Tuesday 12 December 2017

IAS इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से पूछा गया आप सिविल सर्विस क्यों करना चाहते है

ias question paper
ias-question-paper

आप सभी का ज्ञान गुरु टैक चैनल में स्वागत है. अगर आप आईएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी की आवश्यकता है. क्योंकि इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं. लेकिन उनमें से कुछ विद्यार्थी ही पास होते हैं. आईएएस परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू के दौरान उससे बड़े अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं. जिससे आपको यह पता चल सके कि आईएएस इंटरव्यू के दौरान किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.
1.महिलाओं का कुलाहा चौड़ा क्यों होता है.
उत्तर. क्योंकि इसमें वसा का जमाव होता है. दूसरा कारण यह है कि इसकी हड्डियों की बनावट चौड़ी इसलिए होती है ताकि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं का बच्चा आसानी से वहां पर रह सके इसलिए यह प्रकृति ने ऐसा बनाया है.
2. इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से पूछा गया आपने सिविल सर्विस को ही क्यों चुना है
उत्तर. मेरा जन्म गांव में हुआ है और गांव वालों को सरकार से बहुत उम्मीद होती है. सिविल सर्विस एक सामाजिक नौकरी है. इसके द्वारा मैं लोगों की भलाई के लिए कार्य कर सकूंगा और इस नौकरी का स्टेटस भी अच्छा है.
3. रूलर इंडिया की समस्या क्या है
उत्तर. शिक्षा स्वास्थ्य और परिवहन की समस्याओं की वजह से लोग शहरों की तरफ जाते हैं. अगर गांव में यही सब सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो लोग गांव में रहकर भी तरक्की कर सकते हैं.
4. क्या Sports के आयोजन से गांव का विकास हो सकता है
 उत्तर. जी हां यदि गांव में स्पोर्ट्स का आयोजन होता है तो लड़के और लड़कियों को एक दिशा मिल जाती है और Sports के कोटे से उन्हें नौकरी भी मिलेगी जिससे युवा वर्ग गांव में रहकर आसानी से तरक्की कर सकता है.

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी. ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहे. आपका दिन शुभ हो.
WATCH THIS VIDEO




No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel