Thursday 11 January 2018

आईएएस इंटरव्यू मे पूछा गया भारत में सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फार्म कहां पर स्थित है

IAS INTERIVEW
IAS INTERVIEW
नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक में आपका स्वागत है.दोस्तों यदि आप IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको उसके लिए आईएस से संबंधित किताबें पढ़नी पड़ेगी और साथ में आपको GK से संबंधित पुस्तकें भी पढ़नी जरूरी है. क्योंकि आईएएस इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से ऐसे कठिन सवाल पूछे जाते हैं जो अक्सर किताबों में नहीं मिलते हैं. ऐसे प्रश्न कैंडिडेट की बुद्धि और तर्क क्षमता को जांचने के लिए किए जाते हैं. इन सवालों का जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं. जिसमें आईएएस इंटरव्यू से संबंधित प्रश्न होते हैं. तो आइए जानते हैं कि IAS इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
  1. किसने राष्ट्रपति अयूब खान के साथ ताशकंद करार पर हस्ताक्षर किए थे.
उत्तर. श्री लाल बहादुर शास्त्री ने
2.भारत में पाई जाने वाली अधिकतर कॉफी की किस्म का नाम क्या है.
उत्तर. अरेबिका
3.भारत में अधिकतम कृषि योग्य घेरने वाली कौन सी फसल है.
उत्तर. चावल
4.कौन सी वस्तु फफूंदी से तैयार की जाती है.
उत्तर. पेनिसिलिन
5.मत देने का अधिकार क्या होता है.
उत्तर. कानूनी अधिकार
6.उत्पादन फलन का क्या अभिप्राय है.
उत्तर.भौतिक आगत और भौतिक निर्गत के बीच संबंध
7.पोलियो का विषाणु शरीर में किस प्रकार प्रवेश करता है.
उत्तर. कान और नाक के स्त्राव से
8.भारत में सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फार्म कहां पर स्थित है.
उत्तर. सूरतगढ़
9.महमूद गजनी ने किस प्रसिद्ध मंदिर पर धावा बोला था.
उत्तर. सोमनाथ मंदिर
10.भारत में कुल्लू घाटी किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है.
उत्तर. सेब
11.लिंगराज मंदिर कहां स्थित है.
उत्तर. भुवनेश्वर
12.किस ग्रह को सांध्य तारा के नाम से जाना जाता है.
उत्तर. शुक्र
13.कौन से देश में चारागाह को पंपास कहा जाता है.
उत्तर. दक्षिण अमेरिका में.
दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. ताजा खबरें और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी आप का दिन शुभ हो.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel