Wednesday, 13 June 2018

गर्मी से परेशान युवक ने सूर्य देवता पर ठोका केस

garmi se pareshan yuvak ne suye devta per case thoka
mobile.twitter.com

गर्मी से परेशान युवक ने सूर्य देवता पर ठोका केस

भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है. इंसान तो क्या जानवर भी बुरी तरह से झुलस रहे हैं. गर्मी को देखते हुए ऐसा लगता है कि मानो सूर्य देवता धरती के नजदीक आकर बस गए हैं. कड़कती धूप और गर्मी के माहौल मे एक खबर सामने आ रही हैं. इसमें एक आदमी ने गर्मी से परेशान होकर सूर्य देवता पर ही केस ठोक दिया है. इस प्रकार का वाक्य फिल्म ओएमजी में परेश रावल के साथ हुआ था. जिसमें उन्होंने इंश्योरेंस क्लेम के लिए सभी देवी-देवताओं पर अपना केस डाल दिया था. खैर वह तो एक फिल्म थी. लेकिन यह घटना तो हकीकत से जुड़ी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के निवासी शिवपाल सिंह ने कोर्ट में अर्जी दायर की है कि वह पिछले 2 महीने से गर्मी में बुरी तरह झुलस रहा है. इस बेहाल कर देने वाली गर्मी के लिए उसने सूर्य देवता को दोषी ठहराया है. मध्यप्रदेश के शाजापुर निवासी शिवपाल सिंह ने कोर्ट में सूर्य देवता पर केस करते हुए यह कहा है कि वह पिछले 2 महीने से गर्मी से शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह पीड़ित है. इसके लिए सूर्य देवता, निवासी ब्रह्मांड को कुसूरवार मानता है. शिवपाल सिंह चाहता है कि उसकी अर्जी पर गौर करते हुए भारतीय संविधान की धाराओं के अनुसार कार्यवाही की जाए. कोर्ट के लिए यह केस बिल्कुल अलग और नया है.

अब सवाल यह उठता है कि क्या कोर्ट को शिवराज सिंह के केस पर कार्यवाही करनी चाहिए और क्या कार्यवाही की जानी चाहिए.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel