Tuesday 11 September 2018

आयकर रिटर्न भरने के बाद आपको करने होते हैं यह जरूरी काम



income tax return,income tax refund status,income tax efilingincome tax return

आयकर रिटर्न भरने के बाद आपको करने होते हैं यह जरूरी काम

दोस्तों यदि आप आयकर रिटर्न भरते हैं तो आयकर रिटर्न भरने के बाद में आपको कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है. यदि आप इन बातों पर ध्यान नहीं देंगे तो आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं वह कौन सी बातें हैं. जो आप को आयकर रिटर्न भरने के बाद ध्यान में रखनी जरूरी होती हैं.

1. ई वेरीफाई- आप जब भी आयकर रिटर्न भरते हैं तो भरने के बाद अपनी आयकर रिटर्न की एक कॉपी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को स्पीड पोस्ट कर दें अथवा अपनी आयकर रिटर्न ऑनलाइन ई वेरीफाई जरूर कर दें. जब तक आप अपनी आयकर रिटर्न को ई वेरीफाई नहीं कर देते हैं. आपकी रिटर्न स्वीकार नहीं की जाती है. ऐसी अवस्था मे आपकी रिटर्न समय पर न सबमिट होने के कारण आयकर विभाग आपको नोटिस भेज सकता है.जिसमे आपको 10 हजार रूपए तक की पेनल्टी भरनी पड़ सकती है.              

2.रिफंड का स्टेटस- आयकर रिटर्न भरने के बाद आप अपने रिफंड का स्टेटस जरूर चेक करें. इसके लिए आपको इनकम टैक्स की साइट पर अपने पैन नंबर को डालकर चैक करना होगा. उस स्टेटस में आपका रिफंड स्टेटस दिखाई देता है. यदि आपकी आयकर रिटर्न में कोई समस्या है तो आपको वहां पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा. यदि समय रहते आप अपनी रिटर्न को रिवाइज कर देंगे तो आपकी रिटर्न वेरीफाई हो जाएगी और आप का रिफंड खाते में आएगा.

3.रिटर्न का स्टेटस- आयकर रिटर्न भरने के बाद रिटर्न का स्टेटस चेक करते रहे. यदि आपकी आयकर रिटर्न मे कोई दिक्कत होने के कारण रिजेक्ट हो जाती है. तो आप उसे दोबारा रिवाइज कर सकते हैं. रिटर्न रिवाइज करने पर आप अपनी गलतियों को ठीक करके उसे दोबारा से सबमिट कर दें.

4.आयकर रिटर्न की प्रतिलिपि- आयकर रिटर्न भरने के बाद अपनी इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी को संभाल कर रख ले. क्योंकि आपको भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel