Saturday 28 July 2018

जानिए पैसा बचाने के आसान तरीके

how to save money,paise bachane ke tarike,पैसे बचाने के तरीके
MONEY SAVING TIPS

जानिए पैसा बचाने के आसान तरीके

दोस्तों आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पैसा हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत है. हमें जब भी किसी चीज की आवश्यकता होती है तो बिना पैसों के हम उसे नहीं प्राप्त कर सकते हैं. हर इंसान चाहता है कि वह पैसे को बचाएं. लेकिन महीने के बाद सैलरी मिलने पर पैसा हाथ से इस प्रकार से निकलता है जैसे हाथ में रखा हुआ पानी. आज हम आपको पैसे बचाने के कुछ आसान टिप्स देंगे. जिन्हें अपनाकर आप आसानी से पैसे बचा सकते हैं.
1.आर डी अकाउंट-दोस्तों आपका बैंक में खाता है तो आप बैंक में जाकर आर डी अकाउंट खुलवाएं. आर डी अकाउंट में पैसे जमा करवाने की कोई लिमिट नहीं होती है. आप 100 रुपए से लेकर मैक्सिमम रुपए तक का भी प्लान ले सकते हैं. आप हर महीने जो भी अमाउंट चाहते हैं खाते से कट जाएगा और आपके अलग से 1 खाते में जमा होता रहेगा. जब आपके प्लान की मैच्योरिटी होगी तो आपको अच्छा खासा अमाउंट मिल जाएगा.

2 .फालतू वस्तुओं की खरीदारी ना करें- जब भी आप शॉपिंग करने जाते हैं तो सामान की एक लिस्ट बना लें. इस लिस्ट से हम अपनी जरूरत के सामान ही खरीदेंगे और फालतू चीजों पर ध्यान नहीं देंगे. अक्सर शॉपिंग मॉल में जाते समय हम इधर-उधर ज्यादा ध्यान देते हैं. इससे हम अपनी जरूरत की चीजों के अलावा फालतू की चीजें भी कई बार खरीद लेते हैं. जिसे हमारे व्यर्थ के खर्चे बढ़ जाते हैं.

3 .प्रॉपर्टी में करें निवेश- अगर आपके पास पैसा है तो आप उस पैसे को प्रॉपर्टी में निवेश करें. क्योंकि प्रॉपर्टी का रेट हमेशा बढ़ता रहता है. प्रॉपर्टी में लगाए गए पैसे पर आपको हमेशा दुगना मुनाफा होता है.

4.गोल्ड खरीदें- यदि आपके पास पैसा है तो आप सोना खरीद लीजिए. क्योंकि सोने का रेट बढ़ता रहता है. ऐसी स्थिति में आपके पैसे का मूल्य हर वर्ष बढ़ता रहेगा.

5.क्रेडिट कार्ड का कम उपयोग करें- जब भी कभी हम मार्केट में जाते हैं तो हम सामान खरीदते समय अपने बटुए से पैसे देते हैं. बटुए से पैसे देते समय हमें पैसे खर्च होने का एहसास होता है. लेकिन जब  हम क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करते हैं तो पैसा सीधा हमारे बैंक से कट जाता है. लेकिन हमें उस समय पैसे खर्च होने का इतना एहसास नहीं होता है. इसलिए अपने दैनिक जीवन में क्रेडिट कार्ड का कम से कम उपयोग करें.

6.बजट बनाएं- महीने के शुरू में ही अपने खर्चों एक बजट बना ले. अपने परिवार के सभी सदस्यों को इस बजट के बारे में बताएं. इस बजट को बनाने से आप अपनी जरूरी खर्चा को ही करेंगे. फालतू के खर्चे नियंत्रित होंगे. क्योंकि आपके घर के सभी सदस्य इस बजट को फॉलो करने की कोशिश कर रहे होंगे. ऐसी स्थिति में आप फालतू खर्चों से बचकर भी पैसे बचा सकते है.

7.दिखावे से बचें- अक्सर हमने देखा है कि आजकल लोग एक दूसरे की नकल कर रहे हैं. यदि आपके दोस्त ने iPhone लिया हुआ है. तो आप भी सोचते हैं कि मैं भी iPhone ले लूं. आप जब भी कभी अपने दोस्त के पास कोई नया फोन या कोई नई वस्तु देखें तो उस वस्तु को खरीदने से पहले कम से कम 30 दिन तक इंतजार करें. यदि आप 30 दिन तक उस वस्तु के बिना रह जाते हैं और आपको लगता है कि उस वस्तु के बिना आपका काम चल सकता है तो उस वस्तु को ना खरीदें. इससे आप फालतू के खर्चों से बच सकेंगे.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करे.अगर आपके पास पैसे बचाने का कोई सुझाव है तो कृपया कमेंट करके जरूर बतायें.हम आपके सुझाव को जरुरु पब्लिश करेंगे..     

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel