जेल में बंद हनीप्रीत ने करवाचौथ का व्रत रखते हुए अपने जेल अधीक्षक से यह कहा कि लोग अपने पति की सलामती के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं. हमारे पिता तो दोनों जहान के सुहाग है.इसलिए हम उनकी सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. डेरे के अंदर बहुत सी साध्वियां बाबा राम रहीम की सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत रखती थी. जब चांद निकलने का समय होता था तब गुरमीत राम रहीम उनके सामने आता था और उसे देखकर ही साध्वियो के द्वारा अपने व्रत को पूरा किया जाता था.
बता दें गुरमीत राम रहीम साध्वी रेप केस में 20 साल की सजा भुगत रहा है.उस पर कई साध्वियो से नाजायज संबंध के बारे में पता चला है. एक साध्वी ने चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई को बताया था कि गुरमीत राम रहीम के द्वारा साध्वियो के साथ जबरदस्ती की जाती है और उनसे शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं. इस चिट्ठी के आधार पर यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया.15 साल बाद गुरमीत राम रहीम को दोषी पाया गया और सबूतों के आधार पर उसे 20 साल की सजा सुनाई गई.
हनीप्रीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी है जो कि उसका सारा कारोबार संभालती है. 38 दिनों की छानबीन के बाद फरार हनीप्रीत को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.करवा चौथ पर्व के अवसर पर सभी महिला ऑफिसर व्यस्त थे.जब हनीप्रीत ने जेल के अंदर करवा चौथ का व्रत रखा तो उसको कोई स्पेशल सुविधा नहीं दी गई थी.आम कैदियों की भांति उसे भी रखा गया है.लेकिन हनीप्रीत के द्वारा राम रहीम के लिए करवा चौथ का व्रत रखना सभी पुलिस अधिकारियों और लोगों के लिए बड़ा अजीब तथ्य है. हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने अपने बयान में एक बार यह कहा था कि हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम के बीच पिता पुत्री जैसी कोई बात नहीं है.इसलिए हनी प्रीत की किसी भी बात पर विश्वास करना मुश्किल लगता है.
हनीप्रीत का राम रहीम के लिए करवा चौथ का व्रत रखना सही है अथवा गलत आप अपनी राय कमेंट में जरूर दें.
No comments:
Post a Comment