Friday, 17 November 2017

एक जरूरी सूचना बैंक अब 500 और 2000 के नोट क्यों नहीं ले रहे हैं,जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए


अक्सर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की अफवाएं फैलती रहती हैं. अभी कुछ ही दिन पहले एक अफवाह फैली थी जिसमे 2000 रूपए के नोट में चिप लगी हुई है. जिससे उसे कहीं पर भी ट्रेस किया जा सकता है. उसके बाद एक अफवाह फैली थी जिसमें कहा गया कि 2000 और 500 के नोट बंद हो जाएंगे. लेकिन हम आपको बता दें आरबीआई के द्वारा ऐसी कोई भी गाइडलाइन नहीं जारी की गई है. जिसमें यह कहा गया हो कि 500 और 2000 के नोट बंद कर दिए जाएंगे. लेकिन आरबीआई की गाइडलाइन मे यह जारी किया गया है कि यदि 500 और 2000 के नोट पर किसी प्रकार के लिखावट जैसे कोई मैसेज,राजनीतिक अफवाह, धर्म, संप्रदाय इत्यादि से संबंधित कुछ भी लिखा होता है. तो बैंकों के द्वारा इस प्रकार के नोट स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
देखा गया है कि कुछ लोग नोटों पर अपने हस्ताक्षर अथवा मोबाइल नंबर अथवा कोई मैसेज लिख कर रखते हैं. सोचते हैं कि यह नोट शायद कभी हमारे पास वापस आए. लेकिन आरबीआई ने साफ-साफ लिखा है कि ऐसा करना कानूनन गलत है. इस प्रकार यदि हम राष्ट्रीय संपत्ति पर कुछ लिखते हैं तो यह दंडनीय अपराध है. यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसके लिए कानून में सजा का प्रावधान भी किया गया है. अभी कुछ दिन पहले अफवाह फैली थी कि 1000 का नोट मार्केट में आ रहा है. जबकि आरबीआई ने अभी तक ऐसी कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की है कि जिसमें उसने 1000 का नोट जारी करने की तारीख निश्चित की गई हो. इसलिए सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर ज्यादा ध्यान ना दें. लेकिन यदि आपके पास अब दोबारा 500 या  2000 का नोट आता है तो उसे लेते समय यह ध्यान रखें कि उस पर कुछ लिखा हुआ ना हो. क्योंकि बैंक अब ऐसे नोटों को नहीं ले रहे हैं.

यदि आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर करें और अपनी राय दें. ताजा खबरों और रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करना ना भूले.



No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel