Monday, 11 June 2018

जानिए दाढ़ी और मूछ रखने से होने वाले फायदे

dadi much men

जानिए दाढ़ी और मूंछ रखने से होने वाले फायदे 


दोस्तों आजकल के फैशन के दौर में हर कोई दाढ़ी रखना चाहता है. कुछ लोगों के चेहरे पर दाढ़ी अच्छी लगती है और कुछ लोगों के चेहरे पर सिर्फ मूछे ही अच्छी लगती हैं. आप सभी अपनी उम्र के अनुसार अपने चेहरे को मेंटेन करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दाढ़ी और मूंछ रखना फैशन के हिसाब से जितना अच्छा होता है. उससे कहीं ज्यादा फायदा हमारी स्किन को होता है. आज हम आपको दाढ़ी और मूंछ रखने के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

त्वचा के कैंसर से बचाव: जब हम धूप में बाहर जाते हैं तो सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें हमारे चेहरे पर पड़ती हैं. अल्ट्रावायलेट किरणों का प्रभाव इतना अधिक होता है कि यह हमारे चेहरे से नमी को सोख लेती हैं. जिससे हमारी त्वचा शुष्क हो जाती है और कभी-कभी स्किन में एलर्जी और त्वचा का कैंसर जैसे रोग ही पैदा हो जाते हैं. लेकिन दाढ़ी के बाल हमारे चेहरे को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाते है. जिससे हमारी स्कीन के अंदर नमी बनी रहती है और हम इस रोग से बचे रहते हैं.

एलर्जी से बचाव: आजकल वायुमंडल में बहुत अधिक प्रदूषण है. जब कभी हम बाहर जाते हैं तो धूल, मिट्टी, धुआं हमारे चेहरे पर पड़ता है. जिससे हमारा चेहरा एलर्जी का शिकार हो सकता है. क्योंकि धुए के अंदर बहुत विषैले कण होते हैं. जो हमारे चेहरे पर जम जाते हैं. दाढ़ी रखने का फायदा यह है कि वह सभी दूषित कण हमारे बालों के द्वारा रोक लिए जाते हैं. जिससे हमारा चेहरा सुरक्षित रहता है.
beard style 2017


चेहरे की चमक: दाढ़ी के बालों से हम बाहरी धूप और प्रदूषित वातावरण से बचे रहते हैं. जिससे हमारे चेहरे की नमी बनी रहती है और हमारा चेहरा हमेशा ताजा रहता है.इससे हमारे चेहरे की चमक बुढ़ापे  तक बनी रहती है.
beard benefits in hindi

आकर्षक पर्सनालिटी: दाढ़ी रखने से हमारे पर्सनैलिटी में भी फर्क पड़ता है. एक शोध के अनुसार पता चला है कि अधिकतर लड़कियां दाढ़ी वाले लड़कों की तरह जल्दी आकर्षित होती हैं. लेकिन यदि आप दाढ़ी रखते हैं तो दाढ़ी को मेंटेन भी कर

आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी है.  

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel