Saturday 25 August 2018

ऐसी लड़कियों से शादी मत करना वरना सारी उम्र रोना पड़ेगा

ऐसी लड़कियों से शादी मत करना वरना सारी उम्र रोना पड़ेगा 

दोस्तों शादी के लिए हर कोई इंसान ऐसी लड़की चाहता है. जो जीवन भर सुख दुख में साथ निभाए और उसको और उसके परिवार को साथ में लेकर चले. यदि आपको शादी के लिए सही जीवन साथी मिल जाता है तो आपकी जिंदगी सुखो से भर जाती है. लेकिन यदि आपका जीवनसाथी नकारात्मक स्वभाव वाला है तो आप का जीवन दुखों से भर सकता है. आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं कि आपको ऐसी कौन सी लड़कियों से शादी नहीं करनी चाहिए जो आपके जीवन को दुखों से भर सकती हैं.
shopping wife and husband,shopping wife and husband,expensive girl,expensive wife

1. खर्चा करने वाली लड़कियां- ऐसी लड़कियां जिन्हें शॉपिंग का बहुत शौक होता है और जो बहुत ज्यादा खरीदारी करती हैं. इनके साथ शादी करने से आपका वैवाहिक जीवन दुखों से भर सकता है.  क्योंकि इन लड़कियों के खर्चे बहुत ज्यादा होते हैं और शादी के बाद इनके खर्चे और अधिक बढ़ जाते हैं. जिससे आपका और आपके परिवार का गुजारा बहुत मुश्किल से हो पाता है. ऐसी लड़कियों से शादी करने पर आप जीवन में कितना भी कमा ले लेकिन आपकी पूर्ति नहीं हो पाती है.
angry girl,angry wife,wife fight with husband,गुस्सैल पत्नी

2.गुस्सैल स्वभाव वाली लड़कियां- जिन लड़कियों को बहुत अधिक गुस्सा आता है. उन लड़कियों से शादी करके आपका जीवन दुखों से भर सकता है. क्योंकि ऐसी लड़कियां अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आपके परिवार के साथ कभी मिलकर नहीं रह पाती हैं. इस प्रकार की लड़कियां अक्सर परिवार में झगड़े का कारण बनती हैं. जिससे आपके वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं. ऐसी लड़कियां कभी-कभी गुस्से में आपकी मर्दानगी पर भी सवाल उठा लेती हैं.
characterless girl,characterless wife,bad character wife

3.दूसरे मर्दों की तारीफ करना- जो लड़कियां आपके सामने ही दूसरे मर्दो के तारीफ करती रहती हैं. ऐसी लड़कियां अक्सर अपने पति के साथ खुश नहीं रह पाती हैं. ऐसी लड़कियों से हमेशा सावधान रहें क्योंकि ऐसी लड़कियां कभी भी आपको धोखा दे सकती हैं.
lazy girl,careless wife

4.आलसी लड़कियां- जो लड़कियां आलसी स्वभाव वाली होती है. वह कभी भी किसी काम को समय  पर नहीं करती हैं. ऐसी लड़कियां घर में साफ सफाई पर ध्यान नहीं देती हैं. जिससे घर में गंदगी फैली रहती है. जिससे घर में कई नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव आने लगता है.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताएं आपकी इस बारे में क्या राय है.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel