रैल के पहले लेकिन 19 अप्रैल के बाद है तो बताएं कि उसके पिताजी का जन्मदिन कब है.
उत्तर. 20 अप्रैल
2. अजय अपनी पत्नी नीता से 7 वर्ष बड़ा है जो कि अपनी पुत्री अनीता की आयु से 10 गुनी आयु की है. आज से 5 वर्ष बाद अनीता 7 वर्ष की हो जाएगी. अजय की वर्तमान आयु क्या है.
उत्तर. 21 अप्रैल
3. भारत में संवैधानिक उपचार का अधिकार किसे प्राप्त है.
उत्तर. सभी व्यक्तियों को मौलिक अधिकार को लागू करने का अधिकार प्राप्त है.
4. चंडीगढ़ शहर का डिजाइन किसने बनवाया था.
उत्तर. ली कार्बूजिए ने
5. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था
उत्तर. दादा भाई नौरोजी
6. भारत मे चित्रकला के क्षेत्र में कौन प्रसिद्ध है.
 उत्तर. राजा रवि वर्मा
7. भारतीय रिजर्व बैंक किसे वित्त प्रदान करता है.
 उत्तर. राज्य सरकारी बैंकों को वित्त प्रदान करता है .
8.एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है.
उत्तर. 46
9.जीन शब्द किसने बनाया था.
उत्तर. जीवमेंडेल ने  
10. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबंधित प्रकाश की क्या परिघटना है.
 उत्तर. ऐसा परिवर्तन प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है.
दोस्तों आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिल वाले आइकॉन पर क्लिक जरुर करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.ताज़ा खबरों और रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो करते रहे.आपका दिन शुभ हो. 

Sunday 24 December 2017

आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Christmas to you and your family
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें 
BY : GYAN GURU TECH

Thursday 21 December 2017

Latter to God

दोस्तों इस विडियो मे बताया गया है कि आप किस प्रकार दुसरो की मदद करके खुश रह सकते है.विडियो को ध्यान से देखे अगर आपको हमारा यह विडियो पसंद आया हो तो लाइक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे विडियो और भी पब्लिश करने चाहिए. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी.

Sunday 17 December 2017

आपका चैक बाउंस हो जाए और देनदार पैसा देने से मना करे तो जानिए कैसे मिलेंगे आपके रूपए

कभी कभी आपका चैक बाउंस हो जाता है और आपका देनदार पैसा देने में आनाकानी करता है. तो ऐसी स्थिति में कुछ लोगो को यह नही पता होता कि उन्हें क्या करना चाहिए. आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आपका पैसा नही डूबेगा. ऐसी स्थिति में हमें घबराना नहीं चाहिए. चेक बाउंस होने की स्थिति में हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
1. सबसे पहले हमें यह देखना चाहिए कि हमारा चैक 3 महीने की तारीख से अधिक पुराना तो नहीं है.क्योंकि 3 महीने से अधिक तारीख के चैक को बैंक इनवैलिड करार देता है.
2. चैक बाउंस होने पर बैंक के द्वारा हमें एक रसीद दी जाती है. जिसमें चैक बाउंस होने के कारण लिखे होते हैं. आमतौर पर चैक देनदार के खाते में पैसे ना होने के कारण ही बाउंस होते हैं या कभी-कभी कोई साइन गलत अथवा साइन मैच ना होने पर चेक बाउंस हो जाता है.
3. ऐसी स्थिति में तुरंत देनदार से इस बारे में बात करें हो सकता है कि वह आपको दूसरा चेक दें अथवा आपको उतना ही कैश का भुगतान कर दे.यदि देनदार पैसा देने से मना करता है तो आप अपने जिले के वकील से चेक बाउंस होने के 15 दिन के भीतर ही देनदार को नोटिस भेज सकते हैं.यदि नोटिस के द्वारा ही आपका देनदार आपको पैसा दे देता है तो आपको आगे कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है. यदि नोटिस प्राप्त होने के बावजूद भी देनदार पैसा नहीं देता है तो आप अपने जिले की अदालत में उसके खिलाफ मुकदमा दायर कर सकते हैं.

4. चैक बाउंस होने की स्थिति में धारा 138 के अंतर्गत देनदार को 2 साल की सजा अथवा चैक राशि का दुगना मूल्य आप को चुकाने का प्रावधान है. इस प्रकार के केस लगभग 2 साल के भीतर ही निपट जाते हैं. इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपका पैसा डूबता नहीं है और देनदार दुगनी राशि का भुगतान ना करने के डर से आपको पहले ही चेक की राशि दे देगा.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुरु करे. हम आपके लिए ऐसी रोचक और ताजा खबरें अक्सर लाते रहते हैं. इसलिए हमारे चैनल को फॉलो करना ना भूलें और कमेंट करके अपनी राय जरुर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसी पोस्ट और करनी चाहिए. आर्टिकल पढ़ने हेतु अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.
Watch this Video :- How to protect eyes from computer light

Saturday 16 December 2017

Knowledge of MS-Excel SECRET TIPS


In this video you will know about the introduction of Microsoft Excel and knowledge of MS-Excel SECRET TIPS

This video make for whose people dont't know that how to work in Photoshop.It is tutorial of Photoshop


It is tutorial of Photoshop. Please watch and subscribe me इस विडियो मे यह सिखाया गया है कि आप किस प्रकार फोटोशॉप मे फोटो को एडिट कर सकते है.इस विडियो को देखकर आप फोटोशॉप के बारे मे जानकारी मिलेगी.

We are the part of society .It tells us how to behave in society.


This is a motivation Vide. Watch everyone and Subscribe me

Knowledge of GST Bill


How to recover delete files in computer


इस विडियो मे यह बताया गया है कि आप किस प्रकार अपनी डिलीट हुई फाइल को कंप्यूटर मे बड़ी आसानी से रिकवर कर सकते है. Please watch eveyone and Subscribe My Channel

How to hide secret files in computer. This is tutorial about privacy of your computer.


This video shows that how to hide secret files in computer.This is tutorial about privacy of your computer.It will help you to safe your secret file in laptop or computer.

Description of Gst


HELLO FRIENDS MY SELF SURESH KUMAR WELCOME TO ALL OF YOU IN MY CHANNEL. TODAY I AM TELLING ABOUT GST. Goods And Services Tax (GST) Bill is Approved from both the houses & It is going to Roll out across INDIA From 1st July 2017. How GST can be used to make One Nation, One Tax is explained in this video in HINDI. The GST is a Value added Tax (VAT) is proposed to be a comprehensive indirect tax levy on manufacture, sale and consumption of goods as well as services at the national level. It will replace all indirect taxes levied on goods and services by the Indian Central and state governments. Queries Solved: 1) What is GST Bill in Hindi 2) How GST Will Work 3) Direct Tax vs Indirect Tax 4) Service Tax vs VAT (Value added Tax) vs GST (Goods And Services Tax) 5) Difference Between Current Tax Situation va GST 6) GST Price Rate Details in Hindi 7) Goods And Services Tax Registration Details 8) GST Return Filling Instruction for Common People in India 9) Central Government Tax vs State Government Tax. From : Gyan Guru Tech

Wednesday 13 December 2017

IAS इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से पूछा गया राजद्रोह के अपराध मे कौन सी धारा लगती है

आप सभी का ज्ञान गुरु टैक चैनल में स्वागत है. अगर आप आईएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी की आवश्यकता है. क्योंकि इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं. लेकिन उनमें से कुछ विद्यार्थी ही पास होते हैं. आईएएस परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू के दौरान उससे बड़े अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं. जिससे आपको यह पता चल सके कि आईएएस इंटरव्यू के दौरान किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
1. इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से पूछा गया लड़की के शरीर का कौन सा भाग खाया जा सकता है.
उत्तर.लेडी फिंगर यानी भिंडी
2. भारतीय दंड संहिता के अनुसार एक्टस रियस का क्या अर्थ है.
उत्तर. एक्टस रियस का अर्थ है किसी दोषपूर्ण कार्य का पाया जाना
3. भारतीय दंड संहिता में धाराओं की कुल कितनी संख्या है.
उत्तर. 511
4. भारतीय दंड संहिता के अनुसार राजद्रोह का अपराध कौन सी धारा के अंतर्गत आता है.
उत्तर. धारा 124 क
5. भारतीय दंड संहिता के अनुसार दंगा अपराध साबित होने के लिए मुख्य तत्व क्या है.
उत्तर. दंगा सार्वजनिक स्थान पर होना चाहिए
6. भारतीय दंड संहिता के अनुसार चित् विकृत व्यक्ति के लिए अपराधिक कार्य की क्या परिभाषा दी गई है.
उत्तर. ऐसे व्यक्ति से अपराध होने पर उसे दंड नहीं दिया जा सकता है. केवल उसे सुधार गृह में भेजा जा सकता है.
7. भारतीय दंड संहिता के अनुसार चोरी के अपराध के लिए कौन सी धारा निर्धारित की गई है.
उत्तर. धारा 378
8. भारतीय दंड संहिता के अनुसार डकैती का अपराध साबित होने के लिए कम से कम कितने व्यक्तियों की संख्या होनी चाहिए.
उत्तर. 5 व्यक्ति   
9. भारतीय दंड संहिता के अनुसार जार कर्म का अपराध कौन सी धारा के अंतर्गत आता है.
उत्तर.धारा 497
10. भारतीय दंड संहिता के किस धारा में सदोष लाभ तथा सदोष हानि को परिभाषित किया गया है.
उत्तर. धारा 23
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी. ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहे आपका दिन शुभ हो.
WATCH THIS VIDEO FOR SAVE YOUR EYES FROM COMPUTER LIGHT

IAS इंटरव्यू मे कैंडिडेट से पूछे ऐसे सवाल जिन्हें सुनकर आपका पसीना छुट जाए

नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु में आपका स्वागत है. अगर आप IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है. कि IAS परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.IAS परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है और इस परीक्षा में लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं. बहुत परिश्रम करने के बाद भी कुछ विद्यार्थी ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जिस प्रकार IAS परीक्षा पास करना मुश्किल होता है. उसी प्रकार IAS का इंटरव्यू भी मुश्किल होता है. क्योंकि IAS इंटरव्यू में ऐसे प्रश्न किए जाते हैं. जो किताबों से संबंधित नहीं होते हैं. यह प्रश्न आपके GK से संबंधित होते हैं. जिस कंडीडेट का GK अच्छा होगा वही इस इंटरव्यू को पास कर सकेगा. यदि आपका GK अच्छा नहीं है. तो आपको ऐसी किताबें पढ़नी चाहिए जो GK से संबंधित हो या फिर ऐसी न्यूज़ पढ़नी चाहिए जिसमें GK से संबंधित प्रश्न आते हैं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है. कि इतनी सारी किताबों का अध्ययन कर सके. इसलिए हमने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए IAS से संबंधित पोस्ट डालनी शुरू की है.
1.मृत्यु दंड देश का लघुकरण किस धारा के अंतर्गत किया जाता है
उत्तर. धारा 54
2. एकांत परिरोध की अवधि कितने दिन की होगी.
उत्तर. 14 दिन
3. शरीर और संपत्ति की प्राइवेट प्रतिरक्षा के अधिकार का उल्लेख किस धारा में किया गया है.
उत्तर. धारा 97
4. भारतीय दंड संहिता की धारा 107 में किस अपराध का वर्णन किया गया है.
उत्तर. दुष्प्रेरण
5 . विधि विरुद्ध जमाव में कम से कम कितने व्यक्तियों का होना आवश्यक है.
उत्तर. 5 व्यक्ति  
6.बलवा या दंगा करना कौन सी धारा के अंतर्गत आता है.
उत्तर. धारा 146
दोस्तों आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दे और कमेंट में राय दें जिससे हमें पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. हमें आपकी सहायता करने में बहुत खुशी होगी. ताजा खबरों और  रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहे आपका दिन शुभ हो.
WATCH THIS VIDEO FOR SAVING BLUE LIGHT OF COMPUTER

कंप्यूटर की नीली लाइट से आँखों को कैसे बचाएँ ,Protect eyes from computer light By Gyan Guru Tech

दोस्तों इस विडियो मे बताया गया है कि आप किस प्रकार अपनी आँखों को कंप्यूटर की नीली लाइट से बचा सकते है.विडियो को ध्यान से देखे अगर आपको हमारा यह विडियो पसंद आया हो तो लाइक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे विडियो और भी पब्लिश करने चाहिए. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी. ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहे.आपका दिन शुभ हो. This video shows that How to save our eyes from computer Light. If you like my video then I will try to best new. Subscribe my channel for new updates videos and interesting topics.

Tuesday 12 December 2017

How to get success in life, personality devlopment course By Gyan Guru Tech


How to solve problems of our Life, personality devlopment course by GYAN GURU TECH


How to change our Life, personality devlopment by gyan guru tech


यह विडियो आपकी सोच बदल देगी (SOCH BADLO DESH BADLEGA)By Gyan Guru Tech


How to Improve your personality


इस विडियो मे बताया गया है कि हम अपने आस पास के माहौल को कैसे सुधार सकते है और जीवन मे सबसे आगे कैसे हो सकते है.


दोस्तों इस वीडियो में मैंने यह बताया है कि हम अपने जीवन मे ख़ुश कैसे रह सकते है.


दोस्तों इस विडियो मे यह सिखाया गया है कि आप फोटोशोप मे किस प्रकार काम कर सकते है.

दोस्तों इस विडियो मे यह सिखाया गया है कि आप फोटोशोप मे किस प्रकार काम कर सकते है.

How to register on UC NEWS

दोस्तों मैंने इस विडियो मे यह बताया है कि आप कैसे UC NEWS पर पोस्ट लिखकर पैसा कम सकते है.

IAS इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से पूछा आरक्षण से मारपीट की घटनाएं क्यों बढ़ रही है

IAS QUESTION PAPER WITH ANSWER,IAS QUESTION IN HINDI
IAS QUESTION IN HINDI

IAS इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से पूछा आरक्षण से मारपीट की घटनाएं क्यों बढ़ रही है

आप सभी का ज्ञान गुरु टैक चैनल में स्वागत है. अगर आप आईएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी की आवश्यकता है. क्योंकि इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं. लेकिन उनमें से कुछ विद्यार्थी ही पास होते हैं. आईएएस परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू के दौरान उससे बड़े अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं. जिससे आपको यह पता चल सके कि आईएएस इंटरव्यू के दौरान किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.
 1. इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से पूछा ड्रग्स में फंसे आदमी से आप कैसे इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
उत्तर. इंस्पिरेशन आदमी से नहीं उसके जज्बे से होती है. यदि ड्रग्स का मामला विचाराधीन होता है और सही साबित होता है तो हर आदमी डीमोटिवेट होगा.
2. हरित क्रांति आने के बाद भी बागपत का कृषि लाभ क्यों नहीं बढ़ा है.  
उत्तर. क्योंकि लैंड होल्डिंग छोटी हो गई है और परिवारों का बंटवारा होने से संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. कृषि का खर्च बढ़ गया है.लैंड अधिनियम पास होने के बाद आउटपुट बहुत कम हो गई है.
3. आरक्षण से मारपीट की घटनाएं क्यों बढ़ती हैं.
उत्तर.क्योंकि रिजर्वेशन की नीति से उन लोगों को नौकरियां मिल जाती हैं जो उसके काबिल नहीं होते हैं.लेकिन जो लोग नौकरी के लिए काबिल होते हैं.उन्हें नौकरियां नहीं मिलती. इसलिए सरकार को जातिवाद को ध्यान में न रखते हुए ऐसी नीति पास करनी चाहिए जिससे सभी का भला हो सके.
4. यदि आप एक बस में किसी जंगल से गुजर रहे हो और वहां पर एक पिस्टल वाला व्यक्ति आप को धमकाने लगे और आपको कहीं से भी कोई मदद ना मिले तो आप क्या करेंगे.
उत्तर. मैं बस में बैठे युवाओं से मदद मांग लूंगा और उनकी मदद से उस व्यक्ति की पिस्टल लेने की कोशिश करूंगा. ताकि वह पिस्टल चला कर किसी की जान ना ले सके.



IAS इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से पूछा गया आप सिविल सर्विस क्यों करना चाहते है

ias question paper
ias-question-paper

आप सभी का ज्ञान गुरु टैक चैनल में स्वागत है. अगर आप आईएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी की आवश्यकता है. क्योंकि इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं. लेकिन उनमें से कुछ विद्यार्थी ही पास होते हैं. आईएएस परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू के दौरान उससे बड़े अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं. जिससे आपको यह पता चल सके कि आईएएस इंटरव्यू के दौरान किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.
1.महिलाओं का कुलाहा चौड़ा क्यों होता है.
उत्तर. क्योंकि इसमें वसा का जमाव होता है. दूसरा कारण यह है कि इसकी हड्डियों की बनावट चौड़ी इसलिए होती है ताकि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं का बच्चा आसानी से वहां पर रह सके इसलिए यह प्रकृति ने ऐसा बनाया है.
2. इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से पूछा गया आपने सिविल सर्विस को ही क्यों चुना है
उत्तर. मेरा जन्म गांव में हुआ है और गांव वालों को सरकार से बहुत उम्मीद होती है. सिविल सर्विस एक सामाजिक नौकरी है. इसके द्वारा मैं लोगों की भलाई के लिए कार्य कर सकूंगा और इस नौकरी का स्टेटस भी अच्छा है.
3. रूलर इंडिया की समस्या क्या है
उत्तर. शिक्षा स्वास्थ्य और परिवहन की समस्याओं की वजह से लोग शहरों की तरफ जाते हैं. अगर गांव में यही सब सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो लोग गांव में रहकर भी तरक्की कर सकते हैं.
4. क्या Sports के आयोजन से गांव का विकास हो सकता है
 उत्तर. जी हां यदि गांव में स्पोर्ट्स का आयोजन होता है तो लड़के और लड़कियों को एक दिशा मिल जाती है और Sports के कोटे से उन्हें नौकरी भी मिलेगी जिससे युवा वर्ग गांव में रहकर आसानी से तरक्की कर सकता है.

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी. ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहे. आपका दिन शुभ हो.
WATCH THIS VIDEO




Monday 11 December 2017

IAS इंटरव्यू के ऐसे सवालों को सुनकर अच्छे अच्छे लोगो का भी दिमाग चकरा जाए

ias question paper with answer
ias question paper with answer

IAS इंटरव्यू के ऐसे सवालों को सुनकर अच्छे अच्छे लोगो का भी दिमाग चकरा जाए

नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक में आपका स्वागत है.दोस्तों यदि आप IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको उसके लिए IAS से संबंधित किताबें पढ़नी पड़ेगी और साथ में आपको GK से संबंधित पुस्तकें भी पढ़नी जरूरी है. क्योंकि आईएएस इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से ऐसे कठिन सवाल पूछे जाते हैं जो अक्सर किताबों में नहीं मिलते हैं. ऐसे प्रश्न कैंडिडेट की बुद्धि और तर्क क्षमता को जांचने के लिए किए जाते हैं. इन सवालों का जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं. जिसमें आईएएस इंटरव्यू से संबंधित प्रश्न होते हैं. तो आइए जानते हैं IAS इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
1. ऐसा कौन सा जंतु है जो पैदा होने पर एक फिट और 1 इंच का होता है और वयस्क होने पर 8 फीट और 120 किलो का हो जाता है.
उत्तर. कंगारू
2. हमारे शरीर में ऐसी कौन सी ग्रंथि है जो पैदा होते समय पर तो होती है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ छोटी होती जाती है.
उत्तर. थाइमस
3. हमारे शरीर का ब्लड जब बाहर निकलता है तो यह निकलते ही जम जाता है.लेकिन जब यह हमारे शरीर के अंदर होता है तो क्यों नहीं जमता.
उत्तर. हिपेरिन नामक प्रोटीन हमारे रक्त में पाया जाता है. लेकिन जब हमारा रक्त शरीर से बाहर आता है तब यह प्रोटीन निष्क्रिय हो जाता है. इसलिए हमारा रक्त जम जाता है.
4. हमारे शरीर में जब कभी किसी दूसरे ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया जाता है तो वह जम जाता है.लेकिन मच्छर सभी लोगों का खून चूसता है. तो उसके शरीर में खून क्यों नहीं चलता है.
उत्तर. क्योंकि जब मच्छर खून चूसता है तो वह खून उसके पाचन तंत्र में जाता है और वह उस खून में से एनर्जी का शोषण कर लेता है. बाकी व्यर्थ पदार्थ को बाहर निकाल देता है. इसलिए मच्छर के अंदर किसी का खून नहीं जमता है.



How to reconcile party ledger in excel