Saturday 19 May 2018

बेटी के खाते में 1000 रूपए प्रति महीना जमा करने पर आप पा सकते हैं 600000 रूपए जानिए कैसे

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
मोदी सरकार ने बेटियों की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं बनाई है. उन्हीं योजनाओं में से एक योजना का नाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना है.अब वह समय नहीं रहा जब बेटियों को बोझ समझा जाता था.बेटी के जन्म के समय से ही माँ बाप को यह चिंता सताने लगती थी कि बेटी का पालन पोषण और पढ़ाई के लिए पैसा कहां से लाएंगे. अब सरकार ने बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई योजनाए लागू की है. आज हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे मे बताने जा रहे है. इस योजना के अंतर्गत यदि आप बेटी के नाम से खाता खुलवाते हैं तो उसमें आपको ₹1000 प्रति महीना 14 साल तक जमा करने होंगे. 14 साल के बाद आपको उसमें पैसे जमा करने की आवश्यकता नहीं है.जब आपकी बेटी 21 वर्ष की हो जाती है तो आपको ₹600000 मिलते हैं. जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है तो आप इसमें से आधी रकम निकलवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज दर 8.5 प्रतिशत है.यह ब्याज दर पीपीएफ खाते पर मिलने वाली ब्याज दर से से भी अधिक है.
अब हम आपको विस्तार से समझाते  हैं कि आपको किस प्रकार से अपने पैसे जमा करने हैं.आप इसमें 1000 प्रति महीना जमा करते हैं तो आप 14 साल के अंदर कुल 168000 रुपए जमा करेंगे. 21 साल बाद आपको मिलने वाली राशि लगभग 607128 रूपए होगी.मतलब 439128 रूपए आपको ब्याज के मिलेंगे.
अब हम आपको इस खाते को खुलवाने की पूरी विधि और शर्तों के बारे में बताते हैं:
1.सुकन्या समृद्धि खाता केवल एक बच्ची के नाम से ही खुलवा सकते हैं.यदि जन्म के समय दो जुड़वां बेटियां पैदा होती है तो आप दोनों बेटियों का खाता भी खुलवा सकते हैं.
2.खाता खुलवाने के लिए आपको बच्ची का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
3.माता अथवा पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड भी होना आवश्यक है.
4.आप इस खाते को केवल सरकारी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जाकर ही खुलवा सकते हैं.
5.इस खाते में 1 साल के अंदर डेढ़ लाख ऊपर तक जमा कर सकते हैं.
6.खाता खोलने के बाद इसमें आपको ₹1000 प्रतिमाह जमा करवाना आवश्यक है.यदि आप किसी महीने क़िस्त की रकम नहीं जमा करवा पाते हैं तो आप इसे अगले महीने भी जमा करवा सकते हैं.
7.सुकन्या समृद्धि खाता केवल 10 साल की आयु तक की बच्ची का खुलवा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि खाते के लाभ:
1.इस खाते के अंदर जमा की गई राशि पर आपको आयकर रिटर्न में छूट मिलती है.  
2.निवास स्थान बदलने पर आप इस खाते को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित भी कर सकते हैं.
3.जब आपकी बेटी शादी के लायक होती है उस समय तक यह राशि आपको मिल जाती है.  
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें.अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.

1 comment:

How to reconcile party ledger in excel