Sunday 17 December 2017

आपका चैक बाउंस हो जाए और देनदार पैसा देने से मना करे तो जानिए कैसे मिलेंगे आपके रूपए

कभी कभी आपका चैक बाउंस हो जाता है और आपका देनदार पैसा देने में आनाकानी करता है. तो ऐसी स्थिति में कुछ लोगो को यह नही पता होता कि उन्हें क्या करना चाहिए. आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आपका पैसा नही डूबेगा. ऐसी स्थिति में हमें घबराना नहीं चाहिए. चेक बाउंस होने की स्थिति में हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
1. सबसे पहले हमें यह देखना चाहिए कि हमारा चैक 3 महीने की तारीख से अधिक पुराना तो नहीं है.क्योंकि 3 महीने से अधिक तारीख के चैक को बैंक इनवैलिड करार देता है.
2. चैक बाउंस होने पर बैंक के द्वारा हमें एक रसीद दी जाती है. जिसमें चैक बाउंस होने के कारण लिखे होते हैं. आमतौर पर चैक देनदार के खाते में पैसे ना होने के कारण ही बाउंस होते हैं या कभी-कभी कोई साइन गलत अथवा साइन मैच ना होने पर चेक बाउंस हो जाता है.
3. ऐसी स्थिति में तुरंत देनदार से इस बारे में बात करें हो सकता है कि वह आपको दूसरा चेक दें अथवा आपको उतना ही कैश का भुगतान कर दे.यदि देनदार पैसा देने से मना करता है तो आप अपने जिले के वकील से चेक बाउंस होने के 15 दिन के भीतर ही देनदार को नोटिस भेज सकते हैं.यदि नोटिस के द्वारा ही आपका देनदार आपको पैसा दे देता है तो आपको आगे कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है. यदि नोटिस प्राप्त होने के बावजूद भी देनदार पैसा नहीं देता है तो आप अपने जिले की अदालत में उसके खिलाफ मुकदमा दायर कर सकते हैं.

4. चैक बाउंस होने की स्थिति में धारा 138 के अंतर्गत देनदार को 2 साल की सजा अथवा चैक राशि का दुगना मूल्य आप को चुकाने का प्रावधान है. इस प्रकार के केस लगभग 2 साल के भीतर ही निपट जाते हैं. इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपका पैसा डूबता नहीं है और देनदार दुगनी राशि का भुगतान ना करने के डर से आपको पहले ही चेक की राशि दे देगा.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुरु करे. हम आपके लिए ऐसी रोचक और ताजा खबरें अक्सर लाते रहते हैं. इसलिए हमारे चैनल को फॉलो करना ना भूलें और कमेंट करके अपनी राय जरुर दें. जिससे हमें यह पता चले कि हमें आपके लिए ऐसी पोस्ट और करनी चाहिए. आर्टिकल पढ़ने हेतु अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.
Watch this Video :- How to protect eyes from computer light

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel