Sunday 11 November 2018

पैसे कमाना चाहते हैं तो इस फ़ॉर्मूले को याद कर ले


money earning,money attraction,पैसा कैसे कमाए,money earn online,how to earn money online,money motivation

पैसे कमाना चाहते हैं तो इस फ़ॉर्मूले को याद कर ले


दोस्तों आज के समय मे पैसा हमारी जिंदगी में बहुत महत्व रखता है. पैसे से हम अपनी सभी दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं. अपने जीवन में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम कदम पर पैसे की जरूरत पड़ती है. लेकिन यह पैसा हमारे पास बड़ी मुश्किल से आता है. आज हम इस पोस्ट में यह जानेंगे कि यदि हमें पैसे को अपनी तरफ आकर्षित करना है तो उसके लिए क्या करना होगा.


वास्तविकता तो यह है कि जो इंसान जितना अधिक बुद्धिमान होता है.उसके पास उतना अधिक धन होता है. यदि हम शास्त्रों के हिसाब से भी देखें तो पैसा यानी लक्ष्मी का वास वही होता है. जहां पर सरस्वती होती है.क्योंकि लक्ष्मी और सरस्वती दोनों बहने है. यदि किसी स्थान पर सरस्वती होती है तो लक्ष्मी अपने आप वहा चली आती है. इसलिए यदि दुनिया में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो लक्ष्मी के पीछे भागने से कोई फायदा नही होने वाला है. क्योंकि लक्ष्मी कभी भी किसी एक इंसान के पास नही टिकती है.यदि आप चाहते है कि लक्ष्मी आपके पास टिके तो पहले सरस्वती को घर मे लाए. सरस्वती से अभिप्राय विद्या, कौशल और हुनर से है. यदि आप अपने आसपास के लोगों के दैनिक जीवन को ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे जिस इंसान के अंदर जितना अधिक हुनर अथवा विद्या का वास होता है. वह व्यक्ति उतना ही अधिक पैसा कमाता है. जिस व्यक्ति के पास कोई भी हुनर नहीं होता है या हम यह कहें कि व्यक्ति के अंदर किसी भी प्रकार की कोई विशेष क्षमता नहीं होती है. उस व्यक्ति के पास पैसा जल्दी नहीं आता है. यदि पैसा कहीं से आ भी जाता है तो उसकी जेब में टिकता नहीं है.


आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाते हैं. मान लीजिए लता मंगेशकर कहीं पर गाना गाती है तो लोग उसकी मधुर आवाज के कारण उसको सुनना पसंद करते हैं. जिससे उसको पैसे मिलते हैं. यदि एक डॉक्टर अपनी विशेष सेवा के कारण लोगों को ठीक कर देता है तो लोग उसको पैसे देते हैं. यदि एक नाई बाल काट कर लोगो को सुंदर बनाता है तो उसके पास पैसा आता है. इसलिए दोस्तों यदि आपको भी पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले अपने अंदर किसी हुनर को पैदा  कीजिए. हमेशा कुछ न कुछ नया सिखने की कोशिश करते है.यदि हम अपने ज्ञान से दुसरो को सिखाते है तो उससे भी हमारा ज्ञान डबल हो जाता है.क्योंकि जब हम किसी एक टॉपिक को बार बार दोहराते है तो वह टॉपिक हमारे दिमाग मे अच्छी तरह बैठ जाता है और जब हम दुसरो को सिखाते है तो हमे भी कई बार सामने वाले से कुछ नया सिखने को मिलता है. इसलिए जिन्दगी मे एक बात याद रखना कि सीखना कभी बंद मत करना. क्योंकि जिस दिन आप सीखना बंद कर देते है. आपकी नॉलेज कम होने लगती है. जिससे आपकी इनकम भी सीमित हो जाती है. इस फ़ॉर्मूले को हमेशा याद रखना जहां पर सरस्वती होती है,लक्ष्मी वही पर आती है.



1 comment:

  1. I was surfing net and fortunately came across this site and found very interesting stuff here. Its really fun to read. I enjoyed a lot. Thanks for sharing this wonderful information. প্রধানমন্ত্রী আবাস যোজনা

    ReplyDelete

How to reconcile party ledger in excel