Tuesday 13 March 2018

जानिए RD अकाउंट में पैसा जमा करके करके आप दुगना लाभ पा सकते हैं


RD अकाउंट को हम RECCURING DEPOSIT भी कहते है. क्योंकि इसमें हम अपनी इच्छानुसार पैसा और समय सीमा तय करते है. RD अकाउंट में हमें एक निश्चित समय तक पैसा जमा करवाना होता है और यह मासिक क़िस्त हर महीने देनी होती है. जब RD अकाउंट की अविधि पूरी हो जाती है तो हमें काफी अच्छी राशि मिलती है. RD अकाउंट सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा लाभ देता है क्योंकि इसमें मिलने वाले ब्याज की दर सेविंग अकाउंट की ब्याज दर से अधिक होती है. परन्तु इसमें यह ध्यान रखना होता है कि हमें RD अकाउंट की तय किस्त हर महीने समय पर देनी होती है. यदि हम किसी महीने किस्त नहीं दे पाते तो हमारा अकाउंट बंद नही हो जाएगा परंतु हमें मिलने वाला ब्याज कुछ कम हो जाएगा. इसलिए हम जो भी समय सीमा तय करते हैं उसके अनुसार ही हमें अपनी किस्त समय पर देनी होती है.

बच्चों की एजुकेशन, शादी या किसी अन्य मकसद से हम यह अकाउंट खोलते हैं तो बाद में हमें बहुत लाभ होता है. उदाहरण के तौर पर यदि हम सेविंग अकाउंट में ₹7000 महीना 5 साल तक जमा करते हैं तो हमें कुल 4.65 लाख रुपए मिलते हैं. जबकि हम ₹7000 महीना RD अकाउंट में जमा करते हैं तो हमें भी 5.50 लाख रूपए मिलते हैं. क्योंकि RD अकाउंट मे हमे पैसा चक्रविधि ब्याज दर से मिलता है. यदि आपने अभी तक RD अकाउंट नहीं खुलवाया है तो इसे तुरंत खुलवा लें. यह आपको सेविंग अकाउंट की तुलना मे ज्यादा लाभ देगा.

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें और पोस्ट को लाइक जरूर कर दें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel