Friday 24 August 2018

जानिए कामयाब लोगो की घरो मे कुछ ख़ास आदतें

successful people habits,how to get success,how to get success in life in hindi,motivational quotes for students studying

जानिए कामयाब लोगो की घरो मे कुछ ख़ास आदतें 

दोस्तों आज की जिंदगी में हर कोई अमीर बनना चाहता है. अमीर बनने के लिए इंसान को अपनी आदतों को बदलना होगा और मेहनत करनी होगी. मैंने अपने जीवन में गरीबों और अमीरों का निरीक्षण किया है और मैंने अमीरों के घरों में जाकर उनकी कुछ विशेष चीजें देखी हैं. जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. 

1.अमीर लोग समय को बहुत महत्व देते हैं. इनके हाथ में अक्सर घड़ी जरूर होती है और इनके घरों में ड्राइंग रूम में,बेडरूम में,हॉल में, किचन में हर कमरे मे एक घड़ी टंगी रहती है. अक्सर हम लोग घर में नहाते समय या कोई काम करते हुए बहुत टाइम लगा देते हैं. हमें समय का ध्यान ही नहीं रहता अथवा हॉल में बैठे किसी किताब को पढ़ते रहते हैं तो हॉल में घड़ी ना होने की वजह से हमें समय का पता नहीं चलता और बाद में देखते हैं कि समय बहुत ज्यादा हो चुका है. इसलिए घर में प्रत्येक कमरे में एक घड़ी जरूर होनी चाहिए. 

2.अमीर लोग दवाइयों की जगह फलों पर पैसा अधिक खर्च करते हैं. आप इनके घरों में फ्रिज के अंदर टोकरी में हमेशा बहुत से फल देख सकते हैं. अमीर लोग अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखते हैं. यह घर के अंदर अक्सर एक्सरसाइज करने के लिए डंबल या साइकिलिंग करते हैं. क्योंकि इनको मालूम होता है कि यदि बीमार हो गए तो जीवन में जो सफलता हासिल की है. वह किसी काम की नहीं रहेगी. क्योंकि जब इंसान बीमार होकर बेड पर लेट जाता है तो उसे दुनिया में लोग इतना अधिक महत्व नहीं देते हैं. इसलिए शरीर को फिट रखना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए यह रोजाना सुबह शाम एक्सरसाइज करते हैं.

3.अमीर लोग अक्सर मोटिवेशनल किताबें पढ़ते हैं. जब यह ट्रैवल करते हैं तो अपने बैग में कुछ किताबें रखते हैं. अक्सर मैंने देखा है कि आम आदमी ट्रैवल करते समय इधर-उधर देखता है. जबकि यह लोग इधर उधर देखने की बजाए किताबों में ध्यान लगाते हैं. जिससे इंसान की नॉलेज बढ़ती है. एक मोटिवेशनल किताब किसी लेखक के पूरे जीवन शैली का अनुभव होती है. उस किताब को पढ़कर हम भी अपने जीवन में बहुत से परिवर्तन ला सकते हैं.

4.अमीर लोग अक्सर ट्रेवल करने के लिए हवाई जहाज अथवा A.C. डब्बे का इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो आम आदमी किसी भी लोकल ट्रेन में सफर करके यात्रा कर लेता है. लेकिन सस्ता ट्रेवल करने से आदमी को हमेशा परेशानी होती है. महंगा ट्रेवल करने से आपको सफर मे अच्छे और कामयाब इंसान मिलेंगे और यदि आपकी उनसे दोस्ती हो जाती है तो आपको भी बहुत से नई चीजें सीखने को मिलती हैं.

5.अमीर आदमी अपनी गाड़ी चलाने के लिए एक ड्राइवर रखता है. ताकि गाड़ी को साफ करने और  चलाने में लगने वाली एनर्जी को बचाकर किसी दूसरे काम में लगा सके. वह अक्सर यह सोचते हैं कि हमें ऐसे फालतू काम करने की क्या आवश्यकता है. जब हम ऐसे काम 5000 या 10000 रूपए वाले आदमी से करा सकते हैं. वह फालतू कामों में टाइम ना लगा कर अपनी एनर्जी को बिजनेस के कामों में लगाते हैं. जिससे उनको सफलता मिलती है. दोस्तों मैं अमीरो और गरीबो की इन आदतों का अंतर बता कर अपना अनुभव शेयर कर रहा हूं. क्योंकि मैंने इन आदतों को अपनाकर अपने जीवन मे कुछ नया हासिल किया है. मैं यह चाहता हूं कि आप सभी जीवन में प्रगति करें.

आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर कर दें कमेंट करके बताएं कि आपके इस बारे में क्या राय है.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel