Thursday 28 December 2017

IAS इंटरव्यू मे कैंडिडेट पूछा कि आकाश नीला क्यों दिखाई देता है

ias question paper with answer
ias question paper with answer


नमस्कार दोस्तों ज्ञान गुरु टैक चैनल में आपका स्वागत है. यदि आपIAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत फायदेमंद साबित होगी क्योंकि इस पोस्ट के अंदर हमने ऐसे प्रश्न प्रकाशित किए हैं. जो अक्सर IAS की परीक्षा में पूछे जाते हैं.IAS की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.उस दौरान कैंडिडेट से बहुत ही अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना मुश्किल होता है. इसलिए कुछ कैंडिडेट घबराकर गलत जवाब देकर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि IAS इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
1. राधा को याद है कि उसके पिताजी की जन्मतिथि 16 अप्रैल के बाद लेकिन 21 अप्रैल के पहले हैं.जबकि उसके भाई मंगेश को याद है कि उसके पिताजी का जन्मदिन 22 अप्रैल के पहले लेकिन 19 अप्रैल के बाद है तो बताएं कि उसके पिताजी का जन्मदिन कब है.
उत्तर. 20 अप्रैल
2. अजय अपनी पत्नी नीता से 7 वर्ष बड़ा है जो कि अपनी पुत्री अनीता की आयु से 10 गुनी आयु की है. आज से 5 वर्ष बाद अनीता 7 वर्ष की हो जाएगी. अजय की वर्तमान आयु क्या है.
उत्तर. 21 अप्रैल
3. भारत में संवैधानिक उपचार का अधिकार किसे प्राप्त है.
उत्तर. सभी व्यक्तियों को मौलिक अधिकार को लागू करने का अधिकार प्राप्त है.
4. चंडीगढ़ शहर का डिजाइन किसने बनवाया था.
उत्तर. ली कार्बूजिए ने
5. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था
उत्तर. दादा भाई नौरोजी
6. भारत मे चित्रकला के क्षेत्र में कौन प्रसिद्ध है.
 उत्तर. राजा रवि वर्मा
7. भारतीय रिजर्व बैंक किसे वित्त प्रदान करता है.
 उत्तर. राज्य सरकारी बैंकों को वित्त प्रदान करता है .
8.एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है.
उत्तर. 46
9.जीन शब्द किसने बनाया था.
उत्तर. जीवमेंडेल ने  
10. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबंधित प्रकाश की क्या परिघटना है.
 उत्तर. ऐसा परिवर्तन प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है.
दोस्तों आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिल वाले आइकॉन पर क्लिक जरुर करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.ताज़ा खबरों और रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो करते रहे.आपका दिन शुभ हो. 

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel