![]() |
twitter.com |
जानिए सपना चौधरी के बारे मे कुछ विशेष बातें
सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर
और सिंगर है. इनका जन्म हरियाणा के रोहतक शहर में हुआ है.
यह मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनकी लंबाई 5 फुट 7 इंच है. सपना चौधरी इस समय पूरे 26 साल की हो चुकी है. सपना चौधरी ने अभी तक शादी
नहीं की है. यह सादा जीवन जीने में रुचि रखती हैं.
इन्होंने 16 साल की उम्र में ही नृत्य करना
आरंभ कर दिया था. यह नृत्य और गाने में विशेष रुचि रखती हैं.
इनकी कई रागनियां बहुत प्रसिद्ध हैं जो कि आजकल लोग मोबाइल और टीवी मे सुनते हैं. यह सॉलिड बॉडी गाने से काफी प्रसिद्ध हो गई थी. इसके बाद इनकी सफलता आगे बढ़ती चली गयी. इनका डांस इतना मशहूर है कि लोग जब कभी हरियाणा में शादी या कोई फंक्शन इत्यादि करते हैं तो सपना चौधरी को जरुर बुलाते हैं. सपना चौधरी अपने डांस प्रोग्राम के लिए 1 लाख तक की फीस लेती है .सपना चौधरी जब डांस करती है तो लोग इनके ऊपर नोटों की बरसात कर देते हैं.
हरियाणा के लोग इनके डांस के दीवाने हैं. सपना चौधरी हरियाणा के इलावा अन्य कई शहरों में भी प्रसिद्ध हैं. इनकी सफलता का इस बात से पता चलता है कि आजकल यह बॉलीवुड में भी काम कर रही हैं.
No comments:
Post a Comment