Saturday 30 December 2017

IAS इंटरव्यू मे कैंडिडेट से पूछा करो या मरो का नारा किसने शुरू किया था

नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल ज्ञान गुरु टेक में आपका स्वागत है. दोस्तों अगर आप IAS की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मेहनत बहुत करनी पड़ेगी. लेकिन साथ में आपका GK भी अच्छा होना चाहिए. क्योंकि आईएस परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं. जिन प्रश्नों का जवाब आपको किताबों में बहुत कम मिलेगा. ऐसे प्रश्न कैंडिडेट के दिमाग की क्षमता को देखने के लिए किए जाते हैं. IAS की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है.इसमें बहुत कम लोग ही पास हो पाते हैं.आपकी इसी समस्या को सुलझाने के लिए हमने यह पोस्ट बनाई हैं.आप हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए इसमें IAS से संबंधित प्रश्न दिए जा रहे हैं.
1.भारत का उपराष्ट्रपति कौन होता है .
उत्तर.राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष.
2. भारत के संविधान में संवैधानिक उपचार का अधिकार निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में दिया गया है.
 उत्तर. 32  
3. नारा जस्ट डू इट किस ब्रांड या उत्पाद से संबंधित है.
 उतर.  नाइक
4. किस वाद्ययंत्र के साथ पंडित रविशंकर का नाम जुड़ा हुआ है
उत्तर. सितार
.5आर के लक्ष्मण किस रूप में प्रसिद्ध हैं.
उत्तर. कार्टूनिस्ट के रूप में
.6करो या मरो का नारा किसने दिया था.
उत्तर. महात्मा गांधी ने
.7हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट किन शहरों के बीच प्रस्तावित है.
उत्तर. दिल्ली से मेरठ
.8हाल ही में आए भूकंप के कारण चर्चित स्थान तबनली किस देश में अवस्थित है.
 उत्तर. तुर्की
 .9अदामि नते माकन आबू किस भाषा की फिल्म है
उत्तर. मलयालम भाषा
.10संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुने जाने वाला एकमात्र भारतीय कौन था.
उत्तर. विजयलक्ष्मी पंडित
11.18 मार्च को किस रूप में मनाते हैं
उत्तर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
12. संयुक्त राष्ट्र का पहला महासचिव कौन था.
उत्तर. त्रिग्वेदी
13. अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय अमेरिकी महिला कौन है.
उत्तर. डॉ. कल्पना चावला
14. पुष्प के किस भाग द्वारा प्रकाश संश्लेषण किया जाता है.
 उत्तर. बाहरी दलपुंज द्वारा
15. किस वृक्ष से निकाली गई औषधि से मलेरिया रोग से छुटकारा पाया जा सकता है.
 उत्तर .सिनकोना वृक्ष.
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और नीचे देख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक करके लाइक जरूर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसी आर्टिकल और भी पब्लिश करने चाहिए. ताजा खबरों और रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें. हमे आपकी सहायता करने मे खुशी होगी.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel