Tuesday, 10 October 2017

रिलायंस जियो ने अपने 4जी लाइफ फोन की कीमत घटाई, मात्र 2500 रूपए में खरीदें

रिलायंस जिओ टेलीकॉम कंपनी जब से मार्केट में आई है धूम मचा रखी है. अब रिलायंस जिओ कंपनी अपने 4जी लाइफ फोन की कीमत पर 50% डिस्काउंट दे रही है.इस डिस्काउंट को पाने के लिए आप रिलायंस जियो की वेबसाइट पर जाइए और वहां पर इन फ़ोनों को ऑनलाइन खरीदें.
बता दे रिलायंस जिओ कंपनी अपने फोन LYFC 459, LYFC 451पर 50% का डिस्काउंट दे रही है. इन फ़ोनों की मार्केट में कीमत 4699 और 4999 रूपए है. आप इसे 50% डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.जियो के 50% डिस्काउंट के बाद इन फोनों की कीमत मात्र 2500 रूपए हो जाएगी. आप इसे ऑनलाइन बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं और यह दोनों ही फोन 4जी स्पोट करते हैं. आप इस ऑफर का लाभ 2 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक उठा सकते हैं.
फ़ोन के फीचर्स
फ़ोन के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं. LYF फोन के डिस्प्ले की बात जाए तो इसमें 4.5 इंच की LED डिस्प्ले दी गई है.5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का रियर फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो वो 8GB है. जिसे आप मेमोरी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. RAM 1GB है. यह फोन android सिस्टम 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है और इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2000 MH की पावरफुल की बैटरी दी गई है.
डाटा ऑफर्स
जानकारी के अनुसार यदि आप इस फ़ोन को खरीदते है तो न केवल आपको 50% का डिस्काउंट दिया जाएगा. बल्कि इस फोन को खरीदने पर आपको 5जीबी 4जी डाटा भी दिया जाएगा और साथ में 99 रूपए की प्राइम मेंबरशिप भी दी जाएगी.
आपके द्वारा हमारा आर्टिकल पढ़ने हेतु कीमती समय देने के लिए धन्यवाद. इस आर्टिकल से संबंधित अपने कमेंट जरूर करें और बताएं कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा. यदि अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और नीचे दिख रहे आइकॉन पर क्लिक जरूर कर दें.आपका समय शुभ हो.

1 comment:

How to reconcile party ledger in excel