Friday 15 February 2019

INCOME TAX deduction 80D Knowledge in Hindi


सेक्शन 80d के अंतर्गत आपको 55000 से 60000 तक की छूट मिलती है। यदि आपने अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाया हुआ है तो आपको 25000 की छूट मिलती है। यदि आप अपने साथ अपने माता पिता जिनकी उम्र 60 साल से कम हैं। उनका भी हेल्थ इंश्योरेंस करवाते हैं तो 25000 की छूट उस पर भी मिलती है। यदि आपकी आयु 60 वर्ष से कम है। लेकिन आपके माता पिता की आयु 60 वर्ष से अधिक है तो आपको 25000 और माता पिता के प्रीमियम पर 30000 रुपये की छूट मिलती है। यदि आप की आयु 60 वर्ष अथवा उससे अधिक है और आपके माता पिता की आयु भी 60 वर्ष से अधिक है तो आपको 30000 रुपये तक छूट मिलती है और 30000 रुपये की आपके माता पिता के हेल्थ इंश्योरेंस पर भी छूट मिलती है।

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel