Wednesday 12 September 2018

सनी देओल के जबरदस्त डायलॉग जिन्होंने सनी देओल को सुपरस्टार बना दिया

sunny deol dialogue,SUNNY DEOL,sunny deol bollywood movies ,sunny deol super hit movie

सनी देओल के जबरदस्त डायलॉग जिन्होंने सनी देओल को सुपरस्टार बना दिया

दोस्तों बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाने में बहुत समय लगता है. लोग बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जिन्हें कामयाबी मिल पाती है. बॉलीवुड की दुनिया में सनी देओल की बात की जाए तो वह एक ऐसे कलाकार हैं. जिनकी फिल्में अक्सर सुपरहिट रहती है. सनी देओल ने अपने बॉलीवुड करियर में हर प्रकार के रोल किए हैं. आज हम सनी देओल के कुछ ऐसे डायलॉग के बारे में बात करेंगे. जो सनी देओल को सुपरस्टार बनाने में मददगार सिद्ध हुए हैं.

फिल्म दामिनी का वह डायलॉग जिसमें सनी देओल अमरीश पुरी से कहते हैं कि चड्ढा है यह हाथ ढाई किलो का है. जब पड़ता है तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. यह डायलॉग इतना पॉपुलर सिद्ध हुआ था कि आज भी बच्चे बच्चे की जुबान पर आज भी रटा हुआ है. दामिनी फिल्म का दूसरा डायलॉग जिसमें वह कोर्ट रूम में जज से कहते हैं कि इंसाफ के लिए गरीबों के घर मकान सब कुछ बिक जाते हैं लेकिन उनको मिलती है तो सिर्फ तारीख .लोग इंसाफ पाने के लिए कोर्ट में सालों तक चक्कर लगाते रहते हैं. लेकिन उन्हें मिलती है तो सिर्फ तारीख. इंसाफ पाने के लिए लोग कई सालों तक कोर्ट के चक्कर लगाते रहते हैं. लेकिन इंसाफ नहीं मिलता मिलती है तो सिर्फ तारीख पे तारीख. यह डायलॉग भी उनका बहुत पॉपुलर हुआ था. क्योंकि यह डायलॉग आम जनता की जिंदगी से जुड़ा हुआ है. वास्तव में आज भी लोग जब न्यायालय में इंसाफ पाने के लिए जाते हैं तो उन्हें इंसाफ बहुत मुश्किल से मिलता है. कई लोगों को तो सिर्फ कोर्ट की तारीख ही मिलती है पर इंसाफ नहीं मिल पाता है.

फिल्म घातक का वह डायलॉग जिसमें सनी देओल डैनी कहते हैं. कातिया यह मजदूर का हाथ है लोहे को पिघलाकर आकार बदल देता है. यह डायलॉग भी उनका बहुत पॉपुलर हुआ था. क्योंकि यह डायलॉग हर मजदूर के दिल की आवाज है. मजदूर दिन रात मेहनत करके पैसा कमाते हैं. इसलिए किसी भी मजदूर को गुलाम कहना उसकी खुद्दारी को ठेस पहुंचाना है.

Gadar फिल्म का वह डायलॉग जिसमें सनी देओल अमरीश पुरी से कहते हैं कि हमें तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद रहने से कोई परेशानी नहीं है तो तुम्हें हमारे हिंदुस्तान जिंदाबाद रहने से क्या दिक्कत है. हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा. यह डायलॉग भी उनका बहुत पॉपुलर हुआ था. क्योंकि यह डायलॉग हर हिंदुस्तानी के दिल की आवाज है. सनी देओल के इन्ही डायलॉग की वजह से लोगों इन्हे पसंद करते हैं. सनी देओल की दमदार आवाज और जबरदस्त लुक  लोगों को बहुत पसंद आती है. सनी देओल जब भी किसी फिल्म में होते हैं तो वह फिल्म के किरदार में जान आ जाती है.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. कमेंट करके बताएं की आपकी इस बारे में क्या राय है.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel