जानिए सेना में जवानों को शराब क्यों दी जाती है
 |
army |
शराब एक ऐसी वस्तु है जिसके बारे में कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दे सकता है. लेकिन जब हम यह सुनते हैं कि सेना में जवानों को शराब दी जाती है तो सुनकर हैरानी होती है. शराब पीकर जवान किस प्रकार से देश की सुरक्षा कर सकते हैं आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देंगे कि आखिर सेना में जवानों को शराब क्यों दी जाती है. सेना में जवानों को शराब ब्रिटिश काल से ही दी जाती आ रही है.
 |
army |
जिस समय अंग्रेजों का भारत पर शासन था. वह सेना मे अपने जवानों को शराब देते थे. इसका मुख्य कारण यह है कि अधिक काम के बोझ और थकावट को दूर करने के लिए जवानों को शराब की सहायता लेनी पड़ती है. इससे उनकी थकावट और मानसिक तनाव को दूर करने मे सहायता मिलती है. जिस प्रकार हम दवाई खाते हैं और दवाई हमारे शरीर को फायदा करती है. उसी प्रकार यदि शराब का कम मात्रा में सेवन किया जाए तो वह भी हमारे शरीर में फायदा करती है.
 |
wine party |
सर्दियों के मौसम में सेना के जवानों को बर्फीली वादियों और पहाड़ों के बीच पहरा देना होता है. ऐसी स्थिति में शरीर को गर्मी देने के लिए उनको शराब दी जाती है. लेकिन सेना में अधिक मात्रा में शराब पीने की अनुमति नहीं है. इसलिए उन्हें सीमित मात्रा मे शराब दी जाती है
No comments:
Post a Comment