Monday 10 September 2018

इन जगहों पर अपने आधार नंबर को भूलकर भी इस्तेमाल ना करें, वरना आपका अकाउंट हो सकता है खाली


adhar card not use such as places,aadhar card misuse,don't share aadhaar number

इन जगहों पर अपने आधार नंबर को भूलकर भी इस्तेमाल ना करें, वरना आपका अकाउंट हो सकता है खाली

दोस्तों सरकार ने आधार कार्ड लोगों की सुविधा के लिए बनाया है. आधार कार्ड बनाने का मकसद देश से भ्रष्टाचार और कालाबाजारी को खत्म करना है. आधार कार्ड हमारी पहचान का पक्का प्रमाण होता है. भारत में सभी नागरिकों का आधार कार्ड अलग अलग होता है. आजकल सरकार ने अपनी गाइडलाइन में यह भी घोषित कर दिया है कि हमें अपने सभी कार्यों को करने के लिए आधार कार्ड को लिंक कराना जरूरी होता है. ऐसी स्थिति में हमारे आधार कार्ड से हमारा बैंक अकाउंट व अन्य सभी पर्सनल जानकारियां जुड़ी होती हैं. सिर्फ एक आधार कार्ड नंबर के जरिए आप की पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है.

आजकल प्रोफेशनल हैकर आधार कार्ड के जरिए ही लोगों का अकाउंट हैक कर रहे हैं. जब वह किसी को कॉल करते हैं तो लोगों से आधार नंबर पूछते हैं. आधार नंबर पूछने के बाद उस व्यक्ति की सारी जानकारी हासिल कर लेते है. उसके बाद वह उस व्यक्ति का डुप्लीकेट सिम बना लेते हैं. प्रोफेशन हैकर्स के लिए किसी भी व्यक्ति का डुप्लीकेट सिम बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. आधार नंबर पूछने के बाद वह आसानी से आपके सभी बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर लेते हैं और डुप्लीकेट सिम पर ओटीपी लेकर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं. इसलिए कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपना आधार नंबर ना बताएं. यदि आपके पास कोई अनजान व्यक्ति की कॉल आती है और आपसे आधार नंबर पूछता है तो भूल कर भी अपना आधार नंबर उसे ना बताएं.
don't share aadhaar,bank account hacked in india,aadhar card ki jankari in hindi

सोशल मीडिया पर कुछ हैकर्स आपके WhatsApp पर लिंक भेजते हैं. उस लिंक के साथ में मैसेज में लिख देते हैं कि इस लिंक पर क्लिक करने से आपको इतने रुपए का मुनाफा हो सकता है. लोग गलती से उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पर्सनल जानकारी भरने के लिए पेज ओपन होता है. उसमें आपसे मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, आधार नंबर इत्यादि भरने होते है. जब आप जानकारी भरने के बाद में सबमिट करते हैं तो हैकर्स के पास आपकी सारी पर्सनल जानकारी पहुंच जाती है और वह आपका अकाउंट आसानी से हैक कर लेते हैं. इसलिए गलती से भी कभी ऐसे अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. ऐसे हैकर अक्सर ग्रामीण लोगों और बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं. लोगो को इसकी सही जानकारी ना होने के कारण वे गलती से लिंक पर क्लिक करके जानकारी भर देते हैं और बाद में नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए अपने आधार नंबर को किसी के सामने भी जाहिर ना करें.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर करें. कमेंट करके इस बारे में अपनी राय जरूर दें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel