![]() |
DATI MAHARAJ |
आसाराम और राम रहीम के बाद एक नया बाबा आया सामने जिसने इन सभी को फेल कर दिया
अभी कुछ दिन पहले ही बाबा आसाराम और राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इन दोनों बाबाओं ने देश में ऐसे कुकर्म किए हैं. जिनके बारे में बात करते हुए भी शर्म आती है. इन दोनों का परिणाम लोगों के सामने आ चुका है. इनकी स्थिति को देखते हुए यह उम्मीद की जाती थी कि शायद लोग अब किसी बाबा के चक्कर में ना पड़ें. लेकिन इन दोनों के बाद अब एक नया बाबा सामने आ रहा है. जिसने इन दोनों को भी फेल कर दिया है. दिल्ली के फतेहपुर इलाके में दाती महाराज बाबा के कुकर्म लोगों के सामने आ रहे हैं. इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने अपने ही आश्रम में रहने वाली साध्वी के साथ छेड़छाड़ और कुकर्म करने की कोशिश की है.गौरतलब है कि 25 वर्षीय महिला ने पुलिस थाने में यह शिकायत की है कि दाती महाराज ने उनके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की है. जब वो उसके आश्रम में थी तब उसके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जाता था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरु कर दी है. जिसके बाद दाती महाराज की करतूतें सामने आ रही हैं. दाती महाराज के लाखों अनुयाई हैं. इनको आपने अक्सर TV पर भी देखा होगा. बताया जाता है कि इनकी संपत्ति 200 करोड़ से भी अधिक है. महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि मुझे दाती महाराज से डर लग रहा है.शायद मेरी शिकायत के बाद दाती महाराज मुझे मरवा दे.
दाती महाराज के बारे मे आपकी क्या राय है कमेंट करके बताये. आपके अनुसार दाती महाराज के साथ कानून को कैसा बर्ताव करना चाहिए.
No comments:
Post a Comment