Wednesday, 15 November 2017

जानिए सपना चौधरी के बारे मे कुछ विशेष बातें


sapna chaudhary cast
twitter.com

जानिए सपना चौधरी के बारे मे कुछ विशेष बातें 


सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर है. इनका जन्म हरियाणा के रोहतक शहर में हुआ है. यह मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनकी  लंबाई 5 फुट 7 इंच है. सपना चौधरी इस समय पूरे 26 साल की हो चुकी है. सपना चौधरी ने अभी तक शादी नहीं की है. यह सादा जीवन जीने में रुचि रखती हैं. इन्होंने 16 साल की उम्र में ही नृत्य करना आरंभ कर दिया था. यह नृत्य और गाने में विशेष रुचि रखती हैं.

इनकी कई रागनियां बहुत प्रसिद्ध हैं जो कि आजकल लोग मोबाइल और टीवी मे सुनते हैं. यह सॉलिड बॉडी गाने से काफी प्रसिद्ध हो गई थी. इसके बाद इनकी सफलता आगे बढ़ती चली गयी. इनका डांस इतना मशहूर है कि लोग जब कभी हरियाणा में शादी या कोई फंक्शन इत्यादि करते हैं तो सपना चौधरी को जरुर बुलाते हैं. सपना चौधरी अपने डांस प्रोग्राम के लिए 1 लाख तक की फीस लेती है .सपना चौधरी जब डांस करती है तो लोग इनके ऊपर नोटों की बरसात कर देते हैं.

हरियाणा के लोग इनके डांस के दीवाने हैं. सपना चौधरी हरियाणा के इलावा अन्य कई शहरों में भी प्रसिद्ध हैं. इनकी सफलता का इस बात से पता चलता है कि आजकल यह बॉलीवुड में भी काम कर रही हैं.
आजकल सपना चौधरी सलमान खान के एक प्रोग्राम बिग बॉस में नजर आई हैं. सपना चौधरी ने काफी कम उम्र में एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है.आज सपना चौधरी को हरियाणा का बच्चा बच्चा तक जानता है. सपना चौधरी बॉलीवुड में काम करते हुए आज भी अपने आपको हरियाणा की मिट्टी से जुड़ा हुआ मानती हैं और हरियाणवी प्रोग्राम को विशेष पसंद करती हैं.

सपना चौधरी की सफलता के लिए नीचे दिख रहे दिलवाले आइकन पर क्लिक जरूर कर दें और अपनी राय जरुर दें. ताजा खबरों और रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करते हैं.



No comments:

Post a Comment

How to reconcile party ledger in excel