Friday 4 January 2019

बंद हो जाएगी आपके मोबाइल नंबर की इनकमिंग और आउटगोइंग यदि नहीं कराया रीचार्ज


minimum 35 recharge rule,35 recharge,35 recharge vodafone validity,telecom news 35 recharge,airtel vodafone idea,airtel vodafone idea recharge 35 RUPEES

बंद हो जाएगी आपके मोबाइल नंबर  की इनकमिंग और आउटगोइंग यदि नहीं कराया रीचार्ज

मोबाइल कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते हुए एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया को काफी घाटा हुआ है।जब से मार्केट में जियो टेलीकॉम यी है अन्य टेलीकॉम कंपनियों को लगातार नुकसान हो रहा है। अपने नुकसान की भरपाई को ध्यान में रखते हुए एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने एक सूचना जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी ग्राहक जो हमारे टेलीकॉम से जुड़े हुए हैं। यदि वह अपने सिम कार्ड को केवल इनकमिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें कभी रिचार्ज नहीं करवाते हैं। तो अब उन्हें अपने सिम कार्ड को रिचार्ज करवाना आवश्यक होगा।  

इसके लिए उन्हें मिनिमम 35 रुपये का रिचार्ज हर महीने करवाना आवश्यक होगा। यदि वह 35 रुपये का रिचार्ज नहीं करवाएंगे तो उनकी इनकमिंग सेवा बंद हो जाएगी और कुछ समय बाद आउटगोइंग सेवा भी बंद हो जाएगी। अक्सर लोग एक पर्सनल सिम कार्ड को इनकमिंग के लिए उपयोग करते हैं और दूसरे सिम कार्ड को आउटगोइंग के लिए रखते हैं। इसलिए इन कंपनियों ने अपने सभी ग्राहकों के लिए यह निर्देश जारी किया है कि वह अपने सिम कार्ड को महीने में एक बार 35 रूपए से जरूर रिचार्ज करवाएं। टेलीकॉम कंपनीयो का यह फैसला सभी लोगों के लिए चौंकाने वाला है। क्योंकि बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो कि हर महीने रिचार्ज करवाने में सक्षम होते हैं। आने वाले समय में टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हो सकता है कि कोई अन्य निर्देश जारी करें। लेकिन इस समय 35 रुपए का रिचार्ज सभी लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है।  

दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।

1 comment:

  1. I recently found many useful information in your website especially this blog page. Among the lots of comments on your articles. Thanks for sharing.

    প্রধানমন্ত্রী আবাস যোজনা

    ReplyDelete

How to reconcile party ledger in excel