Thursday, 16 November 2017

जानिए मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कितने महंगे कपडे और फ़ोन इस्तेमाल करती है

nita ambani lifestyle
mid-day.com

देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी को सभी जानते है .उन्होंने अपने जीवन में बहुत से कार्य किए हैं. यदि हम Google में अमीर व्यक्तियों के बारे में जानकारी देखे तो मुकेश अंबानी का नाम लिस्ट में आता है. लेकिन खर्च के मामले में उनकी पत्नी नीता अंबानी भी किसी से कम नहीं है. नीता अंबानी अपने राजसी ठाठ के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. नीता अंबानी को अक्सर महंगे कपड़ों और गहनों का शौक रहता है. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने 40 लाख की साड़ी पहनी थी. जिसके कारण मीडिया में काफी चर्चा हुई थी. जिससे उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में भी दर्ज किया गया था.

नीता अंबानी अपने राजसी ठाट के कारण अक्सर मीडिया की चर्चा में रहती हैं. जिस प्रकार उनका रहन-सहन महंगा है. वैसे ही उनका खान पान भी बहुत खर्चीला है. नीता अंबानी को रॉयल चाय  पीना बहुत पसंद है. वह अक्सर सोने के कप मे चाय पीना पसंद करती है. रॉयल चाय बहुत महंगी चाय होती है. इसका उत्पादन विदेशों में होता है. इसलिए एक कप चाय की कीमत लगभग 3 लाख के आसपास होती है.नीता अंबानी गुजराती परिवार से संबंधित है. इसलिए इनको गुजराती ड्रेस पहनना बहुत पसंद है.  यह एक से बढ़कर एक महंगी ड्रेस पहनती हैं. नीता अंबानी को महंगे फोन और बैग रखने का भी बहुत शौक है. वह जिस फोन को इस्तेमाल करती हैं. उसकी कीमत तीन करोड़ के लगभग है.

यह अक्सर अपने बैग कपड़ो के अनुसार बदलती रहती है.इनके बैग लाखों रूपए कीमत के होते है.आजकल मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी को अपने व्यापार मे साथ लेकर चलते हैं और उन से सलाह मशवरा करते हैं. अभी कुछ दिन पहले रिलायंस जियो ने अपना स्मार्टफोन निकाला है. जिसकी कीमत बहुत ही कम है. जब इस फोन को लांच किया गया था. उस समय नीता अंबानी वहां पर मौजूद थी और उनकी सलाह से ही यह फैसला लिया गया था.

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे दिख रहे दिल वाले आइकॉन पर क्लिक जरुर कर दे.ताज़ा खबरों और रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो करना न भूले.







3 comments:

  1. Nice blog and absolutely outstanding. You can do something much better but i still say this perfect.Keep trying for the best.
    প্রধানমন্ত্রী আবাস যোজনা
    কন্যাশ্রী প্রকল্প

    ReplyDelete
  2. A new rendering depicts how the Audi Q6 e-Tron will appear when it debuts in 2022. Continue reading to learn more about this electric SUV. A new rendering of the Audi Q6 e-Tron shows how the electric SUV could look when it hits the market in late 2022, for more information you can visit us at: https://dailynewscapsule.com/tag/nita-ambani-age

    ReplyDelete
  3. Nita Mukesh Ambani, on Sunday, launched a social media platform “Her circle” pointing to women empowerment. This is an initiative on the special occasion of international women's day. Hence, Her app aimed to provide women-related content that is engaging and elevating even as it connects women through a social media platform. href=”https://dailynewscapsule.com/tag/nita-ambani-age”> Nita Ambani Age

    ReplyDelete

How to reconcile party ledger in excel