Sunday, 17 June 2018

जानिए सेना में जवानों को शराब क्यों दी जाती है

जानिए सेना में जवानों को शराब क्यों दी जाती है

army take wine
army
शराब एक ऐसी वस्तु है जिसके बारे में कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दे सकता है. लेकिन जब हम यह सुनते हैं कि सेना में जवानों को शराब दी जाती है तो सुनकर हैरानी होती है. शराब पीकर जवान किस प्रकार से देश की सुरक्षा कर सकते हैं आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देंगे कि आखिर सेना में जवानों को शराब क्यों दी जाती है. सेना में जवानों को शराब ब्रिटिश काल से ही दी जाती आ रही है.
SOLIDER TAKE WINE
army
जिस समय अंग्रेजों का भारत पर शासन था. वह सेना मे अपने जवानों को शराब देते  थे. इसका मुख्य कारण यह है कि अधिक काम के बोझ और थकावट को दूर करने के लिए जवानों को शराब की सहायता लेनी पड़ती है. इससे उनकी थकावट और मानसिक तनाव को दूर करने मे सहायता मिलती है. जिस प्रकार हम दवाई खाते हैं और दवाई हमारे शरीर को फायदा करती है. उसी प्रकार यदि शराब का कम मात्रा में सेवन किया जाए तो वह भी हमारे शरीर में फायदा करती है.
WINE PARTY
wine party
सर्दियों के मौसम में सेना के जवानों को बर्फीली वादियों और पहाड़ों के बीच पहरा देना होता है. ऐसी स्थिति में शरीर को गर्मी देने के लिए उनको शराब दी जाती है. लेकिन सेना में अधिक मात्रा में शराब  पीने की अनुमति नहीं है. इसलिए उन्हें  सीमित मात्रा मे शराब दी जाती है

No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel