Sunday 5 August 2018

जानिए मोटी लड़की से शादी करने के क्या फायदे होते हैं

MOTI BIWI KE FAYDE, benefits of overweight WIFE
overweight girl

जानिए मोटी लड़की से शादी करने के क्या फायदे होते हैं

दोस्तों आज के समय में हर कोई लड़का अपने लिए पतली लड़की पसंद करना चाहता है. आमतौर पर लड़के मोटी लडकियों की अपेक्षा पतली लड़कियों की तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं. क्योंकि पतली लड़कियां जब आदमी के साथ में चलती हैं तो जोड़ी अच्छी लगती है. लड़की यह सोचते हैं कि यदि हमारी पत्नी हमारे से अधिक मोटी होगी तो हमें समाज में शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ेगी. दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि मोटी लड़की से शादी कर के आप की जिंदगी कितनी खुशियों से भर जाएगी. 
MOTI LADKI SE SHADI KARNE KE FAYDE, OVER WEIGHT WIFE BENIFITS
overweight wife benifits
यदि आप मोटी लड़की से शादी करते हैं तो आपको बहुत से फायदे होंगे. यदि आप मोटी लड़की से शादी करेंगे तो वह आपका और आपके परिवार का बहुत अच्छी तरह ध्यान रखेगी. क्योंकि एक सर्वे के अनुसार पता चला है कि मोटी लड़की अपने पति का बहुत सम्मान करती है और उसके लिए अपने पति से बढ़कर कुछ नहीं होता है. वह अपने परिवार को भी बहुत अच्छी तरीके से संभालती है. मोटी लड़कियां शॉपिंग भी अधिक नहीं करती हैं. क्योंकि मोटी लड़कियों को ज्यादा कपड़े खरीदने का शौक नहीं होता है. वह अपने फालतू समय को घर में ही व्यतीत करके अपने परिवार और बच्चों का ध्यान रखती है. मोटी लड़कियों को खाने पीने का बहुत शौक होता है. वह अक्सर अच्छे-अच्छे पकवान बनाने में विशेष रुचि रखती हैं. वह अपने पति को बहुत अच्छे-अच्छे पकवान बना कर खिलाती है.

मोटी लड़कियों में शक्ति बहुत होती है.अक्सर देखा गया है कि जब किसी लड़की की शादी हो जाती है और शादी होने के बाद जब उसके बच्चे होते हैं तो वह काफी कमजोर हो जाती है. कमजोरी की स्थिति में बहुत सी बीमारियां घेर लेती है. ऐसी स्थिति में आपको बहुत सी दवाइयों पर खर्च करना पड़ता है. एक सर्वे मे यह बात भी सामने आई है कि मोटी लड़कियां जल्दी से कमजोर नहीं होती है. वह हर परिस्थिति को आसानी से संभाल लेती हैं. मोटी लड़कियों को सजने सवरने का ज्यादा शौक नहीं होता है. वह फालतू के सामान पर ज्यादा खर्चा भी नहीं करती है. इससे आप फालतू के शॉपिंग के खर्चो से भी बच जाते हैं.


दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कर दें और कमेंट करके बताएं कि आपकी इस बारे में क्या राय है.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel