Tuesday, 19 June 2018

जिओ का 399 रूपए वाला प्लान हुआ सस्ता, नई कीमत जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे

jio 399 plan offer
jio 399 plan offer


जिओ का 399 रूपए वाला प्लान हुआ सस्ता, नई कीमत जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे


जिओ टेलीकॉम ने मार्केट में धूम मचा रखी है.जिओ टेलीकॉम ने अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों को जबरदस्त टक्कर दी है. आज हर कोई जियो का कनेक्शन यूज़ करना चाहता है.क्योंकि जिओ ने ग्राहकों को सस्ते प्लान और लुभावने ऑफर देकर अपनी ओर आकर्षित किया है. जिओ के आने के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने दाम कम कर दिए हैं. लेकिन फिर भी जियो अन्य टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने में कामयाब रहता है. जिओ की सफलता इस बात से पता चलता है कि जिओ ने 1 साल के अंदर ही करोड़ों ग्राहक बना लिए हैं.

आपको जानकर यह खुशी होगी कि जिओ ने अपना 399 रूपए वाला प्लान सस्ता कर दिया है. यदि अब आप 399 रूपए का प्लान रिचार्ज करवाते हैं तो आपको मात्र  299 का भुगतान करना होगा. 100 रूपए का कैशबैक आपको तुरंत मिल जाएगा. यह कैशबैक आपको ऑनलाइन ई वॉलेट कंपनी फोन पे पर पर उपलब्ध होगा. 399 रूपए वाले प्लान  मे आपको असीमित कॉल, 1.5 GB  हाई स्पीड रोजाना डाटा और मुफ्त SMS मिलेंगे.इस प्लान की अवधि 84 दिन की है. यह कैशबैक अन्य वॉलेट कंपनियों पर भी उपलब्ध है. यदि आप जिओ मनी और Paytm से रिचार्ज करते हैं तो आपको 50 रूपए का कैशबैक मिलेगा.

आप जिओ का कौन सा प्लान इस्तेमाल करते हैं और आपको जियो की सर्विस कैसी लगती है. कमेंट करके जरूर बताएं.

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel