Monday 11 December 2017

IAS इंटरव्यू के ऐसे सवालों को सुनकर अच्छे अच्छे लोगो का भी दिमाग चकरा जाए

ias question paper with answer
ias question paper with answer

IAS इंटरव्यू के ऐसे सवालों को सुनकर अच्छे अच्छे लोगो का भी दिमाग चकरा जाए

नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक में आपका स्वागत है.दोस्तों यदि आप IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको उसके लिए IAS से संबंधित किताबें पढ़नी पड़ेगी और साथ में आपको GK से संबंधित पुस्तकें भी पढ़नी जरूरी है. क्योंकि आईएएस इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से ऐसे कठिन सवाल पूछे जाते हैं जो अक्सर किताबों में नहीं मिलते हैं. ऐसे प्रश्न कैंडिडेट की बुद्धि और तर्क क्षमता को जांचने के लिए किए जाते हैं. इन सवालों का जवाब देना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आते हैं. जिसमें आईएएस इंटरव्यू से संबंधित प्रश्न होते हैं. तो आइए जानते हैं IAS इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
1. ऐसा कौन सा जंतु है जो पैदा होने पर एक फिट और 1 इंच का होता है और वयस्क होने पर 8 फीट और 120 किलो का हो जाता है.
उत्तर. कंगारू
2. हमारे शरीर में ऐसी कौन सी ग्रंथि है जो पैदा होते समय पर तो होती है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ छोटी होती जाती है.
उत्तर. थाइमस
3. हमारे शरीर का ब्लड जब बाहर निकलता है तो यह निकलते ही जम जाता है.लेकिन जब यह हमारे शरीर के अंदर होता है तो क्यों नहीं जमता.
उत्तर. हिपेरिन नामक प्रोटीन हमारे रक्त में पाया जाता है. लेकिन जब हमारा रक्त शरीर से बाहर आता है तब यह प्रोटीन निष्क्रिय हो जाता है. इसलिए हमारा रक्त जम जाता है.
4. हमारे शरीर में जब कभी किसी दूसरे ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया जाता है तो वह जम जाता है.लेकिन मच्छर सभी लोगों का खून चूसता है. तो उसके शरीर में खून क्यों नहीं चलता है.
उत्तर. क्योंकि जब मच्छर खून चूसता है तो वह खून उसके पाचन तंत्र में जाता है और वह उस खून में से एनर्जी का शोषण कर लेता है. बाकी व्यर्थ पदार्थ को बाहर निकाल देता है. इसलिए मच्छर के अंदर किसी का खून नहीं जमता है.



2 comments:

How to reconcile party ledger in excel