Wednesday 27 February 2019

पाकिस्तानी सेना का दावा हिंदुस्तानी वायुसेना का कमांडर अभिनंदन उनके कब्जे में


abhinandan pilot in pakistan,abhinandan pilot in pak custody,pakistan 27 feb 2019 attack

भारतीय सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करके उनके आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया था। जिसमें करीब 300 से अधिक आतंकवादी मारे गए और कई आतंकी कैंप तबाह हो गए।  अपनी इस हार का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने कल दोपहर को जम्मू कश्मीर में हवाई अटैक किया। लेकिन हिंदुस्तान के लड़ाकू हवाई विमानों ने रडार की मदद से उनकी गति को पहचान लिया और उन पर जवाबी कार्यवाही में लगातार बमबारी की, जिसमें पाकिस्तानी वायु सेना के दो लड़ाकू विमान ध्वस्त हो गए। जब विमान ध्वस्त हो रहे थे उमें से पायलट पैराशूट लेकर पाकिस्तान की एलओसी सीमा की तरफ कूदते हुए भी दिखाई दे रहे थे। जिनमें से पाकिस्तानी सेना के एक पायलट का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है

इस हमले में हिंदुस्तान का एक लड़ाकू विमान भी भी ध्वस्त हो गया। जिसमें पायलट और छह व्यक्तियों के मरने की खबर आ रही है। दूसरे लड़ाकू हवाई एयर जेट का पायलट अभिनंदन का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। बताया जा रहा है कि जिस समय लड़ाकू हवाई जहाज क्रैश हुआ अभिनंदन भी पैराशूट लेकर कूद गए थे। लेकिन वह एलओसी सीमा के दूसरी तरफ जा गिरे। वहां पर पाकिस्तान के सैनिकों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तानी सेना ने पाक मीडिया के द्वारा यह घोषणा की है कि हिंदुस्तान वायुसेना का पायलट उनके कब्जे में है। जिनका नाम अभिनंदन बताया जा रहा है। अभी इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पा रही है कि पाक मीडिया के द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से सही है। लेकिन पाक मीडिया ने विभिन्न फोटो और वीडियो के द्वारा ऐसे तथ्य प्रस्तुत किए हैं। जिससे ऐसा मालूम पड़ रहा है कि पायलट अभिनंदन पाकिस्तानियों की गिरफ्त में है। इस समय हिंदुस्तान की सरकार पाकिस्तान से अभिनंदन पायलट को वापस लाने के लिए भी योजना बना रही है। 

जिस प्रकार से पाकिस्तान के द्वारा पुलवामा अटैक करवाया गया। उसके बाद हवाई अटैक के जरिए हमला करवाया गया इस से युद्ध के आसार नजर आ रहे हैं। यदि पाकिस्तान इस प्रकार अपनी नापाक हरकतें करता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हिंदुस्तान को अपनी सेना के साथ पाकिस्तान पर आक्रमण करना होगा। इस समय जम्मू कश्मीर के पास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सभी यातायात सेवाएं ठप्प  कर दी गई हैं। कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

Tuesday 26 February 2019

पाकिस्तान नही भेज पा रहा है भारत मे सामान, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट


हिंदी न्यूज़,hindi news paper,इंडिया पाकिस्तान न्यूज़,india news in hindi
पाकिस्तान से भारत में आयात बंद करने के लिए मोदी सरकार ने कदम उठाया है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों से परेशान होकर भारत ने यह फैसला लिया है कि पाकिस्तान से जो भी सामान आयात किया जाता है। उन पर 200 प्रतिशत का आयात शुल्क लगा दिया जाए। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान भारत में अपना कोई भी सामान आयात करवाना चाहेगा तो उसे 200 प्रतिशत का आयात शुल्क देना होगा। जब पाकिस्तान भारत को इतना अधिक आयात शुल्क देगा तो ऐसी स्थिति में उसका सामान इतने महंगे दामों पर भारत में कोई भी नहीं खरीदेगा। जिससे उसकी अर्थव्यवस्था को गहरी हानि पहुचेगी

इस समय भारत ने पाकिस्तान से आने वाले विभिन्न वस्तुओं जैसे मसाले, रबड़ , अकार्बनिक उत्पाद, खेल का सामान, एल्कोहल इत्यादि पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है। पुलवामा अटैक के बाद भारत के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। भारत के लोग भी यह नहीं चाहते कि पाकिस्तान भारत से व्यापार करे। मोदी सरकार ने पाकिस्तान की वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर पाकिस्तान को जबरदस्त  झटका दिया है। जिससे वे अपना समान भारत में नहीं भेज पा रहे हैं।

दूसरी तरफ भारत ने भी पाकिस्तान को टमाटर और पानी ना देने का फैसला किया है। भारत से बहुत सी ऐसी नदियाँ है। जिनके पानी से पाकिस्तान के अंदर खेतों की सिंचाई की जाती है। पानी ना मिलने की वजह से पाकिस्तान की फसलों को बहुत हानि होगी। जिससे उन्हें आने वाले समय में भुखमरी जैसी स्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है। इस समय पाकिस्तान की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले को लेकर बुरी तरह से तिलमिला रही है। क्योंकि मोदी सरकार ने अभी हवाई सर्जिकल स्ट्राइक के द्वारा उनके आतंकवादी ठिकानों को भी तबाह करवा दिया है और उनके सामान को लेना भी बंद कर दिया है।  ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को बहुत हानि पहुंच रही है।  
आपके अनुसार ऐसे कौन-कौन से कदम है जिसके द्वारा पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सकता है कमेंट करके जरूर बताएं।

Monday 25 February 2019

भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में गिराये 1000 किलो के बम, 300 आतंकियों के मरने की खबर


surgical air strike,air strike in pok

पुलवामा अटैक के बाद भारतीय सेना ने दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करके सभी लोगों को चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय वायु सेना ने मिराज 2000 फाइटर जेट के जरिए आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया है। इस स्ट्राइक को आज सुबह 3:30 बजे अंजाम दिया गया।  जिसमें जैशे मोहम्मद आतंकवादी संगठन के कई ठिकाने तबाह हो गए और करीब 300 आतंकवादियो की मरने की आशंका जताई जा रही है।

अभी कुछ ही दिन पहले पुलवामा में आतंकवादियों के द्वारा आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद पूरे भारत में गुस्से का आलम था। सभी भारतीय पाकिस्तान से बदला लेना चाहते थे। उस समय हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि हमारे भारतीय जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आज सुबह सर्जिकल स्ट्राइक मे भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन को तबाह करके सीआरपीएफ के 41  जवानों की शहादत का बदला ले लिया है। इससे पाकिस्तान को एक सबक भी मिलेगा।
surgical air strike,air strike in pok

न्यूज़ एजेंसी ANI ने बताया है कि भारतीय वायु सेना ने मिराज फाइटर के द्वारा  बालकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में भारी बमबारी की है। जिससे जैशे मोहम्मद आतंकवादी संगठन के कई ठिकाने ध्वस्त हो गए हैं। इस स्ट्राइक मे पाकिस्तान के 200 से 300 आतंकवादी मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है। यह भी बताया जा रहा है कि जिस समय यह स्ट्राइक की जा रही थी। पाकिस्तान के 14 विमानो ने उड़ान भरनी चाही लेकिन भारत के खतरनाक मिराज विमानों को देखकर वह वहीं रुक गए।  

Sunday 24 February 2019

Rajasthan Vlog in Nandera Baas II Enjoying Marriage ceremony in Rajasthan


सास बहू का पहाड़ ll Saas Bhau pahar in Rajasthan Nandera Bass


Salute to Indian soilder II Contribute to CRPF by paytm after Pullwama attack


दोस्तों बहुत दुख है कि पुलवामा हमले में हमारे देश के 41 जवान शहीद हो गएl सभी देशवासी इस समय सैनिकों की शहादत से दुखी हैं l जिस प्रकार यह पूरा देश हमारे परिवार के समान हैl उसी प्रकार वह सैनिक हमारे परिवार का ही हिस्सा है l जब परिवार के किसी भी व्यक्ति को चोट पहुंचती है तो पूरा परिवार दुखी होता हैl हमें इस बात का बहुत गुस्सा है कि उन पर धोखे से हमला किया गया l यदि हमारे सैनिकों पर सामने से हमला किया जाता तो वह उनका मुंह तोड़ जवाब देतेl हमारे देश के सभी लोगों को उन परिवारों के साथ में सहानुभूति है जो सैनिक इस हमले में शहीद हुए हैं l आप सभी अपनी इच्छा से जितना चाहे उन सैनिकों को कंट्रीब्यूट करेंl

इंसान को कितने रुपये कमाने के बाद सन्तुष्टि होती है ।। Motivation video


इंसान को कितने रुपये कमाने के बाद सन्तुष्टि होती है ।। Motivation video

Friday 15 February 2019

INCOME TAX deduction 80D Knowledge in Hindi


सेक्शन 80d के अंतर्गत आपको 55000 से 60000 तक की छूट मिलती है। यदि आपने अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाया हुआ है तो आपको 25000 की छूट मिलती है। यदि आप अपने साथ अपने माता पिता जिनकी उम्र 60 साल से कम हैं। उनका भी हेल्थ इंश्योरेंस करवाते हैं तो 25000 की छूट उस पर भी मिलती है। यदि आपकी आयु 60 वर्ष से कम है। लेकिन आपके माता पिता की आयु 60 वर्ष से अधिक है तो आपको 25000 और माता पिता के प्रीमियम पर 30000 रुपये की छूट मिलती है। यदि आप की आयु 60 वर्ष अथवा उससे अधिक है और आपके माता पिता की आयु भी 60 वर्ष से अधिक है तो आपको 30000 रुपये तक छूट मिलती है और 30000 रुपये की आपके माता पिता के हेल्थ इंश्योरेंस पर भी छूट मिलती है।

जानिए इनकम टैक्स सेक्शन 80D के अंतर्गत आपको कौन कौन से लाभ मिलते हैं


income deduction,section 80d,mediclaim policy deduction,deduction on health insurance premium

यदि आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं और आपकी इनकम टैक्सेबल रेंज के अंदर आती है तो आपको इनकम टैक्स डिडक्शन के बारे में पता होना चाहिए। इनकम डिडक्शन वह छूट होती हैं। जिसके अंतर्गत हम हेल्थ इन्शुरेंस मे इन्वेस्टमेंट करके इनकम टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम सेक्शन 80d के बारे में जानेंगे। सेक्शन 80d के अंतर्गत आपको 50000 से 60000 तक की छूट मिलती है। 

यदि आपने अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाया हुआ है तो आपको 25000 की छूट मिलती है। यदि आप अपने साथ अपने माता पिता जिनकी उम्र 60 साल से कम हैं। उनका भी हेल्थ इंश्योरेंस करवाते हैं तो 25000 की छूट उस पर भी मिलती है।

यदि आपकी आयु 60 वर्ष से कम है। लेकिन आपके माता पिता की आयु 60 वर्ष से अधिक है तो आपको 25000 और माता पिता के प्रीमियम पर 30000 रुपये की छूट मिलती है।  

यदि आपकी आयु 60 वर्ष अथवा उससे अधिक है और आपके माता पिता की आयु भी 60 वर्ष से अधिक है तो आपको 30000 रुपये  तक छूट मिलती है और 30000 रुपये  की आपके माता पिता के हेल्थ इंश्योरेंस पर भी छूट मिलती है। यदि आप इनकम टैक्स पर भरते हैं तो आप सेक्शन 80d के अंतर्गत 60000 तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। 

इस प्रकार आप इन्वेस्टमेंट करके ना सिर्फ टैक्स देने से बच सकते हैं, बल्कि अपने माता पिता का इलाज करवाने में भी सक्षम हो सकते हैं। यदि किसी घर में माता-पिता बीमार रहते हैं तो उन लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस बहुत फायदेमंद होता है। क्योंकि जब हम हॉस्पिटल में एडमिट होते हैं तो हॉस्पिटल का बिल कई बार इतना अधिक होता है कि उसे चुकाना आम आदमी की जेब पर बड़ा भारी पड़ता है। ऐसी स्थिति में हमें हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से हॉस्पिटल का बिल चुकाने में भी मदद मिलती है।  

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें। साथ में दूसरों को भी इसके बारे में बताएं।

Thursday 14 February 2019

पुलवामा के आतंकी हमले मे 44 सैनिक शहीद, जनता में आक्रोश

pulwama attack image,pulwama news,pulwama aatanki hamla
SOURCE-INDIATODAY

पुलवामा में जिस समय सैनिकों पर हमला किया गया। उस समय सैनिक बस के अंदर अपने घर से छुट्टियां बिता कर लौट रहे थे। यह हमला इतना अचानक हुआ कि किसी को भनक भी नहीं हुई। लेकिन यह हमला इतना घातक था कि धमाके की गूंज आसपास के गांवों मे 10 किलोमीटर तक सुनाई दी।

बताया जा रहा है कि सैनिकों की बटालियन जिस समय पुलवामा से गुजर रही थी। उसी दौरान रोड पर एक कार जिसके अंदर करीब 300 किलो आईडी और विस्फोटक मौजूद थे। कार आकर बस से टकरा गई।  बस से टकराते ही कार में जोरदार विस्फोट हुआ। जिससे कार और बस दोनों के परखचचे उड़ गए। बस के अंदर करीब 70 जवान मौजूद थे। जिसमें 37 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। बाकी के जवान अभी अस्पताल में घायल है। घायल सैनिकों को तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया है। लेकिन इस घटना ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया है। क्योंकि जिस आतंकी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वह कशमीर का स्थानीय नागरिक बताया जा रहा है। यह हमला धोखे से किया गया है। इससे आतंकियों की कायरता का सबूत मिलता है। यदि आतंकी सामने से हमला करते तो हमारे जवान हमले का उचित जवाब देते। किसी भी वीर जवान के लिए यह गर्व की बात होती है कि वह लड़ते हुए देश के लिए अपनी जान दे। लेकिन दुख की बात यह है कि उन्हें धोखे से मारा गया । वीर सैनिकों को हथियार उठाने का मौका ही नहीं दिया गया। उन पर अचानक से आत्मघाती हमला किया गया।

बताया जा रहा है कि इस हमले का जिम्मा जैशे मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने लिया है। जो इस समय पाकिस्तान मे है। जब यह आत्मघाती हमला हुआ तो हमले के बाद वहाँ का सीन बहुत ही दर्दनाक था। धमाके की आवाज से आसपास के लोगों के कान सुन्न हो गए। धमाके के बाद वहां पर सैनिकों के लहूलुहान शव पड़े हुए थे। चारों तरफ धुँए और आग का गुमार छाया हुआ था। कुछ सेकंडो तक तो किसी को समझ ही नहीं आया कि यह क्या हो गया है। आतंकवादियों की हैवानियत यहां तक ही सीमित नहीं हुई। उन्होंने बस पर फायरिंग चालू कर दी। लेकिन भारतीय जवानों ने बड़ी मुस्तैदी के साथ उन आतंकियों का सामना किया। घायल अवस्था में भी सैनिकों का साहस कम नहीं हुआ। उन्होंने जिस वीरता के साथ उनका मुंह तोड़ जवाब दिया। आतंकियों को हार मानना पड़ा और वह वहां से जान बचा कर भाग गए। लेकिन इससे पाकिस्तान की कायरता का सबूत एक बार फिर सामने आया है।  पाकिस्तान कभी सोये हुए जवानो पर आत्मघाती हमले करवाता है। कभी छुप कर जवानो पर हमला करवाता है। वह खुद सामने आने की हिमत्त नही करता और आतंकवादियों के जरिए सैनिकों पर हमले करवाता है। इस समय जनता पाकिस्तान से अपने सैनिकों की शहादत का बदला चाहती है।  

दोस्तों आपकी इस  बारे में क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।

Tuesday 12 February 2019

Generate Transaction Password in Central Bank of India app


THIS VIDEO ABOUT HOW TO CHANGE PASSOWORD IN INTERNET BANKING OF CENTRAL BANK OF INDIA. IF YOU HAVE FORGOT YOUR Password IN INTERNATE BANK OF CENTRAL BANK THEN YOU CAN EASILY CHANGE AND CREATE NEW PASSWORD BY THE HELP OF THIS VIDEO.

Saturday 9 February 2019

10 लाख इनकम पर Tax बचाए ll How to save Tax on 10 Lakh income in FY 2019-20 II 10 lakh income 0 tax


This video about how to take rebate on 10 lakh income in financial year 2019-20 According to budget 2019 which person income is 5 lakh per year they have not to pay any tax to government. But when they cross 5 lakh income then we have to pay the tax to government according to previous Income Tax slab rates. In this video I am telling some Income Tax deductions that Give rebate on your taxable income if you want to take rebate on your 10 lakh income you are too less in your income but terms and condition applicable on this deduction. I have fully described about this deduction that's like a housing loan interest, standard deduction for salary person and national pension scheme and education fees, donation which is related to section 80c to 80G and section 80 TTA related to bank interest on saving account. please watch carefully this video and like and share to your friends.

Tuesday 5 February 2019

5 लाख तक INCOME पर TAX छूट के बाद कितना होगा TAX


This video about new budget tax slab of 5 lakh examption.aaccording to new budget which person income is under 5 lakhs per year. They are to given deduction od 13000 rs. U/s 87a . But you income exceed from 5 lakh then you have to pay income tax on the basis of previous year tax slab. If you want to take rebate then you should follow these tips.

Sunday 3 February 2019

Interim Budget 2019 Highlights and updates in Hindi


Friend this video is related to interim Budget 2019 Highlights. Budget 2019 have some channged in Taxable income. This budget is most profitable for middle class people which have earned up to 500000 lakhs per year. According to this budget that people has not need to pay income tax.

How to reconcile party ledger in excel