Tuesday, 12 June 2018

आदमी इन कामों को जीवन मे कभी ना करें,वरना हो जाएंगे नामर्द

slow poison

आदमी इन कामों को जीवन मे कभी ना करें,वरना हो जाएंगे नामर्द

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने काम में व्यस्त है. बिजी रहना अच्छी बात है लेकिन हम अपने समय को कहां पर व्यतीत कर रहे हैं. इस चीज का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है. युवावस्था में कुछ लोग अपने पथ से भटक जाते हैं और गलत संगति में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं. आज हम आपको इन कामों के बारे में बताएंगे जिनके करने से आदमी का जीवन हमेशा के लिए बर्बाद हो जाता है.

नशा: आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर हो रही है. जब भी कभी कोई शादी,फंक्शन होता है तो वहां पर लोग शराब या अन्य मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं. जो कि हमारे शरीर के लिए बेहद हानिकारक हैं. शराब को मीठा जहर भी कहा गया है क्योंकि इसका सेवन करने से आदमी धीरे-धीरे मृत्यु की ओर जाने लगता है. जो लोग अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं. उनके शरीर की नसें कमजोर पड़ जाती हैं. ऐसी अवस्था में कई बार आदमी नामर्द भी हो जाता है.

मसालेदार व्यंजनों का सेवन: आजकल चाइनीस फूड खाने का प्रचलन बहुत अधिक है. सभी लोग चाइनीज खाना बहुत पसंद करते हैं. लेकिन चाइनीस फूड हमारे लिए बहुत नुकसानदायक होता है. चाइनीस फूड के अंदर अजीनोमोटो नाम का पाउडर डाला जाता है. यह पाउडर चाइनीस फूड को स्वादिष्ट और लजीज बनाने के लिए डाला जाता है. लेकिन यह पाउडर इतना घातक होता है कि यदि हम लगातार चाइनीस फूड खाते रहे तो हमारे अंदर नामर्दी की समस्या पैदा हो सकती है. अजीनोमोटो पाउडर इतना हानिकारक है कि यदि किसी गर्भवती स्त्री को लगातार चाइनीस फूड खिलाते रहे तो उसका गर्भपात भी हो सकता है. इसलिए गर्भ के समय डॉक्टर स्त्री को चाइनीस फूड खाने से मना करते हैं.

एक्स फिल्में: आजकल के युवा खाली समय में गंदी फिल्में देखकर टाइम व्यतीत करते हैं.यह फिल्में हमें शारीरिक रूप के साथ-साथ मानसिक रूप से भी कमजोर बनाती हैं. क्योंकि इनको देखने के बाद युवा अपना स्पर्म नष्ट करते हैं. जिससे नामर्दी की समस्या जन्म लेती हैं.

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. कमेंट करके बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी हैं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel