Monday 30 April 2018

आपके पास 1 रूपए के पुराने नोट है तो उसे बेचकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति जानिए कैसे

1 RS.OLD NOTE
1 RS.NOTE
अक्सर हम घर में पुरानी चीजों को महत्व नहीं देते हैं.क्योंकि यह हमारे उपयोग से बाहर हो चुकी होती हैं. लेकिन शायद आपको पता नही है कि पुरानी चीजें लाखों-करोड़ों में बिकती हैं. यदि आपके पास पुराने नोट हैं तो आप उन्हें बेचकर लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो इन पुराने नोटों का व्यवसाय करते हैं और इन नोटों से लाखों रूपए कमाते है. यदि आपके पास ₹1 का पुराना नोट भी है तो आप उस नोट को बेकार मत समझिए. क्योंकि वह नोट आपको लाखों रुपए दिला सकता है. हमारे भारत में बहुत से ऐसे संग्रहालय हैं. जहा पर पुरानी चीजों को संभाल कर रखा जाता है. आप कभी ऐसे पुराने संग्रहालयों में जाकर देखें.वहां पर आपको बहुत सी पुरानी चीजें और पुराने सिक्के मिलेंगे.पुराने सिक्कों को संग्रहालय में इसलिए संभाल कर रखा जाता है. क्योंकि वह सिक्के हमारी ऐतिहासिक धरोहर होती हैं. यदि आपके पास पुराने सिक्के अथवा पुराने नोट हैं तो आप इन्हें ऐसे सरकारी संग्रहालय में जाकर दे सकते हैं. वहां पर आपको इनकी अच्छी कीमत मिल सकती है.ऐसे पुराने नोटों को कुछ वेबसाइट ऑनलाइन खरीदती और बेचती भी है.
आपके पास पुराने नोट हैं तो आप इन्हें ebay वेबसाइट पर बेच सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको इनकी साइट पर रजिस्टर करना होगा और वहां पर आपको नोटो की  संख्या और उनकी कीमत भरनी होगी. इस वेबसाइट पर अक्सर इन नोटों की बोली लगती रहती है. इसलिए यहां पर आपको अच्छी कीमत मिल सकती है.जब भी हमारे पास कोई नोट आता है तो हम उसे अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते हैं. लेकिन कभी भी हम उसके सीरियल नंबर पर ध्यान नहीं देते हैं. कुछ नोट ऐसे होते हैं जिनके सीरियल नंबर के आगे या पीछे 786 लिखा होता है. बहुत से लोगों की मान्यता है कि 786 नंबर भाग्यशाली नंबर होता है और ऐसा नोट जिस व्यक्ति के पास होता है.उसको जीवन में धन की कमी नहीं होती है.इस प्रकार के सीरियल वाले नोट बहुत ज्यादा कीमतों में बिकते हैं.
इसलिए जब कभी भी नोट मिले तो उसके सीरियल नंबर को ध्यान से देखें हो सकता है कि वह नोट आपकी किस्मत बदल दे.

Sunday 29 April 2018

पीड़ित लड़की की जुबानी आसाराम ने किस प्रकार से लड़की के साथ दुष्कर्म किया

asaram rape case punishment
asaram rape case punishment

जोधपुर की अदालत ने आसाराम को अपने शिष्य के साथ दुष्कर्म के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है. क्योंकि आसाराम एक धर्म गुरु था और उसने अपने इस पद का गलत फायदा उठाते हुए नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया. इसलिए अदालत ने उसे कहां है कि आसाराम जब तक जीवित रहेगा वह जेल की सलाखों के पीछे ही रहेगा. गौरतलब है कि जिस लड़की ने आसाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. वह लड़की गुरुकुल में पढ़ती थी. एक दिन लड़की को गुरुकुल में चक्कर आ गए.चक्कर आने पर गुरुकुल की वार्डन शिल्पी ने लड़की से कहा कि उसके ऊपर किसी भूत-प्रेत का साया है और इसके लिए वह आसाराम के पास जाएं ताकि उसकी यह समस्या दूर हो सकें.
शिल्पी ने लड़की से कहा कि वह आसाराम से उसे मिलवा देगी. आसाराम बापू नई दिल्ली आने वाले हैं तुम वहां पर पहुंच जाओ.उसके बाद शिल्पी ने आसाराम के आश्रम में रहने वाले शिवा से बात की. जब लड़की अपने माता-पिता के साथ दिल्ली पहुंची तो आसाराम जोधपुर जा चुके थे.उसके बाद वह लड़की अपने माता पिता के साथ जोधपुर आसाराम के पास पहुंची. लड़की के माता-पिता आसाराम को बहुत मानते थे. वहां पर शिवा ने लड़की को आसाराम से मिलवाया. आसाराम ने लड़की के माता-पिता को बाहर बैठने के लिए कहा और लड़की को अंदर कमरे में बुलाया. काफी देर लड़की को अपने पास बिठाने के बाद आसाराम ने उसके माता-पिता को वहां से जाने के लिए कहा.आसाराम के कहने पर लड़की के पिता वहां से चले गए लेकिन लड़की की मां गेट के बाहर बैठी रही.उसके बाद आसाराम ने कमरे की लाइट बंद कर दी और लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. उसने लड़की के साथ गन्दी हरकतें करी. ऐसा होने पर लड़की रोने चिल्लाने लगी उसने लड़की को धमकाया और उसका मुंह दबा दिया. जब वह लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहा था उस समय आसाराम की दौ सेवक बाहर पहरा दे रहे थे.लेकिन उन्होंने लड़की की कोई मदद नहीं करी.आसाराम ने लड़की से कहा कि यदि तुम इस बारे में किसी से कुछ कहोगी तो मैं तुम्हारे माता-पिता को मरवा दूंगा.उसके बाद लड़की अपनी माँ के साथ घर चली गयी.

Saturday 28 April 2018

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कादर खान के चाहने वालों के लिए एक बेहद दुख भरी खबर

कादर खान
कादर खान 
बॉलीवुड का हिंदी सिनेमा दिग्गज कलाकारों से भरा पड़ा है.जब भी उन दिग्गज कलाकारों की बात करते हैं तो कादर खान का नाम हमें याद आता है.कादर खान ऐसे अभिनेता है जो 44 के दशक के सबसे मशहूर अभिनेता है. इन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है.कादर खान अभिनेता बनने से पहले स्क्रिप्ट राइटर थे जो कि डायलॉग लिखकर अभिनेता को दिया करते थे.एक बारे इन्होंने अमिताभ बच्चन को डायलॉग्स लिख कर दिए लेकिन डायलॉग की स्पीच बहुत बड़ी थी.अमिताभ बच्चन ने जब इतनी बड़ी स्पीच को देखा तो उन्होंने कादर खान से कहा कि मैं इतने सारे डायलॉग कैसे बोलूंगा यार तुम थोड़ा कम लिखा करो. तब कादर खान ने कहा कि बहुत आसान है आप बड़ी आसानी से बोल सकते हैं बस आपको थोड़ी सी कोशिश करनी है. अमिताभ ने गुस्से से कहा कि आप मुझे बोल कर दिखाओ. कादर खान ने बड़ी मेहनत से रात को जग कर स्पीच लिखी थी. जब अमिताभ ने उनसे स्पीच बोलने के लिए कहा तो उन्होंने खड़े होकर जब बोलना शुरू किया तो वहां पर मौजूद सभी लोग उनकी स्पीच को सुनकर हैरान हो गए. सभी ने उनको अभिनय करने के लिए प्रोत्साहित किया. उस दिन के बाद से उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.
कादर खान जब भी किसी फिल्म में काम करते थे तो वह फिल्म के किरदार को बड़ी खूबी से निभाते थे.चाहे वह किसी कॉमेडियन का हो अथवा विलेन का.उनके किसी भी फिल्म में आने से कहानी में जान पैदा हो जाती थी. यही वजह है कि आज कादर खान बॉलीवुड से दूर होते हुए भी लोगों के दिल में बसे हुए हैं. कई सालों से उन्होंने बॉलीवुड की किसी फिल्म में काम नहीं किया है. इस समय कादर खान कनाडा में अपने बेटे और बहू के साथ रहते हैं और उनका स्वास्थ्य आजकल ठीक नहीं रहता है. कादर खान की आयु काफी अधिक होने के कारण वह एक जगह पर ही बैठे रहते हैं .इस समय वह ठीक प्रकार से चल फिर भी नहीं सकते हैं. उनकी सुनने की शक्ति भी बहुत कम हो गई है.वह केवल अपने बेटे की बातों को ही समझ पाते हैं. उनके बेटे सरफराज के द्वारा उनकी काफी देखभाल की जा रही है.हम सभी भगवान से यह कामना करते है कि उनका स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो जाए.
दोस्तों क्या आप चाहते हैं कि कादर खान दोबारा से बॉलीवुड में आए अपने कमेंट करके जरूर बताएं.

Friday 27 April 2018

बेटी के खाते में 1000 रूपए प्रति महीना जमा करवाने पर आपको मिलेंगे 600000 रूपए जानिए कैसे

सुकन्या समृद्धि योजना
sukanya yojana
मोदी सरकार ने बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. उन्हीं योजनाओं में से एक योजना है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ.सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना दी जा रही है. यह योजना आपको सभी सरकारी बैंकों व पोस्ट ऑफिस में मिल रही है. इस योजना के अंतर्गत यदि आप अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाते हैं तो आपको उसमें प्रतिमाह ₹1000 जमा करने हैं जमा करने की अवधि 14 साल तक है.आपको 14 साल तक हर महीने ₹1000 इस खाते में जमा करने होंगे. 14 साल पूरे होने के बाद आपको खाते में पैसे जमा करने की जरूरत नहीं है.जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है तो आप इस खाते से आधा पैसा निकाल सकते हैं और जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाती है तो आपको करीब 600000 रूपए मिलते हैं.
आइए अब हम आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाते हैं. मान लीजिए आप सुकन्या खाते में ₹1000 हर महीना जमा करवाते हैं जिससे 14 साल के अंदर कुल रकम 168000 रुपए जमा होगी और लड़की के 21 साल पूरे होने पर आपको 607128 रूपए मिलेंगे. यानी कि आपने 439128 रुपए की राशि ब्याज के रुप में प्राप्त होगी.
अब हम आपको इस खाते के कुछ नियम व शर्तों के बारे में भी बताते हैं
इस खाते के अंदर आप 1 साल में 150000 रूपए तक जमा कर सकते हैं.
1.आपको अपने खाते के अंदर प्रतिमाह ₹1000 जमा करने आवश्यक हैं. आप इस रकम को यदि किसी महीने नहीं जमा कर पाते हैं तो आप अगले महीने भी जमा कर सकते हैं.लेकिन अगले महीने जमा करने पर आपकी ब्याज की दर कम हो जाएगी.
2.सुकन्या समृद्धि खाता आप एक ही बच्ची के नाम से खुलवा सकते हैं और बच्ची की आयु 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. यदि बच्ची की आयु 10 वर्ष से अधिक है तो आप सुकन्या समृद्धि खाता नहीं खुलवा सकते हैं.यदि जन्म के समय दो जुड़वा बच्चिया पैदा होती हैं तो आप दोनों बच्चियों का खाता भी खुलवा सकते हैं.
3.खाता खुलवाने के लिए माता या पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए. बच्ची का आधार कार्ड अथवा जन्म प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है.
4. इस खाते में जमा होने वाली संपूर्ण राशि को आप लड़की के 21 साल पूरे होने तक नहीं निकाल सकते हैं. जब आपकी लड़की 18 साल की होती है तब आप इसमें से आधे पैसे निकालने के अधिकारी हैं.
खाते के लाभ
1.इस खाते में जमा करने वाली राशि आयकर मुक्त होती है. यानी कि आप जितनी भी राशि इस खाते के अंदर जमा करते हैं आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय उस राशि पर छूट प्राप्त होगी. इस खाते के अंदर आप एक साल में 150000 रूपए से अधिक नहीं जमा कर सकते हैं.
2. निवास स्थान बदलने पर इस खाते को आप किसी दूसरे बैंक में भी स्थानांतरित कर सकते हैं.
यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Thursday 26 April 2018

मुंबई में पैसे कमाने आई लड़की ने एक रात में 28 लाख रुपए कमाए जानिए क्या है सच

baar girl earn 28 lakh in one night
baar girl earn 28 lakh earn
लोग पैसा कमाने के लिए अपना गांव छोड़कर शहरों की तरफ रुख करते हैं.ताकि उनको नौकरी मिल सके और इसके लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं. दिन रात मेहनत करने के बाद तब जाकर बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर पाते हैं. लेकिन क्या कोई एक रात मे लखपति बन सकता है.जितना सुनने मे अजीब लगता है उतना ही वास्तविक जिन्दगी मे मुश्किल. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की जो कि गांव से पैसा कमाने के लिए मुंबई शहर में आती है और रातों रात लखपति बन जाती है. सुनकर आप सभी को बड़ी हैरानी हो रही होगी जी हां यह बात बिल्कुल सच है. यह मामला मुंबई से सामने आया है. मुंबई में एक लड़की जो कि बार गर्ल के के रूप में डांस करती है.वहां पर एक आदमी जो कि उसके प्यार में पागल होकर शराब के नशे में रात को उसके ऊपर 28 लाख रुपए लुटा देता है.
बताया जा रहा है पैसे लुटाने वाले शख्स का नाम सूरज रमेश कलाव है और वह शराब के नशे में धुत्त था. वह आदमी बार  गर्ल से प्यार करता था और वह उस पर इतना मोहित हो गया कि उसने शराब के नशे में उस पर 28 लाख रुपए लूटा दिए. उसको पैसा लुटाते हुए देखकर वहा पर मौजूद सभी लोगो की आँखे फटी की फटी रह गयी. इस प्रकार वह बार गर्ल रातों रात लखपति बन गई. बेहद सामान्य सा दिखने वाला सूरज नाम का आदमी अक्सर बार में आया करता था और नाचने वाली सभी लड़कियों पर पैसे लुटाया करता था. लेकिन जब उसने रात में 28 लाख  रुपए बार गर्ल के ऊपर लूटा दिए तो काफी सवाल खड़े हो गए. इतना पैसा उसके पास कहां से आया जब पुलिस के पास इस बात की सूचना पहुंची तो पुलिस छानबीन में लग गई. जांच करने में पता चला कि सूरज एक ठग था जो कि लोगों से नौकरी लगवाने के बहाने लाखों रुपए ठगता था. इसी ठगी के पैसे को वह अक्सर लुटाता था.सूरज ने मुंबई शहर ठाणे के पांच लोगों से लाखों रुपए ठगे हुए थे.सूरज के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज है. अब मुंबई पुलिस सूरज को ढूंढने में लगी हुई है.

Wednesday 25 April 2018

आसाराम ने जज के सामने ऐसी हरकत कर डाली जिसे देख कर सभी हक्के बक्के रह गए

asaram punishment in jodhpur central jail
asaram punishment in jodhpur
गौरतलब है आसाराम के ऊपर सन 2003 से नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म का केस चल रहा है .जिसमें उसने अपने ही आश्रम की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया था.आसाराम के काले कारनामो की लिस्ट सिर्फ यही तक सीमित नही है.महिला अनुयायियो के साथ घिनौने कारनामो का सिलसिला उजागर होने के बाद ऐसे कई और मामले भी सामने आए. ऐसा ही एक मामला गुजरात मे भी उसके खिलाफ उजागर हुआ था.जहाँ प्रेग्नेंट महिलाओ के साथ होने वाले गंदे खेल का पर्दाफाश हुआ था.उसके इस कुकर्म में साथ देने वाले साथियों को भी 20,20 साल की सजा सुनाई गई है और आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.आसाराम के अन्य दो साथी शिल्पी और शरद चंद को अदालत ने बरी कर दिया है.
आसाराम की छवि को देखते हुए जोधपुर सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने जेल के अंदर एक कोर्ट रूम बनाया था. क्योंकि जब भी कभी इस प्रकार के पाखंडी बाबा को कोर्ट के द्वारा सजा सुनाई जाती है तो उसके सभी समर्थक दंगा करते हैं जिससे सरकार को कड़ी सुरक्षा का इंतजाम करना होता है. जिस पर सरकार को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद भी कई लोगो की जान जाती है और सार्वजानिक सम्पत्ति को बहुत नुकसान होता है. इससे पहले राम रहीम व अन्य कई पाखंडियो ने देश को बहुत नुक्सान पहुचाया है. इसलिए जोधपुर सेंट्रल जेल के अन्दर ही कोट रूम की व्यवस्था कर दी गई थी ताकि देश मे शांति बनी रहे.जेल के अन्दर व बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.बताया जा रहा कि जब आसाराम को कोर्ट रूम में बुलाया गया था उस समय वह पूजा कर रहा था और वह जानबूझकर 15 मिनट कोर्ट में देरी से पहुंचा. कोर्ट रूम के अंदर दोनों पक्ष के वकील मौजूद थे और दोनों पक्षों के वकीलों की काफी लंबी बहस के बाद आसाराम को धर्मगुरु व संरक्षक होते हुए विश्वास तोड़कर दुष्कर्म का दोषी पाया गया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. उसके दो अन्य साथियों को 20,20 साल की सजा सुनाई गई. जब कोर्ट परिसर के अंदर मधुसूदन जज ने आसाराम को सजा सुनाई तो आसाराम जोर-जोर से हंसने लगा और राम-राम जपने लगा.उसकी इस हरकत को देखकर वहां पर सभी लोग हैरान हो गए.


Tuesday 24 April 2018

लाडली योजना के अंतर्गत जिसके घर मे दो बेटियां हैं उसे 5000 रूपए की राशि दी जाएगी

हरियाणा में लाडली योजना का प्रारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से किया गया है.इस योजना के अंतर्गत जिन माता पिता के पास दो बेटियां हैं.यदि उनमें से दूसरी बेटी का जन्म 20 अगस्त 2005 या उसके बाद हुआ है.उसके परिवार को ₹5000 की राशि दी जाएगी. यह राशि लड़की और उसकी माता को किसान विकास पत्र के द्वारा संयुक्त रूप से दी जाएगी. इसमें ₹5000 की राशि संयुक्त रुप से माता अथवा बेटी के नाम से जारी की जाएगी जो कि लड़की के 18 वर्ष के पूरा होने पर ही मिलेगी.यदि किसी परिवार में लड़की की माता नहीं है तो यह राशि उसके पिता और लड़की के संयुक्त नाम से जारी की जाएगी और यदि लड़की का पिता भी नहीं है तो यह राशि लड़की और लड़की के संरक्षक के संयुक्त नाम से जारी की जाएगी. जिस परिवार में दूसरी लड़की का जन्म 20 अगस्त 2005 के बाद हुआ है.वह लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना के आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं :
1.दूसरी लड़की का जन्म 20 अगस्त 2005 या उसके बाद ही होना आवश्यक है. यदि  लड़की 20 अगस्त 2005 से पहले पैदा हुई है तो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
2.यह योजना हरियाणा में ही लागू की गई है इसलिए लड़की के माता-पिता हरियाणा के निवासी होने चाहिए.
3.आवेदन करने के लिए माता पिता का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
4.माता-पिता का आधार कार्ड भी होना चाहिए.
5.लड़की का आधार कार्ड भी होना चाहिए.
6.जिन परिवार में दो लड़कियां हैं केवल वे ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
7.लड़की के माता-पिता में से कम से कम एक का हरियाणा में निवास होना आवश्यक है.
8.पैसा किसान विकास पत्र के द्वारा ही मिलेगा.
9.दोनों लड़कियों का जन्म पंजीकरण होना आवश्यक है.
लाड़ली योजना के पंजीकरण के लिए आप निम्नलिखित स्थानों पर संपर्क कर सकते हैं:
1.नजदीकी आंगनवाडी कार्यालय में
2.सरकारी हॉस्पिटल में
3.महिला एवं बाल विकास केंद्र में
4.जीवन बीमा कार्यालय भी मदद कर सकता है.
लाड़ली योजना के आवेदन की प्रकिया:
1.आवेदन करने के इच्छुक दस्तावेजो के साथ बताए गए कार्यालय पर जाए और वहा पर आपको आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे.
2. फार्म भरे और कार्यालय मे जमा करे.  
इस योजना के बारे मे अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.हमे आपकी सहायता करने मे खुशी होगी.    

Sunday 22 April 2018

फरीदाबाद मे आयोजित सपना के डांस को देखने आए लोगो को निराशा हुई


फरीदाबाद: बीते शनिवार की शाम को फरीदाबाद के सेक्टर 12 हुड्डा मैदान में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना के प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. हरियाणा में सपना के चाहने वाले लाखों दर्शक हैं. सपना के आगमन की खुशी में लोगों ने एडवांस में ही टिकट बुक करवा रखी थी. टिकटों की कीमतें भी काफी अच्छी खासी थी. कम से कम कीमत की टिकट का मूल्य ₹500 और अधिकतम 2100 रूपए मूल्य तक की  टिकट धड़ल्ले से बिक रही थी.सपना के डांस को लेकर लोगो मन मे काफी उत्साह था. लेकिन सपना का शो देखने वाले सभी दर्शकों को ज्यादा खुशी नहीं हुई क्योंकि सपना के आने का समय 6:30 बजे का था. लेकिन सपना रात 9:30 बजे पहुंची और सपना के आने से पहले कुछ कलाकार वहां पर रागनिया गाकर लोगों का मन बहला रहे थे. उनकी रागनियों में भी कोई खास दम नहीं था. मजबूरीवश लोगों को उनकी रागनियां सुननी पड़ी.
जब सपना रात को वहां पहुंची तो उसने कुछ गानों पर अपने ठुमके लगाए. सपना ने मैं टल्ली हो गई और सॉलिड बॉडी जैसे गानों पर अपने काफी लटके-झटके दिखाएं.जिसको देखकर पब्लिक काफी बेकाबू भी हो गई.लेकिन उस समय वहां पर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट व अन्य पुलिस करमियो ने पब्लिक को संभाल लिया.पुलिस ने उस समय बड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए जनता को  संभाला जिससे प्रोग्राम मे कोई घटना नही हुई.लगभग चार पांच गानों पर अपना डांस करने के बाद वह वहां से चली गई.डांस के दौरान लोगों ने काफी लुफ्त उठाया.कुछ दर्शक शो के दौरान खुशी से नाँच भी रहे थे. लेकिन सपना के देरी से पहुंचने की वजह से सभी दर्शक काफी नाराज थे और उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्हें उनकी टिकट का पूरा मूल्य वसूल नहीं हुआ है.
अगर इसी प्रकार सपना हरियाणा के अंदर अपनी परफॉर्मेंस देगी तो शायद ही फरीदाबाद में कभी दोबारा सपना को बुलाया जाए और यदि सपना को दोबारा बुलाया भी जाता है तो शायद ही लोग उसके आने पर इतनी महंगी टिकट ख़रीदे.जिस प्रकार की परफॉर्मेंस सपना ने शनिवार को दिखाई उसको देखकर मानो ऐसा लगता है यदि सपना दोबारा फरीदाबाद में आती है तो उसकी टिकट शायद सौ रुपए में भी लोग खरीदना पसंद करें.

बच्चियों के साथ दरिद्रता करने वालो को फांसी की सज़ा देने का अध्यादेश जारी किया


नई दिल्ली: कठुआ एवं देश मे अन्य जगहों पर बच्चियों के साथ दरिद्रता की घटनाओं को लेकर लोगो मे काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है.देश मे आए दिन अक्सर ऐसी घटनाए हो रही है.बीते कुछ साल पहले दिल्ली मे निर्भय रेप केस ने देश की जनता को हिला कर रख दिया था.ऐसी परिस्थिति मे लोग एकजुट होकर सडको पर उतर आते है.लेकिन लोगो की लाख कोशिशो के बावजूद ऐसी घटनाए नही रुक पा रही है.क्योंकि जब तक अपराधियों के दिल मे ऐसी घटनाओ के प्रति भय पैदा नही होगा ऐसी घटनाए होती रहेगी.इस समय सभी लोग यह चाहते है कि बलात्कारियो के लिए सख्त कानून बनाया जाए जिससे अपराधियों की रूह तक कांप जाए.
इसी तनाव की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने बलात्कार जैसी घटनाओं के मामले पर एक सख्त कानून बनाने का फैसला लिया है. केंद्रीय सरकार ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों के खिलाफ फांसी की सजा के प्रावधान के लिए अध्यादेश जारी किया है.केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है. अब यदि कोई भी व्यक्ति 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ दरिद्रता करता है तो उसे सीधा फांसी की सजा दी जाएगी और यदि कोई 12 साल से अधिक उम्र के लड़की के साथ दरिद्रता करता है तो उसे आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी. केंद्र सरकार के अनुसार इस प्रकार का अध्यादेश जारी करना बहुत जरूरी है क्योंकि देश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं. जब तक कोई सख्त कानून नहीं बनेगा इन घटनाओं पर रोक नहीं लगेगी. इस कानून के बनने से ऐसे अपराध की घटनाए कम होगी और पीड़िता को इंसाफ मिलेगा.
इस मुद्दे पर काफी लंबे समय तक बहस हुई क्योंकि बलात्कार के केस अक्सर सर्वोच्च न्यायालय में आते रहते हैं. इसलिए वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने यह तर्क भी दिया कि हर मुद्दे पर फांसी की सजा देना न्यायोचित नहीं है. वहां पर कुछ लोगों ने यह तर्क भी दिया की पोक्सो एक्ट के तहत 0 से 12 साल की बच्चियों के साथ दरिद्रता करने वालों को फांसी की सजा देना उचित नहीं है. लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में उपस्थितसभी सदस्यों एवं श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस कानून को बनाने के लिए बहुत प्रयास किया और अंत में इस अध्यादेश को मंजूरी मिल गई.
क्या आप इस कानून का समर्थन करते हैं आपकी इस अध्यादेश के प्रति क्या राय है. क्या इससे देश में कुछ बदलाव आएगा कमेंट करके अपने विचार जरूर बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Saturday 21 April 2018

आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड उपयोग करते है तो जानिए आपको कैसे मिलेगा लाखों का दुर्घटना बीमा

जब हम बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तब हमें बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड दिया जाता है.हम अपने  दैनिक जीवन मे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत ज्यादा करते है . अक्सर हम उन कार्ड का उपयोग खरीदारी करने में करते हैं या फिर ATM मशीन से पैसा निकालने में उपयोग करते हैं.लेकिन हमें आज तक यह नहीं पता कि डेबिट कार्ड से मिलने वाला एक बहुत बड़ा फायदा है. जिसकी जानकारी बहुत कम लोगो को होती है.वैसे तो बैंक के कर्मचारियो को इसके बारे मे ग्राहक को बताना चाहिए. लेकिन उनके द्वारा हमें पूरी जानकारी नही दी जाती है .बैंक कर्मचारी हमें सिर्फ डेबिट कार्ड के चार्जेस ही बताते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं जो डेबिट कार्ड हम बैंक से लेते हैं.उस डेबिट कार्ड पर 1 लाख  से 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी मिलता है.
हर कार्ड पर उसके हिसाब से अलग-अलग दुर्घटना बीमा मिलता है. लेकिन बैंक कर्मचारियों के द्वारा ग्राहक को इस बात के बारे में नहीं बताया जाता.जो खाताधारक उनसे इसके बारे मे पूछते है वह उन्हें ही इसके बारे मे बताते है.इसलिए जब भी कभी बैंक से डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड ले तो बैंक कर्मचारी से इसके  बारे में जरूर पूछें.सिर्फ पूछने पर ही आपको वह इसके बारे मे बतायेंगे.यदि आपको इसके बारे मे कोई कर्मचारी बताने से मना कर रहा है तो बैंक अधिकारी से मिले.
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के होते हैं.जैसे कि मास्टर कार्ड,मेस्ट्रो कार्ड,रूपए कार्ड ,वीजा कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड इन सभी कार्डो पर दुर्घटना बीमा मूल्य अलग अलग होता है.यदि हम बैंक के द्वारा दिए गए डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.तो हमें यह दुर्घटना बीमा भी मिलता है.इसके लिए हमें बैंक जाकर बैंक अधिकारी से इसकी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.आप बैंक के अंदर अपने लाखों रूपए जमा करते है इसलिए बैंक का भी यह दायित्व बनता है कि वह अपने ग्राहक को सुरक्षा दे.
यदि आप ऐसी और भी जानकारी लेना चाहते हैं तो ज्ञान गुरु टेक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. आपको पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके जरुर बताए.इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके.   

Friday 20 April 2018

आपके बैंक खाते में करोड़ों रुपए आ सकते हैं लेकिन उस समय ऐसी गलती न करे


कभी कभी हमसे कोई गलती जाने-अनजाने मे हो जाती है.गलती करना इन्सान की स्वभाव है.इस दुनिया मे शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसने अपने जीवन मे कोई ग़लती न की हो.यदि समय रहते हम अपनी गलती न सुधारे तो भविष्य मे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.ऐसी गलती कई बार बैंक मे भी होती है.कभी-कभी हमारे खाते मे लाखों-करोड़ों रुपए आ जाते हैं.उस समय हम बहुत खुश हो जाते हैं.ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बैंक वालों को रोज लाखों करोड़ों रुपए ट्रान्सफर करने पड़ते हैं.बैंक कर्मचारी के द्वारा गलत अकाउंट नंबर अथवा गलत नाम डालने पर ऐसा ट्रांसफर हो जाता है.इस प्रकार की गलती बहुत कम होती है.
यदि आपके बैंक खाते में कोई अनजाना अमाउंट आ जाए तो आप उसे खर्च ना करें.क्योंकि वह पैसा आपका नही है और सारा पैसा आपको बैंक को वापिस करना होगा.यदि आप बैंक का पैसा वापिस नही करेंगे तो बैंक आपकी सम्पति से वह पैसा वसूल कर सकता है.बैंक का पैसा वापिस दिलाने के लिए सरकार भी उसे पूरा सहयोग करती है. 
दक्षिण अफ्रीका में एक लड़की के खाते में 6 करोड़ कहीं से आ गए.लड़की उन रुपयों को देखकर बहुत खुश हुई और उसने उस में से 40 लाख  रुपए खर्च कर दिए. लेकिन जब बैंक वालों को इस बात का पता चला कि यह रुपए किसी दूसरे व्यक्ति के गलती से उसके खाते में ट्रांसफर हो गए हैं तो लड़की को वह रुपए बैंक को ब्याज सहित चुकाने पड़े और इस पैसे को चुकाने मे उसकी सारी सम्पति भी बिक गई.
इसलिए आपसे निवेदन है कि  यदि कोई भी गलत अमाउंट आपके खाते में कहीं से ट्रांसफर हो जाता है तो उस समय एक अच्छे नागरिक की तरह अपने बैंक को सूचित करे.ताकि बैंक के द्वारा उस पैसे को सही व्यक्ति तक पहुचाया जा सके. बैंक को सूचित करने का दायित्व आपका है क्योंकि वह रुपए आपके नहीं है और वह रुपए आपको बैंक को चुकाने ही पड़ेंगे. इसलिए कभी भी कहीं से कोई भी अनजान अमाउंट आने पर तुरंत बैंक को सूचित करें.ताकि आप को भारी नुकसान की भरपाई ना करनी पड़े.
अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ में अधिक से अधिक शेयर करें.

Thursday 19 April 2018

Website को Google adsense से approval मिल गया ll How to approve website from google adsense


दोस्तों एस विडियो मे जो जानकारी दी गयी है उसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट google से असानी से approve करा सकते है.अगर आपको जानकरी अच्छी लगे तो विडियो को लाइक और शेयर जरुर करे.

Wednesday 18 April 2018

210 रूपए हर महीने जमा करने पर जीवन भर पाएं 5000 रूपए


हम सभी लोगों को हमेशा अपने बुढ़ापे की चिंता रहती है कि आने वाले समय में हमारी देखभाल कौन करेगा. आपकी इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना उपलब्ध कराई है.इस योजना के अंतर्गत आपको अपनी आयु के अनुसार मासिक किस्त जमा करनी होगी. यह किस्त आपको 60 साल की आयु तक जमा करनी होगी.उसके बाद आपको हर महीने पेंशन की राशि मिलने लगेगी.
अब हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से समझाते हैं.इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है.यह योजना बुढ़ापे की अवस्था में हमारी बहुत सहायता करती है.इस योजना के अंतर्गत  मासिक किस्त की रकम व्यक्ति की आयु और समय के अनुसार अलग-अलग होती है.यदि आपकी आयु 18 वर्ष है तो आपको ₹42 हर महीने 60 साल तक जमा करवाने हैं.60 साल के बाद आपको ₹1000 की पेंशन मिलने लगेगी.यदि आप ₹210 हर महीने जमा करवाते हैं तो आपको 60 साल के बाद ₹5000 की पेंशन मिलने लगेगी.यदि आपकी आयु 40 वर्ष है तो आपको 20 साल तक पेंशन जमा करवानी होगी.सरकार ने इस योजना में जमा करने की अवधि 60 वर्ष तक रखी हुई है.40 साल तक की आयु के लोगों को ₹291 हर महीने 20 साल तक जमा करवाने होंगे.उसके बाद आपको ₹5000 हर महीने पेंशन मिलेगी.
इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको मासिक किस्त बहुत कम देनी होती हैं.ग्राहक के खाते से इतनी छोटी सी रकम ऑटो डेबिट हो जाती है.जिससे उसके ऊपर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ता है और बुढ़ापे में काफी सहायता भी मिलती है.इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का फार्म जमा करना होगा और उस फॉर्म को बैंक में देना होगा.जब आप इस योजना का हिस्सा बन जाते हैं तो बैंक प्रतिमाह आपके खाते से क़िस्त की रकम काट लेता है.आपको यह रकम जमा करने के लिए बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं है.
इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी नहीं ले सकते हैं और जो लोग आयकर की श्रेणी में आते हैं. वे लोग भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है. इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि दूसरों को भी इसकी जानकारी मिले.

Tuesday 17 April 2018

बेटी के नाम से खाते में 1000 रूपए प्रतिमाह जमा करें और पाएं 600000 रूपए


सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना सभी सरकारी बैंकों और पोस्ट ऑफिस में दी जा रही है. इस योजना के अंतर्गत यदि आप अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाते हैं तो आपको उसमें प्रतिमाह ₹1000 जमा करने हैं.जमा करने की अवधि 14 साल तक है. जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है तब आप उस खाते में से आधे पैसे को निकाल सकते हैं. जब आपकी बेटी 21 वर्ष की हो जाती है तब आप उस खाते में से पूरी रकम बेटी को मिल जाती है.  21 साल के बाद आपको करीब 600000 रूपए मिलते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आपको मिलने वाले ब्याज की दर 8.5 प्रतिशत के लगभग है.यह ब्याज दर आपको पीपीएफ खाते से भी अधिक मिलती है. सुकन्या समृद्धि खाते को खोलने के बाद आपको इसमें 1000 रूपए की न्यूनतम राशि प्रति माह जमा करना अनिवार्य है. 1 साल में सुकन्या समृद्धि खाते में न्यूनतम 1000 और  अधिकतम 150000 रूपए तक जमा किए जा सकते हैं. यदि आप किसी महीने 1000 रूपए नहीं जमा करवा पाते हैं तो आपका खाता बंद नहीं होगा. परंतु उस पर मिलने वाला आपका ब्याज कम हो जाएगा.
आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाते हैं आप ₹1000 हर महीने जमा करवाते हैं.इस हिसाब से आप 14 साल तक कुल 168000 रुपए जमा करवा चुके होंगे और आपको 607128 रुपए मिलेंगे.आपने केवल 168000 रुपए ही 14 साल में जमा करवाए हैं बाकी की 439128 रूपए की राशि आपको ब्याज के रुप में मिलेगी,आप इस पैसे को 21 साल के बाद ही निकलवा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए निम्नलिखित परिस्थितियां होनी आवश्यक है तभी आप बैंक में खाता खुलवा सकते हैं.
1.आप एक ही बच्ची के नाम से खाता खुलवा सकते हैं.यदि जन्म के समय जुड़वा बच्चिया पैदा होती हैं तो आप दो बच्चियों  का खाताभी खुलवा सकते हैं.यह खाता आप पोस्ट ऑफिस अथवा किसी बैंक में जो सुकन्या खाता खोलते हैं उसमें खुलवा सकते हैं.
2.आप इस खाते को किसी दूसरी जगह भी स्थानांतरित करवा सकते हैं. आप इस खाते के अंदर साल में अधिकतम ₹150000 तक जमा कर सकते हैं और आपके द्वारा जमा की गई राशि आयकर विभाग में कर मुक्त होती है.
3.खाता खुलवाने के लिए माता या पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
4.बच्ची का आधार कार्ड अथवा जन्म प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है.इस खाते में आप केवल 10 साल तक की बच्ची का ही खाता खुलवा सकते हैं.
यदि आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं

Sunday 15 April 2018

आपने आधार कार्ड बनवाया है तो जानिए आपको आधार कार्ड से कौन से फायदे मिलेंगे

आधार कार्ड एक पहचान पत्र है जो भारत में हर व्यक्ति का अलग अलग होता है.इसके जरिए व्यक्ति की भारत के नागरिक होने की प्रमाणिकता मिलती है. जिस प्रकार सरकार ने नागरिकों की पहचान के लिए वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट व अन्य  पहचान पत्र तैयार किए हैं. उसी प्रकार आधार कार्ड भी पहचान पत्र का काम करता है. लेकिन आधार कार्ड की दूसरे सभी पहचान पत्रों से अधिक मान्यता है. क्योंकि यदि आप कोई भी सरकारी योजना में हिस्सा लेते हैं तो वहां पर आपको आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा. भारत सरकार ने अपनी गाइडलाइंस में यह निर्देश दिया हैयदि भारत का नागरिक किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ उठाना चाहता है तो उसे अपना केवाईसी करवाना होगा और उस समय उसको आधार कार्ड वहां पर सबमिट करना होगा.
आधार कार्ड की विशेषता यह है कि यह भारत के हर नागरिक का अलग अलग होता है. जब आधार कार्ड बनाया जाता है तो इसमें व्यक्ति के उंगलियों के निशान और आंखों के रेटिना को सबमिट किया जाता है. जब किसी व्यक्ति का आधार कार्ड बन जाता है तो उसे भारत सरकार के द्वारा 12 डिजिट का आधार नंबर दिया जाता है .आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र. एड्रेस प्रूफ व मोबाइल नंबर इत्यादि सबमिट करना होता है.
आइए जानते हैं आधार कार्ड से होने वाले फायदों के बारे में
1.गैस सब्सिडी- यदि आपने आधार कार्ड बनवाया है तो आधार कार्ड को अपने बैंक और अपने गैस एजेंसी में सबमिट करवा दें जब भी कभी आप एजेंसी से सिलेंडर लेते हैं तो आपको उसके ऊपर सब्सिडी दी जाती है. यदि आप अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवा देते हैं तो वह सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में पहुंच जाती है.
2.सरकारी योजनाओं का लाभ- सरकार के द्वारा नागरिकों की भलाई के लिए सरकारी योजनाएं बनाई जाती हैं. जब भी कभी कोई सरकारी योजना आती है तो सभी लोग उसके लिए अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करते हैं ताकि उन्हें वह योजना का लाभ मिल सके. लेकिन यदि आप उन डॉक्यूमेंट के अंदर आधार कार्ड नहीं देते तो आपको उस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए आधार कार्ड को सबमिट करना अनिवार्य हो गया है.
3.बैंक में खाता- यदि आपका बैंक में खाता है तो आपको बैंक में अपना आधार कार्ड जमा करवाना जरूरी है. यदि आप अपने आधार कार्ड की जानकारी बैंक में नहीं देते हैं तो बैंक आपके खाते को बंद कर सकता है. आरबीआई ने अपनी गाइडलाइंस में यह निर्देश दिया है कि जिन ग्राहकों के खाते उनके पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक नहीं है ऐसे खातों को तुरंत बंद कर दिया जाए.
4.फोन कनेक्शन- आधार कार्ड के जरिए आप फोन कनेक्शन भी ले सकते हैं. आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान को प्रमाणित करता है इसलिए जब भी कभी आपको मोबाइल कनेक्शन की आवश्यकता होगी तो आप इसके जरिए बड़ी आसानी से मोबाइल कनेक्शन ले सकते हैं.
5.जन्म प्रमाण पत्र- यदि आपके परिवार में कोई भी बच्चा जन्म लेता है तो आपको उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक होता है ताकि उसको उसका नाम और पहचान मिल सके. लेकिन यह बिना आधार कार्ड के नहीं बन सकता इसलिए यह जरूरी हो गया है कि आप बच्चे का जन्म लेते ही उसका तुरंत आधार कार्ड बनवा लें.
6.वैधता- आधार कार्ड में कोई समय सीमा नहीं है यदि आप इसे एक बार बनवा लेते हैं तो यह जीवन भर मान्य रहता है.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक जरुर करें यदि आप चाहते हैं आपके इस प्रकार की जानकारी मिलते रहे तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं.

Monday 2 April 2018

How to reconcile party ledger in excel