Thursday 16 August 2018

बकरा ईद से पहले मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, जिससे मुसलमानों की बढ़ सकती है दिक्क़ते

eid ul adha, eid mubarak bakra,bakra eid, bakra eid new images

बकरा ईद से पहले मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, जिससे मुसलमानों की बढ़ सकती है दिक्क़ते 

भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. हर प्रकार के लोग अपने ढंग से अपने त्यौहार मनाते हैं. इसी प्रकार मुस्लिम लोग बकरा ईद पर बकरे की बलि देकर अपना त्यौहार को मनाते हैं. मोदी सरकार ने इस बार बकरा ईद से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. जिससे मुसलमानों को परेशानी हो सकती है. बकरा ईद के समय देश से करीब 2.5 लाख पशु निर्यात किए जाते हैं. इन पशुओं को बाहर के देशों में भेजा जाता है. वहां पर इन पशुओं की कुर्बानी दी जाती है. वहाँ पर इन जानवरो की लाखो में बोली लगती हैं.

bakra eid kab ki hai,bakra eid celebration in india,bakra eid news
इस साल भी मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने लाखों रुपए के पशु निर्यात के लिए रखे हुए थे. लेकिन मोदी सरकार ने बकरा ईद के समय पशुओं को निर्यात करने पर रोक लगा दी है. इससे पशुओं का व्यापार करने वाले लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हो सकता है. मोदी सरकार का यह  फैसला जानवरों के कल्याण के लिए चलाए जाने वाली संस्थाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए किया है. क्योंकि जिस प्रकार से पशुओं की हत्या की जा रही है. इससे पशुओं की नस्लें भी खत्म होती जा रही हैं. मोदी सरकार ने यह ऐलान किया है कि अब अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने बंद कर दिए जाएंगे. लाइसेंस धारक बूचड़खाने ही चल सकेंगे. यदि बकरा ईद के समय कहीं पर कोई अवैध रूप से जीव हत्या करते पाया जाता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी. मोदी सरकार के इस फैसले से यकीनन मुसलमानों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. ईद के मौके पर मुसलमानों के लिए यह समस्या बढ़ सकती है.
दोस्तों मोदी सरकार के इस फैसले के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे कमेंट करके जरूर बताएं. पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel