Tuesday 16 January 2018

आईएस इंटरव्यू मे लड़की से पूछा मोर अंडे नही देता फिर भी उसके बच्चे कैसे पैदा हो जाते है

IAS INTERVIEW MAI PUCHE JAANE WALE SWAL
IAS INTERVIEW
IAS परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है.भारत में प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ विद्यार्थी ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं.क्योंकि इस परीक्षा के अंदर इतने कठिन सवाल पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. जो विद्यार्थी इस परीक्षा को पास भी कर लेते हैं. उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू के दौरान उनसे इतने कठिन और अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए बहुत से विद्यार्थी घबरा जाते हैं और इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं आपकी इसी समस्या के समाधान के लिए हमने यह पोस्ट बनाई है.इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े.  
1.डी.आर.डी.ओ ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित अवाक्स प्रणाली का प्रथम उड़ान परीक्षण किस देश में किया.
उत्तर. कनाडा
2.केपलर 22 बी क्या है.
उत्तर.अंतरिक्ष का सबसे चमकीला तारा
3.किसे गॉड पार्टिकल कहा जाता है.
उत्तर. यूरेनियम
4. विश्व मौसम विज्ञान संगठन की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा वर्ष पिछले 161 वर्षों में दसवां सबसे गर्म वर्ष रहा.
उत्तर.2009
5.116 वर्ष पुराने मुल्लोकोरियर बांध को लेकर किन दो राज्यों के बीच में विवाद चल रहा है.
उत्तर. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
6. कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शंस को क्या कहते हैं.
उत्तर. प्रोग्राम
7.अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा दिखाई देता है.
उत्तर. हल्का नीला
8. सर्वे ऑफ इंडिया सोसाइटी किसने बनाई थी.
उत्तर. दादाभाई नौरोजी
9. तरल पदार्थ का घनत्व कम करने पर क्या हो सकता है.
उत्तर.दबाव के अनुसार द्रव्य घट और बढ़ सकता है.
10.तरणताल वास्तविक गहराई से कम गहरा किसके कारण दिखाई देता है.
उत्तर.अपवर्तन
11.मोर अंडे नही देता फिर भी उसके बच्चे कैसे पैदा हो जाते है.
उत्तर.क्योंकि मोरनी अंडे देती है जिससे बच्चे पैदा होते है.   
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो LIKE और SHARE जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए.ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी.आर्टिकल पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel