Friday 29 December 2017

IAS इंटरव्यू मे कैंडिडेट से पूछा सांडो की लड़ाई किस देश मे राष्ट्रीय खेल माना जाता है

ias question
नमस्कार दोस्तों ज्ञान गुरु टैक चैनल में आपका हार्दिक अभिनन्दन है. दोस्तों इस पोस्ट के अंदर हमने ऐसे प्रश्न प्रकाशित किए हैं. जो अक्सर IAS की परीक्षा में पूछे जाते हैं. IAS की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है.आईएस परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.उस दौरान कैंडिडेट से बहुत ही अटपटे प्रश्न किए जाते हैं. जिनका जवाब देना मुश्किल होता है. इसलिए कुछ कैंडिडेट घबराकर गलत जवाब देकर इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. उनकी इसी समस्या का समाधान हेतु यह पोस्ट बनाई है. तो आइए जानते हैं कि IAS इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न किए जाते हैं.
1. लोहे का शुद्धतम रूप कौन सा है
उत्तर .लोहे का शुद्धतम रूप पिटवा लोहा है.
3. धनिया में उपयोगी अंश कौन से होते हैं.
उत्तर. धनिया में उपयोगी अंश पत्ते और सूखे फल होते हैं.
4. प्रकाशिक तंतु का उपयोग किसके लिए किया जाता है.
उत्तर. इसका उपयोग संचार सेवा के लिए किया जाता है.
5. डी.एन.ए संरचना का सही मॉडल किसने बनाया .
उत्तर. वाटसन और क्रिक ने
6.अर्थशास्त्र में से किसके अंतर्गत पूरे बाजार में एक समान कीमत प्रचलित होती है.
उतर .पूर्ण प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत  
7. डाक वितरण में तीव्रता लाने हेतु भारत में पिन कोड प्रणाली की शुरुआत कब हुई .
उत्तर.15 अगस्त 1972 को
8. बड़ा इमामबाड़ा कहां स्थित है.
उत्तर. लखनऊ में
9 . किस शासक ने राज्य अपहरण नीति को क्रियांवित किया था.
उत्तर. लार्ड डलहौजी ने
10. किस भारतीय वैज्ञानिक को ना केवल नोबेल पुरस्कार बल्कि भारत रतन भी प्राप्त करने का गौरव मिला था.
उत्तर. डॉ. सी. वी. रमन
11. सांडो की लड़ाई किस देश का राष्ट्रीय खेल है.
उत्तर.स्पेन
12. प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थे.
उत्तर. रवींद्रनाथ टैगोर
13. तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में कहा स्वीकार किया गया था.
उत्तर. लाहौर मे
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसे आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए.ताजा खबरो और रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करते रहें. हमें आपकी सहायता करने में खुशी होती है.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel