Wednesday 24 October 2018

पैसा बचाना चाहते हैं तो इन तरीकों को अपनाएं

MONEY-SAVE,paise-bachane-ke-tarike,save-money-india,how-to-save-money,money-saving-plan,money-saving-schemes

पैसा बचाना चाहते हैं तो इन तरीकों को अपनाएं

दोस्तों आज के समय में हर इंसान पैसा बचाना चाहता है. क्योंकि हमारे दैनिक जीवन की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है. लेकिन जब हमारे हाथ में पैसा आता है तो यह इस प्रकार से निकल जाता है जैसे बंद मुथी के बीच में से पानी. क्योंकि इंसान के खर्चे अधिक होते हैं और आमदनी कम. लेकिन इन सभी जरूरतों के बाद भी यदि हम कुछ पैसा बचाना चाहे तो बचा सकते हैं. बस उसके लिए कुछ बातों को अपने दैनिक जीवन में अपनाना होगा.

1. मासिक बजट बनाएं- यदि हम पैसे खर्च करने से पहले एक मासिक बजट बनाकर तैयार कर लें तो हमें पैसे बचाने में मदद मिलेगी. क्योंकि जब हम अपनी जरूरत के सभी सामान को लिख कर रखते हैं. तो हम उसी हिसाब से पैसे भी खर्च करते हैं. जब हमारे हाथ में पैसे होते हैं तो हम बहुत से फालतू खर्चे कर बैठते हैं. जिसका हमें बाद में पछतावा होता है. इसलिए हर महीने सैलरी मिलने से पहले एक मासिक बजट बना ले और उसको फॉलो करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों को भी कहे.

2.दिखावे से बचें- अक्सर लोग अमीर दिखने के लिए फालतू की चीजों पर खर्चा करते हैं.अक्सर देखा गया है कि जब आप किसी शादी या फंक्शन में जाते हैं तो आप की पत्नी किसी दूसरी औरत की ज्वेलरी को देखकर ईर्ष्या करती है और घर आने पर आपसे वैसी ही ज्वैलरी खरीदने के लिए कहती है. जब भी  कभी आपके सामने ऐसी परिस्थिति आए तो सबसे पहले अपनी पत्नी को यह कहे कि क्या आप उस ज्वैलरी के बिना 30 दिन तक रह सकती हैं. 30 दिन का समय इसलिए कहा है क्योंकि यदि वह 30 दिन तक बिना ज्वैलरी के रह जाती हैं. तो हो सकता है 30 दिन के बाद में वह अपना प्लान बदल दे. आप जब भी कभी किसी चीज को खरीदने के लिए बाजार में जाए तो खरीदने से पहले यह सोचे कि क्या इस वस्तु कि मुझे वास्तव में अभी जरूरत है.अपनी जरूरत के हिसाब से सामान खरीदने पर वह सामान आपके लिए फायदेमंद साबित होता है. यदि आप सिर्फ दुसरो को दिखाने के लिए कुछ खरीदते हैं तो आप अपना अनचाहा नुकसान करते हैं.

3.मासिक बचत- जब आपको सैलरी मिलती है तो उस सैलरी में से मासिक बचत का प्लान बनाएं. आप अपने मन में यह सोच ले कि मुझे हर महीने एक मासिक किस्त अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रखनी है. हो सके तो अपना एक मासिक बचत खाता भी खोल कर रखें. मासिक बचत करने से आपको भविष्य में पैसे के लिए किसी के आगे हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा. जब आपके हाथ में सैलरी आती है तो उस समय आपके लिए यह निश्चित करना थोड़ा कठिन होता है कि कौन सा सामान अभी खरीदू अथवा बाद में. क्योंकि ज्यादा पैसे हाथ में आने से हमारे खर्चे भी ज्यादा होने लगते हैं. यदि आप अपनी  सैलरी में से पहले ही कुछ पैसे बचाकर रख लेंगे तो आपके खर्चे भी नियंत्रित होंगे. ऐसा करने से आपके भविष्य के लिए कुछ पैसे भी इकट्ठे हो जाएंगे.

4.उधार के पैसों पर ऐश ना करें- कई बार लोग उधार लेकर फालतू की खरीदारी करते हैं. जैसे कुछ लोग कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं अथवा कुछ लोग गाड़ी या मोबाइल इत्यादि खरीद लेते हैं. जब हम किसी से उधार लेकर पैसा खर्च करते हैं तो बाद में हमें उस पैसे के साथ में ब्याज भी चुकाना पड़ता है. उधार के पैसों से कुछ तक तो आनंद मिलता है. लेकिन बाद में जब उस पैसे को चुकाने के लिए मासिक किस्त के साथ ब्याज की रकम भी देनी पड़ती है तो हमारा मासिक बजट बिगड़ जाता है. हमारे खर्चे हमारी आय की तुलना में अधिक हो जाते हैं. जिससे हमें भविष्य में मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है. कई लोग तो इस तनाव के चलते खुदकुशी भी कर लेते हैं. इसलिए हो सके तो कभी भी उधार के पैसों पर ऐश ना करे.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर करें. ताकि हम आपके लिए इस प्रकार की जानकारी लाते रहे.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel