Friday 27 July 2018

जानिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने के क्या फायदे होते हैं

income tax RETURN BENEFITS,income tax return kya hai,income tax return kya hai,why income tax return should be filed

जानिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने के क्या फायदे होते हैं

अगर आप कहीं नौकरी करते हैं अथवा बिज़नेस करते हैं तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करनी चाहिए. यदि आप यह सोचते हैं कि हमारी आय इनकम टैक्स की रेंज में नहीं आती है तो हमें रिटर्न फाइल करने की क्या आवश्यकता है. तो आज इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि इनकम टैक्स फाइल करना क्यों जरूरी होता है और इसको भरने से आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे.
1.होम लोन या क्रेडिट कार्ड की सुविधा- आपको जब कभी होम लोन या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होती है तब आप बैंक में जाते हैं. बैंक उस समय आपसे पिछले 2 साल की रिटर्न मांगता है.यदि आपके पास 2 साल की रिटर्न होती है तो आपको होम लोन और क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है.

2.टीडीएस क्लैम करने के लिए आवश्यक- यदि आपका कही टीडीएस कटा हुआ तो आप उस कटे हुए टीडीएस को प्राप्त करने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल जरूर करें. क्योंकि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए बिना आप टीडीएस प्राप्त नहीं कर सकते है. इनकम टैक्स रिटर्न के अंदर टीडीएस की डिटेल  देने के बाद टीडीएस आपके बैंक खाते में आ जाता है.

3.वीजा अप्लाई-  यदि आप भारत से कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो आपको वीजा या पासपोर्ट की आवश्यकता होती है. उस समय यदि आप इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी वहां पर देते हैं तो आपको आसानी से वीजा मिल जाता है. क्योंकि इनकम टैक्स रिटर्न हमारे एड्रेस का पक्का प्रमाण होता है.

4.बड़े लेनदेन में आवश्यक- यदि हम कोई प्रॉपर्टी या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो हमें अपनी आय की सारी जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न के द्वारा सरकार को देनी होती है. यदि हम इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं तो हमारी सारी जानकारी सरकार तक पहुंच जाती है. इससे हम सरकार द्वारा रिटर्न न भरने की पेनल्टी से बचते हैं. सरकार को हमारे पैन कार्ड के द्वारा किए गए सभी लेन-देन का आसानी से पता चल जाता है. इसलिए यदि हम रिटर्न नहीं भरते हैं तो सरकार बेवजह हमारे ऊपर टैक्स की पेनल्टी लगा सकती है. इसलिए हम रिटर्न भर कर टैक्स पेनल्टी जैसी खतरों से बच सकते हैं.

आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें और इनकम टैक्स से संबंधित जानकारी के लिए आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel