Friday 20 April 2018

आपके बैंक खाते में करोड़ों रुपए आ सकते हैं लेकिन उस समय ऐसी गलती न करे


कभी कभी हमसे कोई गलती जाने-अनजाने मे हो जाती है.गलती करना इन्सान की स्वभाव है.इस दुनिया मे शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसने अपने जीवन मे कोई ग़लती न की हो.यदि समय रहते हम अपनी गलती न सुधारे तो भविष्य मे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.ऐसी गलती कई बार बैंक मे भी होती है.कभी-कभी हमारे खाते मे लाखों-करोड़ों रुपए आ जाते हैं.उस समय हम बहुत खुश हो जाते हैं.ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बैंक वालों को रोज लाखों करोड़ों रुपए ट्रान्सफर करने पड़ते हैं.बैंक कर्मचारी के द्वारा गलत अकाउंट नंबर अथवा गलत नाम डालने पर ऐसा ट्रांसफर हो जाता है.इस प्रकार की गलती बहुत कम होती है.
यदि आपके बैंक खाते में कोई अनजाना अमाउंट आ जाए तो आप उसे खर्च ना करें.क्योंकि वह पैसा आपका नही है और सारा पैसा आपको बैंक को वापिस करना होगा.यदि आप बैंक का पैसा वापिस नही करेंगे तो बैंक आपकी सम्पति से वह पैसा वसूल कर सकता है.बैंक का पैसा वापिस दिलाने के लिए सरकार भी उसे पूरा सहयोग करती है. 
दक्षिण अफ्रीका में एक लड़की के खाते में 6 करोड़ कहीं से आ गए.लड़की उन रुपयों को देखकर बहुत खुश हुई और उसने उस में से 40 लाख  रुपए खर्च कर दिए. लेकिन जब बैंक वालों को इस बात का पता चला कि यह रुपए किसी दूसरे व्यक्ति के गलती से उसके खाते में ट्रांसफर हो गए हैं तो लड़की को वह रुपए बैंक को ब्याज सहित चुकाने पड़े और इस पैसे को चुकाने मे उसकी सारी सम्पति भी बिक गई.
इसलिए आपसे निवेदन है कि  यदि कोई भी गलत अमाउंट आपके खाते में कहीं से ट्रांसफर हो जाता है तो उस समय एक अच्छे नागरिक की तरह अपने बैंक को सूचित करे.ताकि बैंक के द्वारा उस पैसे को सही व्यक्ति तक पहुचाया जा सके. बैंक को सूचित करने का दायित्व आपका है क्योंकि वह रुपए आपके नहीं है और वह रुपए आपको बैंक को चुकाने ही पड़ेंगे. इसलिए कभी भी कहीं से कोई भी अनजान अमाउंट आने पर तुरंत बैंक को सूचित करें.ताकि आप को भारी नुकसान की भरपाई ना करनी पड़े.
अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ में अधिक से अधिक शेयर करें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel