Thursday 25 October 2018

जिंदगी में कामयाबी पाना चाहते हैं तो याद रखें इन बातों को

success quotes,motivational hindi thoughts,motivational hindi thoughts,success sutra,kamyabi kaise milti hai,success kaise ho in hindi

जिंदगी में कामयाबी पाना चाहते हैं तो याद रखें इन बातों को

दोस्तों हर इंसान अपनी जिंदगी में कामयाबी पाना चाहता है. लेकिन कामयाब होने के लिए हमें एक कीमत चुकानी होती है. उस कीमत को चुकाने का जज्बा जिन लोगों के अंदर होता है. वे लोग कामयाब हो जाते हैं. कामयाब होने के लिए आपको सबसे पहले कामयाब आदमी की तरह कठिन परिश्रम और सच्ची लगन के साथ काम करते रहना होगा. अक्सर देखा गया है कि नौकरी करने वाले लोग सुबह ऑफिस में आते हैं और शाम को घर जाते हैं. इसके अलावा कोई भी दूसरा काम नहीं करते हैं. कुछ लोग अपने भविष्य को सिक्योर करने के लिए पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं. लेकिन जो व्यक्ति अपनी जिंदगी में कामयाब होना चाहता है. वह जॉब के अलावा भी दूसरे काम करता है.

एक सर्वे के अनुसार पता चला है कि आम आदमी दिन में 12 से 14 घंटे तक काम करता है. लेकिन जिन लोगों ने अपने जीवन में सफलता हासिल की है. उनके लिए काम करने के समय की लिमिट तय नहीं होती है. वह कभी कभी दिन में 20 घंटे तक भी काम में लगे रहते हैं. एक आम आदमी अपनी असफलताओं से डरता है. इसलिए वह जल्दी कोई बड़ा रिक्स नहीं लेता है. जिन लोगों ने जिंदगी में सफलता हासिल की है. वह कभी भी रिस्क लेने से नहीं डरते है. उन्होंने अपने जीवन मे कई असफलताओ को झेला है. उसके बाद ही इन्हें सफलता मिली है. प्रसिद्ध वैज्ञानिक मार्ग एडिशन ने 100  से ज्यादा बार प्रयास किया लेकिन फेल हो गए. इतनी बार फेल के बाद उन्होंने बल्ब का आविष्कार किया. इसलिए आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. कामयाब आदमी के अंदर यही खासियत होती है कि वह कभी भी बड़े बड़े जोखिम लेने में कतराता नहीं है. जबकि आम आदमी जोखिम लेने से घबराता है.

हमें अपने जीवन में बड़े सपने देखने चाहिए. छोटे और नकारात्मक विचारों को निकाल कर बाहर कर देना चाहिए. जिन्होंने अपने जीवन में सफलता हासिल की है. उन्होंने शुरू से ही बड़े सपने देखे थे. सपने देखने के बाद उन्होंने उन सपनों को पूरा करने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया. जब हम कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो हमारा दिमाग भी उसी प्रकार से सोचने लगता है. इसलिए दोस्तों जिंदगी में यदि कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं तो बड़े विचार रखें. बड़े सपने देखें. बड़े लोगों से मिलने की कोशिश करें. बड़े और सफल लोगों के विचारों का अपनाएं. उनकी जीवनियां और किताबे पढ़ें. जिस प्रकार हम एक इत्र बेचने वाले की दुकान पर जाकर बैठते हैं तो इत्र बेचने वाले की दुकान की सुगंध हमारे कपड़ों में भी आने लगती है. उसी प्रकार यदि हम बड़े लोगों के संपर्क में रहते हैं तो हमारा व्यक्तित्व बड़े लोगों के जैसा हो जाता है.

दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपको इस प्रकार का मोटिवेशन मिलता रहे तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें. जिससे मुझे आपके लिए इस प्रकार कि पोस्ट लिखने का हौसला मिलता रहे.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel