Friday 17 August 2018

जानिए सोशल मीडिया पर लगातार प्रयोग हो रहे RIP शब्द का मतलब क्या होता है

REST IN PEACE
RIP

जानिए सोशल मीडिया पर लगातार प्रयोग हो रहे RIP शब्द  का मतलब क्या होता है

आजकल लोग सोशल मीडिया पर मैसेज भेजते समय RIP का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीते बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर RIP लिखकर मैसेज भेजने चालू कर दिए हैं. आखिर यह RIP क्या होता है. इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है कि RIP का मतलब क्या होता है.जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब शोक संदेश को व्यक्त करने के लिए RIP शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
RIP, REST IN PEACE
RIP
RIP की फुल फॉर्म REST IN PEACE होती है. इसका  मतलब मरने वाले व्यक्ति की आत्मा को शांति मिले. इस शब्द का इस्तेमाल अंग्रेजों में अधिकतर किया जाता है. लेकिन आजकल भारत में भी पाश्चात्य संस्कृति का विकास हो रहा है. इसलिए लोग इस शब्द का इस्तेमाल करने लग गए हैं. अंग्रेजों ने जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति को जिस स्थान पर दफनाया जाता है. वहां पर एक स्मारक गाड़ दिया जाता है और उसके ऊपर RIP लिख  दिया जाता है. इसका मतलब होता है कि मृत्यु उपरांत उसकी आत्मा शांति से आराम करें. दोस्तों अब जब कभी भी आपके सामने कोई RIP लिखा हुआ संदेश आए तो समझ जाइए कि यह संदेश किसी व्यक्ति की मृत्यु से जुड़ा हुआ है.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. ऐसी रोचक जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel