Sunday 28 January 2018

FULL TUTORIAL OF BLOG


This video about blog processing. it is describes that what is the blog process and how it is works. Blog is the part of google.By this way you can share everything about your valuable knowledge. If you knowledge is good any field the write on your blog. It is a good platform of earning.If you want to see more video about blog and other topics of online earning ,you can subscribe my channel.

Friday 26 January 2018

How to earn online money


This video about online earning tips and tells us how to online earn easily. If you want any help then contact me by your comment .I will help you.

Sunday 21 January 2018

फरीदाबाद मे एक बंदरिया के मासूम बच्चे की मौत ने वहा पर सभी लोगो को हैरान कर दिया

car accidents caused by animals
iamkohchang.com


फरीदाबाद मे एक बंदरिया के मासूम बच्चे की मौत ने वहा पर सभी लोगो को हैरान कर दिया 

हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी घटनाएं होती हैं.जो हमें यह मानने पर मजबूर कर देती हैं कि दुनिया में यदि कोई ऐसी शक्ति है. जिसके ऊपर यह सृष्टि चलती है तो वह प्रेम है.इस प्रेम का जीता जागता उदाहरण कल फरीदाबाद बाटा स्टेशन के पास देखा गया है. जहां पर एक बंदरिया कुत्ते के पिल्ले को अपनी गोद में उठाकर उसे अपने बच्चे की तरह से प्रेम कर रही थी.

animal accidents,animals getting hit by cars compilation
dailymail.co.uk

उसे देखकर ऐसा लगता था मानो यह पिल्ला उसका अपना बच्चा हो.जब वहां पर इकट्ठे हुए लोगों से पूछा कि यह क्या माजरा है तो लोगों ने बताया इस बंदरिया का  बच्चा सड़क हादसे में एक कार के नीचे आकर मर गया. जब इस बंदरिया ने अपने मरे हुए बच्चे को वहां पर देखा तो यह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी और वहां पर घंटों बैठकर रोती रही. जब रोड पर आते जाते लोग इसे देखते थे तो लोग बहुत दुखी होते थे.इस धरती पर माँ  का दर्जा सबसे ऊंचा माना गया है.माँ चाहे इंसानों की हो अथवा जानवरों की उसके अंदर ममता का अथाह सागर होता है. कोई भी मां अपने बच्चे की मौत को देखकर मानसिक संतुलन खो सकती है. यही इस बंदरिया के साथ भी हुआ बीच रोड में जब यह आपने मृतक बच्चे के पास बैठ कर रो रही थी तो रोड पर जाम की स्थिति हो गई. किसी प्रकार से इसको वहां से हटा दिया गया और इसके बच्चे को उठाकर दफनाने के लिए एक दूसरी जगह पर ले जाया गया.जब इसके बच्चे को उठाकर वहां से ले जाया जा रहा था. यह बंदरिया भी रोते हुए साथ में चल रही थी. यह नजारा बड़ा मर्मस्पर्शी था. कई लोगों की आंखों से आंसू भी आ गए.



उसके बाद इस बंदरिया का मानसिक संतुलन इस प्रकार बिगड़ा कि यह एक पिल्ले को उठाकर अपने बच्चे की तरह प्यार कर रही है और उसे अपना बच्चा समझ रही है.इस पिल्लै को एक पल के लिए भी अपने से दूर नहीं कर रही है.इसे देखकर हर एक व्यक्ति हैरान है. लेकिन इससे एक बात तो समझ में आती है कि जिस प्रकार हम सभी अपने बच्चों से प्यार करते हैं और जब हम घर से बाहर जाते हैं तो हमारे पीछे हमारे घर वाले हमें याद करते हैं. उसी प्रकार जानवर भी अपने बच्चों से प्रेम करते हैं और इनके प्रियजनों की मौत पर इन्हें भी दुख होता है.इसलिए जब भी कभी बाहर जाए तो कृपया अपनी गाड़ी को धीरे चलाएं जिससे कोई मासूम जानवर उसके नीचे आकर ना मारे. जैसे हमारे घर से जाने के बाद हमारे घरवाले हमें याद करते हैं. उसी प्रकार इन जानवरों को भी इनके घर पर कोई याद करता है. जिंदगी सभी की कीमती है आपके 5 मिनट जल्दी पहुंच जाने से शायद आपको इतना अधिक लाभ ना हो. लेकिन यदि आपके 5 मिनट लेट पहुंच जाने से किसी मासूम जानवर की जान बच जाती है. तो आपको बहुत पुण्य मिलेगा.

इस आर्टिकल को अपने व्हाटसप और फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें ताकि लोग तेज गति से गाड़ी ना चलाएं और जिससे किसी मासूम जीव की हत्या ना हो. यदि इस आर्टिकल के द्वारा किसी इंसान के अंदर जागृति आती है तो आर्टिकल लिखने और शेयर करने का कुछ पुण्य आपको भी जरूर मिलेगा.


Tuesday 16 January 2018

आईएस इंटरव्यू मे लड़की से पूछा मोर अंडे नही देता फिर भी उसके बच्चे कैसे पैदा हो जाते है

IAS INTERVIEW MAI PUCHE JAANE WALE SWAL
IAS INTERVIEW
IAS परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है.भारत में प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ विद्यार्थी ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं.क्योंकि इस परीक्षा के अंदर इतने कठिन सवाल पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. जो विद्यार्थी इस परीक्षा को पास भी कर लेते हैं. उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू के दौरान उनसे इतने कठिन और अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए बहुत से विद्यार्थी घबरा जाते हैं और इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं आपकी इसी समस्या के समाधान के लिए हमने यह पोस्ट बनाई है.इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े.  
1.डी.आर.डी.ओ ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित अवाक्स प्रणाली का प्रथम उड़ान परीक्षण किस देश में किया.
उत्तर. कनाडा
2.केपलर 22 बी क्या है.
उत्तर.अंतरिक्ष का सबसे चमकीला तारा
3.किसे गॉड पार्टिकल कहा जाता है.
उत्तर. यूरेनियम
4. विश्व मौसम विज्ञान संगठन की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा वर्ष पिछले 161 वर्षों में दसवां सबसे गर्म वर्ष रहा.
उत्तर.2009
5.116 वर्ष पुराने मुल्लोकोरियर बांध को लेकर किन दो राज्यों के बीच में विवाद चल रहा है.
उत्तर. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
6. कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शंस को क्या कहते हैं.
उत्तर. प्रोग्राम
7.अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा दिखाई देता है.
उत्तर. हल्का नीला
8. सर्वे ऑफ इंडिया सोसाइटी किसने बनाई थी.
उत्तर. दादाभाई नौरोजी
9. तरल पदार्थ का घनत्व कम करने पर क्या हो सकता है.
उत्तर.दबाव के अनुसार द्रव्य घट और बढ़ सकता है.
10.तरणताल वास्तविक गहराई से कम गहरा किसके कारण दिखाई देता है.
उत्तर.अपवर्तन
11.मोर अंडे नही देता फिर भी उसके बच्चे कैसे पैदा हो जाते है.
उत्तर.क्योंकि मोरनी अंडे देती है जिससे बच्चे पैदा होते है.   
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो LIKE और SHARE जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए.ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी.आर्टिकल पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

इंटरव्यू मे लड़की से पूछा एक आदमी शादी के बाद अपनी पत्नी को क्या देता है

IAS INTERVIEW
IAS INTERVIEW
नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक में आपका स्वागत है. अगर आप आईएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको IAS परीक्षा से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. आईएस की परीक्षा पास करने के लिए एक विद्यार्थी को कई चरणों से गुजरना पड़ता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद जब कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. वहा पर उनसे GK से संबंधित प्रश्न किए जाते हैं. इस प्रकार के प्रश्न किताबों में बहुत कम होते हैं. इसलिए बहुत से विद्यार्थी घबरा जाते हैं और इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इतना समय किसी के पास नहीं है कि वह इतना अधिक ज्ञान अर्जित कर सके इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं.
1.महावीर पुरस्कार किसको दिया जाता है.
उत्तर. अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए
2.अंग्रेजों ने भारत में रेलवे किस उद्देश्य से शुरू की थी.
उत्तर. ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
3.जंग रोधी इस्पात का निर्माण किससे होता है.
उत्तर. क्रोमियम और निखिल से
4.दुग्ध उत्पादन में संसार में भारत का कौन सा स्थान है.
उत्तर. पहला
5.नीली क्रांति का संबंध किससे है.
उत्तर. मत्स्य पालन
6.अंग्रेजी शासन के समय भारत के लिए सचिव से क्या अभिप्राय था.
उत्तर. ब्रिटेन का एक मंत्री जिसके नियंत्रण में भारत सरकार काम करती थी.
7.सबसे तेज नाम पंक्ति के साथ प्रसारण कौन करता है.
उत्तर. आज तक
8.शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है.
उत्तर. ओडिशा
9.भारत की प्रसिद्ध महिला भोर उत्तोलक का क्या नाम है.
उत्तर. के मल्लेश्वरी
10.उड़ने वाले पक्षियों में सबसे ऊंचे कद वाला कौन है.
उत्तर. शुतुरमुर्ग
11.एक आदमी शादी के बाद अपनी पत्नी को क्या देता है.
उत्तर. एक आदमी शादी के बाद अपनी पत्नी को अपना SURNAME देता है.   
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो LIKE जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए.ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी.आर्टिकल पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

Monday 15 January 2018

इंटरव्यू मे कैंडिडेट से पूछा कि ससुराल को इंग्लिश मे क्या कहते है

IAS INTERVIEW
IAS INTERVIEW

IAS परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है.भारत में प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ विद्यार्थी ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं.क्योंकि इस परीक्षा के अंदर इतने कठिन सवाल पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. जो विद्यार्थी इस परीक्षा को पास भी कर लेते हैं. उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू के दौरान उनसे इतने कठिन और अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. कुछ विद्यार्थी ऐसे अटपटे सवालों का जवाब देने से कतराते हैं और गलत जवाब देकर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. इस प्रकार के सवाल कैंडिडेट से इसलिए किए जाते हैं ताकि इंटरव्यू लेने वाला यह जान सके कि कैंडिडेट की मनोदशा किस प्रकार की है.इंटरव्यू के दौरान ऑफिसर कैंडिडेट के बॉडी लैंग्वेज और उसके उत्तर देने के तरीके को भी नोटिस करते हैं. जो कैंडिडेट इन सभी चीजों में सही होता है. वह कैंडिडेट ही IAS ऑफिसर की जॉब को हासिल करता है. तो आइए जानते हैं कि IAS इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.

1. भारतीय संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है.
उत्तर. राष्ट्रपति
2. किस लड़ाई में मोहम्मद गौरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया.
 उत्तर. तराइन की दूसरी लड़ाई
3.ससुराल को इंग्लिश मे क्या कहते है.
उत्तर. IN LAWS HOME
4. भारत में सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति से कौन संदर्भित होता है.
उत्तर. राष्ट्रपति
5. सौरमंडल का सबसे अधिक गर्म ग्रह कौन सा है.
उत्तर. शुक्र
6. भारत का पहला राजनीतिक राष्ट्रपति कौन था.
उत्तर. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
7. हमारे संविधान में आर्थिक आयोजन किस में शामिल है.
उत्तर. समवर्ती सूची में
8. प्रकाश ऑक्सीकरण प्रक्रिया किसके द्वारा शुरू की जाती है.
उत्तर. प्रकाश द्वारा
9. भारतीय संविधान की आठवीं सूची में भाषाओं की कितनी संख्या है.
उत्तर. 22
  
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए.ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी आपका दिन शुभ हो.


इंटरव्यू मे कैंडिडेट से पूछा सिनेमा को हिंदी मे क्या कहते है

IAS INTERVIEW QUESTION
IAS INTERVIEW QUESTION

नमस्कार दोस्तों ज्ञान गुरु टेक चैनल में आपका स्वागत है.अगर आप आईएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको IAS  परीक्षा से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. आईएस की परीक्षा पास करने के लिए एक विद्यार्थी को कई चरणों से गुजरना पड़ता है. IAS परीक्षा पास होने के बाद उसको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जब कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए आता है. तब सामान्य बुद्धि और तर्क के आधार पर उनसे GK से संबंधित ऐसे प्रश्न किए जाते हैं. जो सुनने में बहुत आसान होते हैं. लेकिन उनके जवाब उतने ही कठिन होते हैं. इसलिए कई विद्यार्थी गलत जवाब देकर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. आपकी इसी समस्या के समाधान के लिए हमने यह पोस्ट बनाई है.इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े.

1. संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थाई सदस्यों की संख्या कितनी है.
उत्तर. 5
2. भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला देश कौन सा है.
उत्तर. अरब
3. वर्ष 1998 में अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मित्रसेन आर्थिक विकास के मार्गों में किसके पक्ष में है.
उत्तर. कल्याण अर्थशास्त्र
4. कौन सा ऐसा फल है जिसमें असली फल भी है और दिखावटी फल भी मौजूद है.
उत्तर. काजू
5. प्राकृतिक बांध जो उच्च घाटी में पाए जाते हैं उसे क्या कहते हैं.
उत्तर. तटबंध
6. भारत के राष्ट्रपति कौन थे जो दो बार राष्ट्रपति के पद पर रहे थे.
उत्तर.डॉ.राजेंद्र प्रसाद
7. यदि लोकसभा का अध्यक्ष त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करेगा.
उत्तर. उपाध्यक्ष
8. राज्य हड़प नीति किसके द्वारा लागू की गई थी.
उत्तर. लार्ड डलहौजी ने
9. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला भारत में कहां पर स्थित है.
उत्तर. पुणे में
10. किस व्यक्ति ने वाल्मीकि लोगों के लिए साक्षरता अभियान चलाया.
उत्तर. डॉ.भीमराव अंबेडकर
11.सिनेमा को हिंदी मे क्या कहते है.
उत्तर.चलचित्र

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए.ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी.आर्टिकल पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.


Sunday 14 January 2018

Relation between Passion and Profession II How to find our Passion


This is a motivation video about passion and profession. Many people have more specialities by God gifted but they could not recognize. If you will search about success people then you will see that that they are using their skill. But all people don’t recognize their skill. So they always could not achieve success. If we want success in our life we have to find our skill then wolld be solve the problem of people by this skills.

Thursday 11 January 2018

आईएएस इंटरव्यू मे पूछा गया भारत में सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फार्म कहां पर स्थित है

IAS INTERIVEW
IAS INTERVIEW
नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक में आपका स्वागत है.दोस्तों यदि आप IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको उसके लिए आईएस से संबंधित किताबें पढ़नी पड़ेगी और साथ में आपको GK से संबंधित पुस्तकें भी पढ़नी जरूरी है. क्योंकि आईएएस इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से ऐसे कठिन सवाल पूछे जाते हैं जो अक्सर किताबों में नहीं मिलते हैं. ऐसे प्रश्न कैंडिडेट की बुद्धि और तर्क क्षमता को जांचने के लिए किए जाते हैं. इन सवालों का जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं. जिसमें आईएएस इंटरव्यू से संबंधित प्रश्न होते हैं. तो आइए जानते हैं कि IAS इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
  1. किसने राष्ट्रपति अयूब खान के साथ ताशकंद करार पर हस्ताक्षर किए थे.
उत्तर. श्री लाल बहादुर शास्त्री ने
2.भारत में पाई जाने वाली अधिकतर कॉफी की किस्म का नाम क्या है.
उत्तर. अरेबिका
3.भारत में अधिकतम कृषि योग्य घेरने वाली कौन सी फसल है.
उत्तर. चावल
4.कौन सी वस्तु फफूंदी से तैयार की जाती है.
उत्तर. पेनिसिलिन
5.मत देने का अधिकार क्या होता है.
उत्तर. कानूनी अधिकार
6.उत्पादन फलन का क्या अभिप्राय है.
उत्तर.भौतिक आगत और भौतिक निर्गत के बीच संबंध
7.पोलियो का विषाणु शरीर में किस प्रकार प्रवेश करता है.
उत्तर. कान और नाक के स्त्राव से
8.भारत में सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फार्म कहां पर स्थित है.
उत्तर. सूरतगढ़
9.महमूद गजनी ने किस प्रसिद्ध मंदिर पर धावा बोला था.
उत्तर. सोमनाथ मंदिर
10.भारत में कुल्लू घाटी किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है.
उत्तर. सेब
11.लिंगराज मंदिर कहां स्थित है.
उत्तर. भुवनेश्वर
12.किस ग्रह को सांध्य तारा के नाम से जाना जाता है.
उत्तर. शुक्र
13.कौन से देश में चारागाह को पंपास कहा जाता है.
उत्तर. दक्षिण अमेरिका में.
दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. ताजा खबरें और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी आप का दिन शुभ हो.

आईएस इंटरव्यू मे पूछा गया सौरमंडल मे सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है

IAS INTERVIEW KE SWAL
IAS INTERVIEW KE SWAL

नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक में आपका हार्दिक अभिनंदन है.अगर आप IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत लाभकारी होगी. आईएस  परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है.इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको बहुत अध्यन करना होता है.लेकिन आज की भागदौड़ भारी जिन्दगी मे किसी के पास इतना समय नहीं होता कि इतनी सारी किताबो का अध्ययन कर सके.इसलिए हमने यह पोस्ट तैयार की है.IAS  परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट की तर्क और बुद्धि की क्षमता को मापने के लिए उससे बड़े अटपटे प्रश्न किए जाते हैं.जिसमें इस प्रकार के प्रश्न अक्सर किताबों में नहीं मिलते इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं. आप हमारे आर्टिकल पढ़ते रहें जिससे आपको IAS की परीक्षा और इंटरव्यू पास करने में आसानी होगी.
1.द बेंडिट कविन फिल्म में प्रमुख नारी पात्र का अभिनय किसने किया था.
उत्तर. सीमा विश्वास
2.स्वतंत्र नाम से वित्तीय जागरूकता अभियान किसके द्वारा शुरू किया गया है.
उत्तर. यूटीआई म्यूचुअल फंड
3.राष्ट्रपति ने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है.
उत्तर. 3 बार
4.तराइन के द्वितीय युद्ध में किसने किसको पराजित किया था
उत्तर. मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को हराया
5.तराइन की पहली लड़ाई में पृथ्वीराज ने किसको पराजित किया था.
उत्तर. मोहम्मद गौरी को
6.मृदा खंडों के नीचे खिसकने की घटना को क्या कहा जाता है.
उत्तर. भूस्खलन
7.संविधान के किस संशोधन में मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है.
उत्तर. 42 वे
8.पृथ्वी के दोनों और कौन से ग्रह हैं.
उत्तर. मंगल और शुक्र
9.हमारे सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है.
उत्तर. बृहस्पति
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले  आइकन पर क्लिक जरूर कर दे और कमेंट में अपनी राय जरुर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी आप का दिन शुभ हो.

Tuesday 9 January 2018

आईएएस इंटरव्यू मे पूछा गया ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे X क्यों लिखा होता है


आप सभी का ज्ञान गुरु टैक चैनल में स्वागत है.अगर आप आईएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी की आवश्यकता है. क्योंकि इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं. लेकिन उनमें से कुछ विद्यार्थी ही पास होते हैं. आईएएस परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू के दौरान उससे बड़े अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं. जिससे आपको यह पता चल सके कि आईएएस इंटरव्यू के दौरान किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.
1.ट्रांस साइबेरियन रेलवे किस के टर्मिनल हैं.
उत्तर. सेंट पीटर्स वर्ग और ब्लडी बोस्टन
2.कोकेन किस पेड़ की छाल से निकाली जाती है.
उत्तर. सिनकोना
3.पौधे में जाइलम उत्तक किस पदार्थ का संवहन करता है.
उत्तर. पानी
4.पीत ज्वर किसके कारण संचालित होता है.
उत्तर. एडीज द्वारा
5.अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां पर स्थित है.
उत्तर. द हेग मे 
6.फ्लाइंग सिख के नाम से कौन प्रसिद्ध है.
उत्तर. मिल्खा सिंह
7.नागरिक समता का क्या आशय है.
उत्तर. कानून के समक्ष समता
8.विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है.
उत्तर. 7 अप्रैल
9.विश्व बैंक सामान्यता कौनसा ऋण देता है.
उत्तर. मध्य एवं दीर्घकालीन ऋण
10.भारत में तबला वादक के रूप में कौन प्रसिद्ध है.
उत्तर. अल्लाह रखा
11.इंटरव्यू मे पूछा गया ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे X क्यों लिखा होता है.
उत्तर.ट्रेन के डिब्बे के पीछे X इसलिए लिखा होता है क्योंकि वो डिब्बा ट्रेन का आखिरी डिब्बा होता है.दुर्घटना होने पर रेल के डिब्बे अलग अलग हो जाते है. इसलिए जब रेल स्टेशन से रवाना होती है.उस समय स्टेशन मास्टर ट्रेन को पीछे तक चेक करता है.यदि उसे वो डिब्बा नही दिखता तो वह तुरंत रेलवे अधिकारियो को सूचित करता है.    
दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें और दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.जिससे पता चले कि हमे आपके लिए लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए.ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होती है.आपका दिन मंगलमय हो.

How to reconcile party ledger in excel