Thursday 16 August 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद आखिर कौन होगा उनकी संपत्ति का हकदार

ATAL BIHARI VAJPAYEE DEATH NEWS, ATAL PENSION YOJNA
ATAL BIHARI VAJPAYEE

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद आखिर कौन होगा उनकी संपत्ति का हकदार

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 16 अगस्त को एम्स के अंदर मृत्यु हो चुकी है. उनका दाह संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज शाम 4:00 बजे किया जाएगा. अटल जी एक सच्चे देश भक्त थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए काम किया. वह अपने जीवनकाल मे RSS से भी जुड़े हुए थे. इसलिए उन्होंने जीवनभर विवाह भी नहीं किया. एक वेबसाइट के मुताबिक किसी समय अटल जी राजकुमारी कौल से विवाह करना चाहते थे. लेकिन RSS से जुड़ने के बाद उन्होंने आजीवन विवाह न करने का प्रण ले लिया था. यदि उनकी संपत्ति की बात की जाए तो उनकी संपत्ति साल 2004 मे  करीब 58 लाख के लगभग थी और उन्हें प्रधानमंत्री मासिक पेंशन 6000 रूपए भी मिलती थी और उनके दो बंगले भी थे. जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपए के आसपास थी.

साल 2004 में उनकी दत्तक पुत्री और दामाद भी उनके साथ में रहने के लिए आ गए थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी दत्तक पुत्री और दामाद को अपने परिवार का हिस्सा बताया था. साल 2004 से ही उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था. वह व्हील चेयर पर रहते थे. बताया जा रहा है जिस समय उनकी मृत्यु हुई उनकी कुल संम्पत्ति करीब 14 करोड़ रूपए थी. ऐसा माना जा रहा है कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति की दावेदार उनकी दत्तक पुत्री नमिता और उनके दामाद रंजन होंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी गरीबों और अमीरों को एक समान दृष्टि से देखते थे. उन्होंने अपने प्रधानमंत्री के जीवनकाल में गरीबों के लिए अटल पेंशन योजना भी बनाई थी. अटल जी एक ऐसे नेता थे जो कुशल प्रशासक होने के साथ साथ एक सक्षम कवि और पत्रकार भी थे. अटल जी के भीतर देशभक्ति कूट कूट कर भरी हुई थी. साल 1999 मे जब भारत और पाकिस्तान का कारगिल मे युद्ध हो रहा था. उस समय इन्होने कारगिल मे 3 दिन तक वहा पर रहकर जवानो का हौसला बढ़ाया था. आज हमारे बीच अटल जी नहीं रहे लेकिन उनकी यादो को हम कभी दिल से नहीं भुला पाएंगे.      

दोस्तों अगर आप अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो कमेंट में लिख सकते हैं.  पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कर दें ताकि दूसरों तक भी इसकी जानकारी पहुंच सके.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel