Wednesday 25 April 2018

आसाराम ने जज के सामने ऐसी हरकत कर डाली जिसे देख कर सभी हक्के बक्के रह गए

asaram punishment in jodhpur central jail
asaram punishment in jodhpur
गौरतलब है आसाराम के ऊपर सन 2003 से नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म का केस चल रहा है .जिसमें उसने अपने ही आश्रम की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया था.आसाराम के काले कारनामो की लिस्ट सिर्फ यही तक सीमित नही है.महिला अनुयायियो के साथ घिनौने कारनामो का सिलसिला उजागर होने के बाद ऐसे कई और मामले भी सामने आए. ऐसा ही एक मामला गुजरात मे भी उसके खिलाफ उजागर हुआ था.जहाँ प्रेग्नेंट महिलाओ के साथ होने वाले गंदे खेल का पर्दाफाश हुआ था.उसके इस कुकर्म में साथ देने वाले साथियों को भी 20,20 साल की सजा सुनाई गई है और आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.आसाराम के अन्य दो साथी शिल्पी और शरद चंद को अदालत ने बरी कर दिया है.
आसाराम की छवि को देखते हुए जोधपुर सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने जेल के अंदर एक कोर्ट रूम बनाया था. क्योंकि जब भी कभी इस प्रकार के पाखंडी बाबा को कोर्ट के द्वारा सजा सुनाई जाती है तो उसके सभी समर्थक दंगा करते हैं जिससे सरकार को कड़ी सुरक्षा का इंतजाम करना होता है. जिस पर सरकार को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद भी कई लोगो की जान जाती है और सार्वजानिक सम्पत्ति को बहुत नुकसान होता है. इससे पहले राम रहीम व अन्य कई पाखंडियो ने देश को बहुत नुक्सान पहुचाया है. इसलिए जोधपुर सेंट्रल जेल के अन्दर ही कोट रूम की व्यवस्था कर दी गई थी ताकि देश मे शांति बनी रहे.जेल के अन्दर व बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.बताया जा रहा कि जब आसाराम को कोर्ट रूम में बुलाया गया था उस समय वह पूजा कर रहा था और वह जानबूझकर 15 मिनट कोर्ट में देरी से पहुंचा. कोर्ट रूम के अंदर दोनों पक्ष के वकील मौजूद थे और दोनों पक्षों के वकीलों की काफी लंबी बहस के बाद आसाराम को धर्मगुरु व संरक्षक होते हुए विश्वास तोड़कर दुष्कर्म का दोषी पाया गया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. उसके दो अन्य साथियों को 20,20 साल की सजा सुनाई गई. जब कोर्ट परिसर के अंदर मधुसूदन जज ने आसाराम को सजा सुनाई तो आसाराम जोर-जोर से हंसने लगा और राम-राम जपने लगा.उसकी इस हरकत को देखकर वहां पर सभी लोग हैरान हो गए.


1 comment:

  1. Thanks for sharing this information. I really like your blog post very much. You have really shared a informative and interesting blog post with people.. প্রধানমন্ত্রী আবাস যোজনা

    ReplyDelete

How to reconcile party ledger in excel